फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : जी. बी. एन. विद्यालय सेक्टर 21 डी. में आज गुरपुरब के पवित्र अवसर पर एक शानदार सभा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय की विचारशील निदेशिका अनीता सूद जी ने विद्यार्थियों को गुरूपर्व की शुभकामनाएं दी। उनका समर्पणभाव और सेवाभाव समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करता हैं।सभी विद्यार्थियों ने इस महत्वपूर्ण उत्सव में भाग लिया और गुरु नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षा को अपने जीवनकाल में अपनाने का संकल्प लिया।
“दुःख सुख ते दातया,
तेरी कुदरत दे उसूल ने,
बस इको अरदास है,
जे दुःख मिले ता हिम्मत बख्शी,
जे सुख मिले ता नम्रता बख्शी,
ऐ बक्शनहार सबनू सुखा दि दात बक्श दे,
सब हसदे वसदे रहें ऐसे हालात बक्श दे।“
सभी विद्यार्थियों ने गुरपुरब के मौके पर विशेष आयोजनों में भाग लिया जिसमें सिक्खों के मूल मंत्र, शबद कीर्तन, संगीतमय नाटिका, कविता और नगर कीर्तन शामिल थे। विद्यार्थियों ने उपासना करते हुए गुरबानी का पाठ किया और गुरू नानक जी के दिव्य संदेशों को अपने जीवन में अमल में लाने का दृढ़ निश्चय किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में 21 डी के निवास कल्याण संघ के अध्यक्ष संजय शुक्ला जी भी उपस्थित थे। संजय शुक्ला जी ने छात्रों की उत्तम प्रस्तुति की सराहना की तथा सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को गुरू पर्व पर शुभकामनाएं दी।समारोह में, स्कूल की सजग और कर्मठ प्रधानाचार्या निशा शर्मा जी ने सभी छात्रों को गुरुपुरब की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्हें अपने जीवन में सच्चे मार्गदर्शक के रूप में गुरु नानक देव जी की सीखों का पालन करने का संकल्प करने के लिए प्रेरित किया। इस सभा ने छात्र-छात्राओं में नैतिक मूल्यों को मजबूती से बढ़ाया और उन्हें समर्पण और सेवा की भावना के साथ जीवन को अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया।