अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ऐवम शिक्षक योग करते हुए ,योग गुरु बाबा रामदेव की की आवाज़ सुनकर योग किया | इस मोके पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए चैयरमेन ने बताया की सर्वप्रथम सुबह प्रार्थना सभा में पी0 टी0 अध्यापक ने भी सभी छात्रों को योग का महत्व बताया।उन्होंने कहा कि योग सही ढंग से जीवन जीने का साधन है।योग परंपरा हमारे यहॉ प्राचीन काल से चली आ रही है।योग हमारे शरीर को स्वस्थ रहने के साथ–साथ अनेक रोगों को भी दूर करता है
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ऐवम शिक्षक योग करते हुए
