आइडियल पब्लिक स्कूल में 72वा स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया

फ़रीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| आइडियल पब्लिक स्कूल लकड़पुर में 72 वे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि विधायक  सीमा त्रिखा एवं वार्ड न० 24 की पार्षद सोम लता भड़ाना ने सिरकत की । स्कूल की प्रधानाचार्या सुदेश भड़ाना  और अध्यक्ष  फूल चंद भड़ाना  ने आगे बढ़ कर फूलों के साथ आए हुए सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया एवं पधारने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। बच्चों ने एक बहुत ही सुंदर गीत जो की हमारे देश की सीमा पर 365 दिन हमारी रक्षा में तैनात सैनिको को समर्पिता था “सँदेसे आते है” के साथ समारोह का शुभ-आरंभ किया एव भारत की अद्वितीय संस्कृति और अतुल्य परंपराओं पर निर्धारित काई रंगा-रंग कार्यकर्म प्रस्तुत किए। जिसमे सवान के गीतो पर छात्राओं का मनमोहक नृत्य, छोटे-छोटे बच्चो द्वारा गाये गए देश भक्ति गीत एवं छात्र-छात्रों द्वारा “फौजी हमारे असली हिरो” विषय पर एक प्रेरणाजनक नुकड़ नाटक आदि प्रस्तुत किए गए।  सीमा त्रिखा  ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए जिसमे उन्होने सर्वप्रथम सभी को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाइयाँ दी और बच्चों को इस आजादी को संभाल के रखने हेतु उनके दायित्व एवं कर्तव्यों से अवगत कराया। स्कूल में बनाए गए चार गृह मंडलो (आर्यन, राजपूत, मराठा तथा मौर्यान) के सभी अध्यक्षो द्वारा अपने-अपने ग्रह मण्डल की ओर से एक बहुत सुंदर कर्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमे सभी ने अपने-अपने ग्रह मण्डल के नामो से जुड़े इतिहास को सभी के सामने उजागर किया। प्रधानाचार्य सुदेश भड़ाना  ने अतिथि सीमा त्रिखा  के साथ बच्चों को पुरुषकर से सम्मानित किया एवं सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए समारोह का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *