टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में लाइफलाइन चेरिटेबल ब्लड बैंक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Posted by: | Posted on: January 1, 2020

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ज़रूरतमंद को रक्तदान करना ही मानव की उत्तम सेवा है क्योंकि इसके द्वारा आप किसी की अनमोल जिंदगी बचा सकते हैं। इसलिए लोगों को विशेष रूप से युवा वर्ग को रक्तदान जैसे पावन कार्य में अपनी अहम् भूमिका निभानी चाहिए। पलवल स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में लाइफलाइन चेरिटेबल ब्लड बैंक के तत्वावधान में ‘अभिभावक-शिक्षक मीटिंग’ के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में विद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक तथा सजग अभिभावकों ने विशेष रुचि लेते हुए उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और स्वेच्छिक रक्तदान किया | परिणामस्वरूप 75 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या कपिला इंदु ने विद्यार्थियों को रक्तदान से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है और इसके कारण किसी भी प्रकार की कमजोरी महसूस नहीं होती अपितु नियमित रक्तदान करते रहने से हार्ट अटैक, कैंसर तथा अल्ज़ाइमर जैसी अनेक घातक बीमारियाँ होने की संभावना भी काफी कम हो जाती है।शिविर की समाप्ति पर स्कूल की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि हम सब इस अनमोल मानव जीवन के बदले भगवान को कुछ नहीं दे पाते, लेकिन रक्तदान के माध्यम से दूसरों को जिंदगी देकर ईश्वर को धन्यवाद अवश्य दे सकते हैं।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *