कोना कोना शिक्षा (एनआईएसएम) के अंतर्गत हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के वाणिज्य जीआईए विभाग द्वारा कोना कोना शिक्षा एन आई एस एम के सौजन्य दस घण्टे का प्रशिक्षण प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की व्याख्याता मिस मोनिका सचदेवा एन आई एस एम सर्टिफाइड ट्रेनर रही।

उन्होंने इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में वित्तीय बाज़ार से जुड़े अहम विषयों पर प्रकाश डाला। जिसमें निवेश का महत्व, प्रतिभूति बाज़ारों का परिचय, म्यूचुअल फ़ंड, निवेश के लिए सावधानियां, निवेशक सुरक्षा, और शिकायत निवारण तंत्र जैसे विषयों पर जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शेयर बाज़ार के बारे में गहन जानकारी हासिल की। प्रशिक्षण से पहले विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ताकि विद्यार्थियों को शेयर मार्किट की पहले से जानकारी का पता चल सके तथा अंतिम दिन भी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई ताकि प्रशिक्षण के बाद उनको हुई जानकारी पता चल सके। सभी प्रतिभागियों ने 80 प्रतिशत से अंक प्राप्त किए।

सभी प्रतिभागियों को एस आई पी प्लान से संबंधित एक फ़िल्म भी दिखाई गई। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने मैडम सचदेवा के कार्य की सरहाना की। इस कार्यक्रम की कन्वीनर डॉ अंजू गुप्ता एवम मैडम सुनीता डुडेजा,को कन्वीनर तथा कोडिनेटर मैडम मीनाक्षी आहूजा, तकनीकी सहायक प्रमोद कुमार रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 77 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को एन आई एस एम द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *