21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विटेज कार रैली एण्ड कॉनकोर्स शो का आठवां संस्करण गुरूग्राम में होगा

Posted by: | Posted on: January 23, 2018

गुरूग्राम, Vinod vaishnav । साल 2010 मे गुरुग्राम से अपना एतिहासिक सफर प्रारभ करके विश्व भर मे धूम मचाने के बाद अपने 8वे वर्ष मे 21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विटेज कार रैली एण्ड कॉनकोर्स शो इस बार गुरुग्राम मे आयोजित किया जा रहा है। गुरूग्राम में इन शाही धरोहर के साथ मुलाकात की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और यहां 21 गन सेल्यूट विटेज कार रैली एण्ड कॉनकोर्स शो का आठवां संस्करण होने जा रहा है। इस मनमोहक कार रैली ने देश को आज विश्व के मानचित्र में ला दिया है, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दुर्लभ और प्रमुख कारें इस ‘21 गन सेल्यूट ड्राइव‘ में शिरकत करने आ रहीं हैं। 21 गन सेल्यूट विन्टेज रैली एक ऐसा मंच है जहां पर कि भारतीय एवं विदेशी अतिथियों को विन्टेज एवं क्लासिक कारों की रैली गुरूग्राम और दिल्ली की सड़कों पर भारतीय विरासत एवं संस्कृति के साथ देखने को मिल सकती है।

दो दिवसीय 21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विटेज कार रैली एण्ड कॉनकोर्स शो फरवरी 17 तथा 18 को गुरुग्राम मे एम्बिएंस ग्रीन्स, गोल्फ कोर्स मे आयोजित किया जाएगा। पहले दिन पूरे देश तथा विदेशों से आई हुयी ये दुर्लभ विंटेज कारें दिल्ली के एतिहासिक स्मारकों से होते हुये गुरुग्राम पहुँचेंगी और दो दिवसीय प्रदर्शनी की शोभा बनेगी।

इस अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए 21 गन सेल्यूट हेरिटेज एण्ड कल्चर ट्रस्ट के फाउण्डर और मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मदन मोहन ने बताया कि ‘‘इस आयोजन के आठवें संस्करण में दुर्लभ एवं प्राचीन 1939 डेलाज डी8 120- यूएसए, 1922 कि बेन्टले- आॅस्ट्रेलिया, 1908 की राॅल्स रायज सिल्वर डाॅन एवं 1965 की राॅल्स राॅयज सिल्वर क्लाउड-यूके, आरआर फेन्टम यंग एडिशन -सिंगापुर, 1931 की अल्फा रोमियो 6सी 1750 जीएस जगातो एप्रिली-इटली प्रतिभागिता करने के लिए आ रही हैं। उन्होने बताया कि विन्टेज शो में इस वर्ष अन्य चुनिंदा विटेंज कार जैसे 1933 केडिलक वी-12, दुर्लभ 1930की केडिलक वी16 (भारत में एकमात्र), 1922 की मून, 1949 की ब्यूक रोडमास्टर, 1942 की पैकर्ड 180 लिमो तथा अनेक विन्टे ब्यूटीज भाग ले रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष ‘21 गन सेल्यूट कॉनकोर्स शो‘ में इतिहास की 100 लेजेन्डरी एवं रेयर विन्टेज एवं क्लासिक कारें, प्रख्यात आॅटोमोटिव सेलिब्रिटीज, जो कि वैश्विक मोटरिंग समुदाय से है, भाग लेंगे, इनके अलावा विन्टेज कारों संग्रहकर्ता एवं पारखी गुरूग्राम में उपस्थित रहेंगे, गुरूग्राम वह स्थान है जहां से 21 गन सेल्यूट विंटेज कार रैली के प्रथम संस्करण से अपनी शुरूआत की थी। यह वह स्थान है जो हमें सर्वाधिक स्नेह, सफलता और समर्थन प्रदान करता है।‘‘

श्री मदन मोहन ने अपनी बात जारी रखते हुए बताया कि यूएसए, आॅस्टेªलिया, सिंगापुर, इटली और यू.के. से विन्टेज कारें प्रतिभागिता कर रही हंै। उन्होंने ने बताया कि ‘‘21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विन्टेज कार रैली और कॉनकोर्स शो‘‘ संभवतः एकमात्र आयोजन है, जहां भारतीय उपमहाद्वीप की सीमा के पार से कारें इस आयोजन में भाग लेती हैं।
‘‘श्री मदन मोहन ने बताया कि इस आयोजन का दृष्टिकोण भारत को एक विश्वस्तरीय ग्लोबल मोटरिंग पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है। हमारे पास आॅन बोर्ड अनेक भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विन्टेज एवं क्लासिक कार मालिक एवं सम्मानित शाही परिवार है, जो अपनी पुरस्कार विजेता कारों के साथ इस अद्वितीय माने जाने वाले आयोजन में भाग लेंगे। बेहतरीन भोजन, कमाल का संगीत तथा अनेक विन्टेज एवं क्लासिक कारे/बाइक्स इस आयोजन को हकीकत में एक शानदार यादगार बना देगी।‘‘ इस वर्ष की रैली काफी अद्वितीय होगी।

इस वर्ष हमारे जूरी में शामिल होने वालों में क्रिस्टन एच.(क्रिस), कर्माकर -एफ.आई.वी.ए. संविक्षक एवं संग्रहण सलाहकार के क्वारिना लाउमैन जो कि चांटली की शुरूआत से ही इसकी निर्णायक रही है। राॅल्स राॅयल एक्सपर्ट पार एक्सिलेंसी पाॅल वुड, पीटर लारसेन, शिन इचि एक्को, संस्थापक मेसराती क्लब आॅफ जापान, रिचर्ड एडाटो जो कि फ्रेंच एयरोडायनमिक कार्स के विश्व के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों में से एक हैं, सीजफ्रीड लिकां, मास्टर जज क्लासिक कार क्लब, अमेरिका, जेरेमाई जैक्सन स्टेनर अवाॅर्ड विनिंग एक्स एडवर्टाइजिंग क्रिएटिव डायरेक्टर, डेविड कूपर, एडलोफो ओर्सी, जिन्हें मसराती आॅटोमोबाइल मेकर के रूप में जाना जाता है, माट स्टोन, नाइजिन मैथ्यू, बेन इरिक्सन, डोमेनिक फिसलन, क्रिस्टोग्राफ घोरे, डाॅ. मार्क मास्कोविट्ज, साम मोविजियो, जे. जे फिलिप रेटेहेगन, जेम्स वुड, क्रिस्टिन फिलिपिन्स, एच. ओट्टो फर्नाण्डिस वाक, सेन्डरा बुटन, मार्टिन बुटन, निक वाॅलर, लाॅर्ड अर्ल मार्च, माननीय सर माइकल खण्डोरे, राॅन फेमिया, पेट्रिक पीटर, क्लाज मूलर, फिलिप बाॅरगू, मथाई टेलरउ, गोर्डन मर्रे, फ्रेंचकाॅइन मेलकाॅइन, इवा वोरफील्ड, फ्लोरियन सेडल, पाॅल रूशेल तथा कई अन्य आॅटोमोटिव ल्युमिनर्स होंगे। मदन मोहन ने बताया कि ‘‘प्रत्येक वर्ष आॅटोमोटिव उद्योग के स्वर्णिम काल को सम्मान देने के लिए हम यह इंटरनेशनल विन्टेज कार रैली और काॅन्कोरस शो का आयोजन करते है और इस वर्ष विन्टेज/क्लासिक कार की रैली दिल्ली से गुरूग्राम तक चलंेगी , जिसके साक्षी बनेंगे काॅरपोरेट जगत के दिग्गज, पूरे विश्व के विन्टेज कारों के विशेषज्ञ तथा भारत के कई राज्यों के पूर्व महाराजा। उन्होंने कहा कि हमें इंटरनेशनल टूरिज्म बोर्ड और पर्यटन मंत्रालय का अच्छा समर्थन मिला है।‘‘

इस रैली में शानदार विन्टेज एवं क्लासिक कारों के साथ ही पूरे विश्व भर से दुर्लभ मोटर बाइक्स एवं विशेष महाराजा कारें भी शामिल होंगी, इस अवसर पर संगीत और नृत्य प्रदर्शन के साथ ही शाही भारतीय व्ययंजन निश्चित तौर पर इस आयोजन को यादगार बना देंगे।

विश्व को समृद्ध आॅटोमोटिव विरासत से रूबरू कराने के साथ ही, रैली हर साल सामजिक कारणों को भी जगह देती रही है, पिछले संस्करणों में स्पाटिक एवं नेत्रहीन बच्चों एवं ‘‘सेव द गर्ल चाइल्ड‘‘ के कल्याण इत्यादि किए गए। इस परम्परा को जारी रखते हुए इस आठवे संस्करण में स्पाटिक बच्चों के कल्याणार्थ कार्य किए जाएंगे।

इस आयोजन के दौरान ‘‘द थर्ड एडिशन आॅफ ‘इरा‘-विन्टेज ईयर बुक‘‘ का विमोचन भी किया जाएगा। इस बुक में आपको विन्टेज कारों की समृद्ध विरासत जहां देखने को मिलेगी वहीं आपको गर्व, सौन्दर्य की प्रतीक मशीने एवं दुर्लभ तकनीकी उत्कृष्टता के बारे में जानकारी के साथ ही विश्व भर के आॅटोमोटिव संग्रहालयो, वैश्विक मोटरिंग बिरादरी, आयोजित की गए इंटरनेशनल मोटरिंग आयोजन के साथ ही अन्य बहुत सी जानकारी मिल सकेगी!

देश के सबसे बड़े विन्टेज कार संग्रहकर्ता श्री मदन मोहन द्वारा परिकल्पित, 21 गन सेल्यूट विन्टेज कार रैली एवं कॉनकोर्स शो एक फन फेस्टिव और विशिष्ट आयोजन बन गया है, इससे वैश्विक मोटर पर्यटन मानचित्र में भारत एक विश्वस्तरीय स्थल के रूप में उभर सकेगा।

भारतीय विरासत एवं मोटरिंग के कारण ‘21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विन्टेज/क्लासिक कार/बाइक रैली एवं कॉनकोर्स शो मोटरिंग प्रेमियों के लिए एक यादगार के रूप में उभरेगा।

21 गन सेल्यूट के बारे में:
‘21 गन सेल्यूट‘ नाम इम्पीरियल सेल्यूट के औपचारिक श्रेणीबद्ध प्रणाली से लिया गया है। 21 गन सेल्यूट की परिकल्पना स्वदेशी समृद्धि और सम्राटों की निगाहों पर आधारित है और यह सबसे बड़े सम्मान का विषय है कि पांच रियासतें अर्थात हैदराबाद, मैसूर, जम्मू एण्ड कश्मीर, बड़ोदरा और ग्वालियर इस इस आयोजन से जुड़े हैं।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *