फरीदाबाद (देवेंदर सिंह /दीपक शर्मा )|वार्ड नः 29 की गली नः 16 बसेलवा कालोनी के एक मकान में लगी आग को हरियाणा पुलिस के एसआई राम अवतार ने अपनी सुझबूझ से आग को बुझाया ओर एक व्यक्ति की जान भी बचाई ओर एक बडा हादसा होने से बचाया क्योकि उस घर में गैस से भरे तीन सलैण्डर थे जिनकी वजह से एक बडा हादसा हो सकता था इस साहसिक कार्य के लिए रामअवतार एवं उसकी पुरी टीम को वार्ड 29 के पार्षद प्रतिनिधि विनोद भाटी एवं वार्ड वाशियो ने सम्मानित किया |
साहसिक कार्य के लिए पुलिस कर्मी रामअवतार एवं उसकी पुरी टीम को वार्ड 29 के पार्षद प्रतिनिधि विनोद भाटी एवं वार्ड वाशियो ने सम्मानित किया
