नशे से व्यक्ति का जीवन अंधकार में डूब जाता है : कमलेश शास्त्री

नूंह (vinod vaishnav )| जिला बाल कल्याण परिषद नूंह द्वारा बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर फिरोजपुर नमक गांव के ग्राम सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में गांव के लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। बुजुर्ग, महिलाएं, युवाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक  बताया। साथ ही ग्रामीणों को नशे से दूरी बनाने व लोगों को इसके बारे में जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई। जिला बाल कल्याण परिषद के इस कार्यक्रम की गांव के सरपंच डा. हनीफ सहित अन्य ग्रामीणों खूब प्रशंसा की। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव कृष्ण ढुल के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि नशे से व्यक्ति का जीवन अंधकार में डूब जाता है। नशा करने से परिवार व समाज में छवि खराब होने के साथ ही व्यक्ति का शरीर अंदर से खोखला हो जाता है। गुटका, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, शराब सहित अन्य नशे के पदार्थों से कैंसर जैसी कई भयंकर बीमारियां हो जाती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्यस्तरीय नशा विरोधी दिवस 4 जुलाई को सिरसा जिले में मनाया जाएगा। जिसमें मुख्यातिथि महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य होंगे। साथ ही विशिष्ठ अतिथि भारत सरकार के सामाजिक अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया होंगे। वहीं इस कार्यक्रम में एसआरएफ फाउंडेशन की प्रोग्राम ऑफिसर निशा जुनेजा ने भी महिलाओं व गांव के लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया।
सरंपच ने बीड़ी-सिगरेट छोड़ने का लिया प्रण :
जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम से जागरूक होकर फिरोजपुर नमक गांव के सरपंच डा. हनीफ ने अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर गांव के लोगों की मौजूदगी में बीड़ी-सिगरेट छोड़ने का प्रण लिया। सरपंच के इस निर्णय का अधिकारी व गांव लोगों ने स्वागत करते हुए बीड़ी-सिरगेट को अलविदा कहने पर खूब प्रशंसा की। सरपंच डा. हनीफ ने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें काफी प्रेरणा मिली है। कई वर्षों से बीड़ी-सिगरेट का आदि था। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम से बड़ी सीख मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *