फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |शिव पब्लिक स्कूल , राजीव कॉलोनी , बल्लबगढ़ , फरीदाबाद में खुशी का माहौल रहा । स्कूल की छात्रा दीपिका पुत्री ज्वाला सिंह ने 48 भार वर्ग में नेपाल के काठमांडू में आयोजित “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” में कई देशों के मुक्केबाजों को पछाड़ अपने देश के नाम तीसरा स्थान (रजत पदक ) हासिल किया । ये प्रतियोगिता 02 जनवरी से 10 जनवरी 2019 तक चली । इस मौके पर स्कूल प्राचार्य प्रदीप नागर एवं प्रचार्या शशि बाला ने दीपिका एवं उसके पिता ज्वाला सिंह जी का फूल माला से स्वागत किया एवं मुँह मीठा करवाया । इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापको ने शुभकामनाये देकर खुशी जाहिर की ।
शिव स्कूल की छात्रा ने “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” रजत पदक हासिल किया
