फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में बी.बी.ए. और बीसीए विभाग द्वारा एम.ए.एसी .के सहयोग से ‘वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दीपक पंत, अकादमिक प्रमुख, प्रियंका समन्वयक और पारस संकाय रहे। दीपक पंत ने वीएफएक्स के साथ वीडियो एडिटिंग और एनीमेशन में प्रयुक्त उपकरणों पर प्रकाश डाला तथा एक एनिमेटेड मूवी भी दिखाई।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। डॉ. भाटिया हमेशा से ही विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित करती रही हैं। इस कार्यक्रम में बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी हुड्डा एवं बीसीए डीन दिनेश कुमार तथा बीबीए विभागाध्यक्ष डॉ. अंकिता मोहिंद्रा एवं बीबीए डीन डॉ. निशा सिंह तथा अन्य शिक्षण स्टाफ में डॉ. सुमन गर्ग, रीता रानी, जाकिर हुसैन एवं सोनिया चमोली सहित 200 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।