फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कमला नेहरु पब्लिक स्कूल में आज यातायात नियम पालन जागरूकता दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर ट्रैफिक ताऊ ने अपनी टीम के साथ आकर विद्यालय के विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में बताया और उसके पालन के लिए प्रेरित किया । ट्रैफिक ताऊ ने छोटे विद्यार्थियों को जहां साइकिल चलाते समय हेलमेट लगाने की प्रेरणा दी वही उन्हें यह भी जानकारी दी कि सड़क पर या रास्ते में चलते हुए अपने बाएं हाथ की तरफ चलें और सुरक्षित रहे । ताऊ ने इसी के साथ साथ विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताया ।विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के छोटे-छोटे गुर भी सिखाए गए । ट्रैफिक ताऊ ने बहुत रुचिकर ढंग से विद्यार्थियों को यह भी बताया कि वे जब भी अपने पापा के साथ दुपहिया वाहन पर चले तो पीछे हेलमेट लगाकर बैठे और कार आदि में चलते समय सीट बेल्ट बांधे और सुरक्षित रहे । इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति आर्य ने बच्चों को ट्रैफिक ताऊ की कर्तव्य निष्ठा से प्रेरणा लेने की बात कही । श्रीमती सिंधु बालासुब्रमण्यम ने कार्यक्रम का बहुत सुंदर संयोजन करते हुए विद्यार्थियों को ट्रैफिक के नियम पालने की प्रेरणा दी ।
Related Posts
स्पेशल बच्चों संग दीवाली मनाने फरीदाबाद पहुंचे हिसार के DSP राजेश चेची
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): दीवाली खुशियों का त्यौहार है और इन खुशियों का हक़ हर उन इंसान को है जिसने…
भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं पर मंत्री के सुरक्षा कर्मियों का अभद्र अशोभनीय : ममता भड़ाना
फरीदाबाद( vinod vaishnav )। सेक्टर-48 में सोसायटी के सामने स्थित शराब के ठेके को हटवाने को लेकर संस्कार फाउंडेशन संस्था…
किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रहे है रेलवे विभाग के अधिकारी : सत्यवीर डागर
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद किसान संघर्ष समिति के संयोजक सत्यवीर डागर ने जिला प्रशासन तथा रेलवे विभाग पर…