एमवीएन विश्वविद्यालय मे ई लर्निंग इग्नाइटिंग माइंड्स कारपोरेट सीरीज को क्रम में आगे बढ़ाते हुए कारपोरेट इंडस्ट्री एकेडमीया के बारे में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

पलवल(विनोद वैष्णव )| एमवीएन विश्वविद्यालय मे ई लर्निंग इग्नाइटिंग माइंड्स कारपोरेट सीरीज को क्रम में आगे बढ़ाते हुए कारपोरेट इंडस्ट्री एकेडमीया के बारे में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मैनकाइंड फार्मा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ग्रुप एचआर फरहत उमर ने फार्मा सेक्टर पर कोविड-19 के प्रभाव के बारे में अवगत कराया꫰ उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कंपनी को विद्यार्थियों से भर्ती के लिए क्या उम्मीदें होती हैं और विद्यार्थी कहां पर कमी करते हैं꫰ उन्होंने बताया कि फार्मा क्षेत्र के विभिन्न विभाग क्वालिटी कंट्रोल, क्वालिटी ऑडिट, मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट मे विद्यार्थियों से क्या उम्मीदें होती है और उन्हें खुद को कैसे तैयार करना चाहिए꫰ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को रिक्रूटमेंट को कैसे सफल बनाएं के बारे में जानकारी देना अवश्य है क्योंकि कोर्स पूरा करने के बाद हर विद्यार्थी अच्छी कंपनी में नौकरी पाना चाहता है꫰ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन एवं अकादमिक समन्वयक देवेश भटनागर ने कहां की इस प्रकार के शिक्षाप्रद एवं ज्ञानवर्धक सत्र लगातार होते रहेंगे꫰ फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने फार्मा इंडस्ट्री में स्कोप एवं इंटरव्यू के मुख्य बिंदुओं के बारे में प्रशन पूछे जिनके जवाब बहुत अच्छे तरीके से दिए गए एवं फार्मेसी के सहायक अध्यापक अंजली शर्मा ने सभी को आज के मेहमान से अवगत कराया꫰ इस सत्र को कराने का श्रेय सीआरसी विभाग के महाप्रबंधक गौरव सैनी को जाता है꫰सत्र में फार्मेसी विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *