फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ब्लयू एंजल्स ग्लोबल स्कूल में साहित्य उत्सव मनाया गया।चेयरमैन रधुबीर सिंह भड़ाना और वाइस चेयर मैनसर चरनजीत भड़ाना और प्रोवाईस चेयरमैन अमित भड़ाना और प्रधानाचार्या डा० शारदामुनि ने मुख्य अतिथि डा०प्रतिभा डायरेक्टर ऑफ गोयाला प्रोगरेसित पब्लिक स्कूल, पलवल और मधुलिका सिंह का बहुत उत्साह के साथ स्वागत किया फिर द्वीप प्रज्जवलन के लिए मुख्य अतिथि को सम्मानित मंच पर आमंत्रित किया गया और फिर उनको सम्मानित किया गया उसके बाद निर्णायक मंडल मेंडा०रमा सिंह ,डा०मीनाक्षी कुमार, अंशिका कोठा,शेखर मनोचा रीना मलिक ,तनु बिसवास का भी विद्यालय की मेनेजिंग कमेटी द्वारा अत्यधिक उत्साह से अभिनंन्दन किया गया स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।साहित्यिक गतिविधियों के साथ कार्यक्रम की रूप-रेखा आगे बढ़ाई गई कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने इस साहित्यिक समारो हमें भाग लिया।हिंदी भाषा के माथे के बिंदी है हिंदी बताते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की गईजैसेकि हिंदी भावों की भाषा हैउस का महत्त्व बताते हुए एंकरस ने साहित्यिक उत्सव के मुख्य विषय ‘यात्रा‘ अर्थात् सफ़र को आगे बढ़ाते हुए गतिविधियों का प्रारम्भ किया जिस में तीन ग्रुप बनाये गये और हरेक गु्रप के लिए अलग विषय रखा गया।मुख्य गतिविधियाँ रहीः-कहानी वाचन, कविता वाचन, भाषण, वाद-विवाद, और हिंदी एक्स्टैम्पोर अर्थात बिना तैयारी के कुछ तुरंत बोलने के लिए कुछ विषय दिये गये और विद्यार्थियों की बुद्धि को निर्णायक मंडल द्वारा पर खागया जिसमें नियमों की सीमा को ध्यान में रख कर परिणाम घोषित किये गये। ‘ब्ल्यू एंजल्स ग्लोबल स्कूल‘ जैसे कि हमेशा से पढाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में अग्रणी रहा है इस बार भी उसी तथ्य को सार्थक सिद्ध करते हुए हिंदीभाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में तत्पर रहा है इसी के साथ कार्यक्रम अंतिम पड़ाव पर पहुँचा और उत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया और साथ ही ब्लयू ऐंजल्स ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस कार्नीवाल बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
Related Posts
एनवीएन स्कूल में एक दिवसीय करियर फेस्ट का आयोजन किया गया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : एनवीएन स्कूल में एक दिवसीय करियर फेस्ट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन EMango…
डीपीएस ग्रेटर फरीदाबद की नंदना का गोल्ड पर कब्जा/58वीं रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीत हासिल कर किया नाम रोशन
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद सैक्टर-81 की दसवीं कक्षा की छात्रा नंदना सोनी ने 58वीं रोलर…
विश्व महिला दिवस पर सुषमा गुप्ता को आज राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजा गया
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। अपनी उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए फिर से विश्व महिला दिवस पर सुषमा गुप्ता को आज राज्यस्तरीय…