सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा नवआगंतुक विद्यार्थिओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया

सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा अपने परिसर में नवआगंतुक विद्यार्थिओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया गया । विद्यार्थिओं ने पूरे हर्षोल्लास से इसमें भाग लिया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वैभव कपूर मौजूद रहे। मुख्य अतिथि वैभव कपूर ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम  की शोभा बढ़ाई। वैभव कपूर ने अपने जीवन के अनुभवों को विद्यार्थिओं के साथ साझा करते हुए उनका उत्सावर्धन किया। डा .मयंक वर्मा (मुख्य प्राचार्य इंजिनीरिंग ) व डा . संगीता त्रेहन (मुख्य प्राचार्या मैनेजमेंट ) ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । इस कार्यक्रम में नवागंतुक विद्यार्थियों ने गायन , नृत्य व बैंड द्वारा अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का परिचय दिया।

रैंप वाक प्रतियोगिता द्वारा मि.व मिस फ्रेशर का चुनाव हुआ । इसका चयन मुख्य अतिथि व कॉलेज के प्राचार्य श्री मोहित कपिल व सुश्री संजना कौशिक ने विद्यार्थिओं की क्षमता के आधार पर किया ।अंत में डा .पवन ने इस कार्यक्रम को सफल व अविस्मरणीय बनाने के लिए सबका धन्यवाद किया व विद्यार्थिओं का उत्साह बढ़ाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *