KCM School के विद्यार्थी अंकुश ने बॉक्सिंग के क्षेत्र में अपने स्कूल का परचम लहराया

Posted by: | Posted on: December 26, 2022

होडल (विनोद वैष्णव ) | के०सी०एम० पब्लिक स्कूल बंचारी के विद्यार्थियों के लिए यह कहना अतिशयोक्ति ना होगी कि वह हर क्षेत्र में चाहे पढ़ाई का क्षेत्र हो या खेलकूद का क्षेत्र या कोई अन्य,सब जगह अपने आप को साबित कर के ०सी०एम० का ,अपने क्षेत्र का व अपने मां बाप का नाम रोशन करते है।। इसी बात को पूरा करते हुए कक्षा 12वीं आर्ट्स के विद्यार्थी अंकुश ने 22 दिसंबर से 25 दिसंबर खरखौदा (सोनीपत) के प्रताप मेमोरियल स्कूल में सी० बी० एस० ई० नॉर्थ जोन-2 बॉक्सिंग चैंपियनशिप की प्रतियोगिता हुई जिसमे अंकुश ने 64 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सेमीफाइनल के पहले राउंड में रोहतक व भिवानी के बॉक्सर को हराया तथा फाइनल में प्रताप स्कूल के बॉक्सर को हराया। इस प्रतियोगिता में 5 राज्यों के बॉक्सरों ने भाग लिया ‌।

अंकुश सौरोत ने इसमें जीत हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल किया तथा अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। अब यह मुक्केबाज सी० बी० एस०ई० नॉर्थ जोन की टीम का प्रतिनिधित्व कर सी०बी०एस०ई० नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा। स्कूल प्रबंधक राम नारायण भारद्वाज, देवदत्त भारद्वाज व प्रधानाचार्य सुनील आर्य ने अंकुश की इस जीत पर उसे बधाई दी तथा भविष्य में इसी तरह इसी तरह चुनौतियों का सामना करते हुए अपना, अपने परिवार का तथा विद्यालय का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। इस जीत का श्रेय स्कूल के कोच अशोक सौरौत की मेहनत को जाता है जिनकी डायरेक्शन में रह कर अंकुश ने इस जीत का लक्ष्य





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *