Navyug sr.sec.school में 70वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

0
WhatsApp Image 2019-01-26 at 18.56.46

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| Navyug sr.sec.school में 70वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । स्कूल के चैयरमेन सतवीर धनकड़ एवम प्रिंसिपल वेदपाल धनकड़ ने बताया कि सबसे पहले झंडा लहराया गया एवम राष्ट्रगान गाया गया और 35 छात्रों को मेरिट लाने पर ओर विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने पर 15 छात्रों को मुख्यातिथि शिक्षाविद सी एल गोयल के हाथों सम्मानित किया गया एवम हरियाणा की सबसे कम उम्र की सरपंच अंजू यादव ने बेटियो को शिक्षा देने पर नवयुग स्कूल को बधाई दी । इस मौके पर स्कूल की प्रबंधक रचना धनकड़ ने आये हुए अतिथियों को पौधा एवम गुलदस्ता देकर स्वागत किया । इस मौके पर शिक्षाविद देव किशन तेवतिया ,डॉ जितेंद्र कुमार, वीरेंदर सिंह,नानकचंद पूर्व चैयरमेन जिला परिषद ,तिलकराज तंवर ,कांता तेवतिया, संगीता चौधरी एवम स्कूल स्टाफ ,क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *