( विनोद वैष्णव ) | MADE EASY इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम, गेट, पी एस यू, और ऑय ए ऐस की दुनिया में सफलता का दूसरा नाम है. मेड इजी Mr. B Singh (Ex -IAS) जो की IIT -BHU के एक पूर्व प्रतिष्ठित छात्र एवं एक सुप्रससिद्ध शिक्षाविद रहे हैं, के द्वारा सं २००१ में स्थापित किया गया है. MADE EASY इंस्टिट्यूट पूरे देश में फेह्ले विभिन्न केन्द्रो के माध्यम से हज़ारो विद्द्यार्थीओ को वर्षो – वर्षो से लगातार एवं अद्वितीय रूप से कौशल प्रधान कर रहा है. MADE EASY ग्रुप केवल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन ही नही बल्कि गुरुग्राम में २५ एकर में फेह्ले कैंपस में (CBSE से समृद्ध) K -12 स्कूल एवं छतरपुर (दिल्ली) में भी एक MADE EASY प्रीस्कूल संचालित कर रहा है. यह ग्रुप समाज के लिए भी विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यो को MADE EASY FOR YOU (चैरिटेबल ट्रस्ट) के माध्यम से संचालित कर रहा है। यह इंस्टिट्यूट Mr. B Singh की देख-रेख एवं मार्गदर्शन में सफलता की उचाईयों को छू रहा है. Mr. B Singh जिन्होंने वर्ष १९९८ में B.Tech करने के बाद GATE, ESE & P.S.U’s एक्साम्स को भी कई बार पास भी किया है. उन्होंने वर्ष २००३ में AIR – 11, वर्ष २००२ में AIR-12, और २००१ में AIR -72 में सफलता प्राप्त किया था. ESE-2002 और 2003 में उन्होंने अपनी प्रथम पसंद केंद्रीय इंजीनियरिंग सर्विसेज को ही रखा था. Mr. B Singh को इंडस्ट्री का कप्तान माना जाता है.MADE EASY ने वर्ष २०१७ में Next IAS के नाम से दो केंद्रों जो की प्राथन पुराने राजेंद्र नगर में एवं द्वितीय साकेत में खोला गया है , के माध्यम से UPSC परीक्षा में कौशलता प्रधान कर रहा है. सिविल सेवा समाज और राष्ट्र की सेवा करने का सबसे अच्छा माध्यम है. लेकिन परीक्षा में चयन होना आसान काम नहीं है. यह कठिन परिश्रम अति दृढ़ संकल्प, ईमानदारी समर्पण, उम्मीदवारों के आत्मविश्वास एवं गुणवत्ता पूर्ण मार्गदर्शन और शिक्षकों की प्रतिष्ठा से ही समंभव है. Next IAS ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही उत्कृष्ठ एवं बेजोड़ परिणाम दिए जहाँ 268 छात्र सफल हुए.इन 268 लोक सेवको की सफलता का जश्न मानाने और उनको सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली में JW Marriot होटल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रसिद्द शिक्षाविद , जाने माने नौकरशाहों , न्यायाधीशों , सांसदगण एवं कपिल देव सहित अन्य खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत करके इन लोकसेवको को उनकी सफलता की शुभकामनाये दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की .कपिल देव ने कहा के 900 में से 268 रैंक आना काबिलेतारीफ है और मै इस उपलब्धि के लिए Next IAS को बधाई देता हूँ जिसने देश के ग्रामीण क्षेत्रो से भी आये छात्रों को ट्रैन किया और उनहे अपार सफलता मिली. B. Singh ने कहा की आने वाले वर्षो में Next IAS के वार्षिक परिणाम बेहतर होने की उम्मीद रखते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में नयी क्रांति के लिए MADE EASY ग्रुप के शिष्य और अध्यापक कठिन परिक्रम करते रहेंगे
Related Posts
यामी गौतम ने निर्माता के साथ ‘बत्ती गुल मीट चालू’ की यात्रा शुरू की!
Vinod Vaishnav |यामी गौतम ने ‘बत्ती गुल मीट चालू’ के साथ 2018 की दमदार शुरुवात कर दी है।घोषणा के कुछ…
भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा 11U, सेक्टर 12 , फरीदाबाद में सुनील कुमार खन्ना विकास अधिकारी ने अपने MDRT एजेंट्स का सम्मान किया।
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा 11U, सेक्टर 12 , फरीदाबाद में सुनील कुमार खन्ना विकास…
महज 3 वर्ष की नव्या सूद ने खेल प्रतिभा से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) :3 वर्ष की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया कर इंडिया बुक ऑफ…