फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ ओल्ड फरीदाबाद में शैक्षिक सत्र की शुरूवात के लिए हवन समारोह काआयोजन 14 जनवरी 2019 को किया गया।हवन यज्ञ मेंकालेज के प्रबंधक पिचेश्वरगड्डे (कुलाधिपति), डाॅडी.एन.राव (कुलपति),मि. भाविककुचिपुड़ी (निदेशक आॅफलिंग्याज विद्यापीठ), सीमाब्रुशरा (रेजिस्ट्रार), प्रेमसालवान (असिस्टेंट रेजिस्ट्रार)तथा विद्यापीठ प्रबंधन समिति समेत सभीडीन, विभागाध्यक्ष, फैक्लिटी, कर्मचारियों,ने आहुति डाली तथा विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर पिचेश्वरगड्डे (कुलाधिपति), विद्यापीठ के नये शैक्षिक सत्र के शुभआरम्भ पर शुभकामनाये देते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सर्वांगीण विकास करना है, सभी कोअपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर इमानदारी, परिश्रम, विवेक, धैर्य और साहस के साथ आगे बढ़कर कर अपनी मंजिल तक पहुचना है
विद्यापीठ के कुलपति, डाॅडी.एन.राव ने छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर शिक्षा अर्जित करनी चाहिए।उन्होने कहा कि शिक्षा का मतलब सिर्फ शिक्षा अर्जन करना नही होता है बल्कि शिक्षा के साथ-साथ देश का एक अच्छा नागरिक बनना चाहिए।कार्यक्रम का अंतप्रसाद वितरण द्वारा किया गया।