फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |। गढवाल सभा रजि द्वारा संचालित बी.एन.पब्लिक स्कूल सैनिक कालोनी का 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस परिणाम पर गढवाल सभा के अध्यक्ष देव सिंह गुंसाई सहित अन्य पदाधिकारियों ने बच्चो को मुबारकबाद दी और उन्हे सम्मानित भी किया। इस मौके पर महासचिव सुरेन्द्र रावत, एम एस असवाल, महेन्द्र बिष्ठ, सुरेन्द्र रावत, राजू रावत, योगेश बुढाकोटि, विनोद नोटियाल, दिग्विजय सिंह रणावत व अन्य कार्यकारिणी सदस्यो ने सफल विद्वार्थियों को मुबारकबाद दी तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। गढवाल सभा ने विद्यार्थियों की सफलता का पूरा श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य डा. बी के यादव के निर्देशन में समस्त अध्यापकगण को देते हुए उनका आभार प्रकट किया। गढवाल सभा के समस्त कार्यकारिणी द्वारा प्रथम स्थान वाले विद्यार्थियों को 11000 रूपये, द्वितीय स्थान पाने वाले को 7000 रूपये एवं तृतीय सथान प्रापत करने वाले विद्यार्थियों को 5000 की नकद राशि देकर सम्मानित किया। एवं उनको मनोबल बढाया।
गुंसाई ने सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि इस परिणाम का श्रेय स्कूल के अनुभवी स्टाफ एवं प्रिंसीपल श्री बी.के.यादव को जाता है। उन्होंने दिन रात एक करके बच्चो को प्रशिक्षण दिया और उन्होंने एक अच्छा परिणाम लाकर गढवाल सभा सहित स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रिंसीपल डा. बी.के.यादव ने बताया कि बी.एन.पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर बी एन पब्लिक स्कल तथा गढवाल सभा संस्थान का नाम रोशन किया है। यादव ने बताया कि दिव्या रावत ने 97.4 प्रतिशत, अंक लेकर प्रथम स्थान, तुषार ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा प्रियांशु ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बी एन स्कूल के विद्यार्थियों ने अलग अलग विषयो में उच्चतम अंक लेकर शानदार प्रदर्शन दिखाया। जिसमें दिव्या रावत ने अंग्रेजी में 96 अंक, हिंदी में 98 अंक, विशाल न 97 तथा सामाजिके विज्ञान 1०० उच्च्तम अंक प्राप्त किये है। तुषार ने गणित में 1०० प्रतिशत अंक लिये व सौम्या ने आईसीटी में 99 उच्चतम अंक लेकर विद्यालय तथा गढवाल सभा संस्थान के नाम को रोशन किया है। इन विद्यार्थियों ने अपनी कडी मेहनत द्वारा दसवी कक्षा की परीक्षा में उच्चतम अंक लेकर स्कूल तथा संस्थान के नाम पर चार चांद लगाये।