फरीदाबाद!(विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ (डिम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में शनिवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को यहां की शिक्षा प्रणाली के बारे में अवगत कराना था। कार्यक्रम में नए सत्र के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गुरु वंदना के साथ हुआ। इसके बाद छात्रों को स्टडी मैटेरियल, कोर्स नॉलेज, फ्यूचर प्रोस्पैक्ट्स, एग्जाम पैटर्न और करिकुलम की जानकारी दी गई। किसी भी प्रोफेशन को कॅरियर के तौर पर अपनाने के लिए यह जरूरी होता है कि छात्र उसे बारीकी से समझें! इस दौरान छात्रों को इंडक्शन प्रोग्राम के साथ-साथ पूर्व छात्रों की कुछ झलकियां भी दिखाई गई। फ्यूजन डांस, मैशप सॉग, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक से छात्रों ने समा बांध दिया। इस मौके पर वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जीजी शास्त्री ने छात्रों को कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताएं। साथ ही अपने बहुमूल्य अनुभवों को भी उनके साथ सांझा किया। उन्होंने कहां केवल अपने लक्ष्य पर ही केंद्रित रहना चाहिए, ताकि उस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इंडक्शन प्रोग्राम के इस दौरान हुए सैल्फी काम्पटीशन, फाशन स्टाइलिंग, पोस्टर मेकिंग, विडियो शार्ट रिल, स्टोरी राइटिंग, डिवेट काम्पटिशन, बैस्ट आऊट ऑफ वैस्ट व स्पोट्स काम्पटिशन में आएं सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहां कि आप सभी पैरेंटस हमारे पास एक भरोसे के साथ अपने बच्चों को सौंप रहे हैं। इसलिए हमारी यह जिम्मेदारी है कि अब इन बच्चों का भविष्य सवारें । उन्होंने कहां कि ये नई जनरेशन हैं जितना हम पढ़ाए उससे कही ज्यादा पढ़कर जाएं। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान ने एजुकेशन ग्रुप की विकास यात्रा, विजन, मिशन, वेल्यू, अवार्ड, रॅकिंग, इंफ्रास्ट्रकचर, फैसेलिटी, स्टूडेंट एचिवमेंट, इंटरनेशनल कोलेब्रेशन्स, स्पोर्टस एक्टिविटी आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मंच संचालन स्कूल ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. गुरविंदर अहलूवालिया ने किया।