Sunday, February 4th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: February 4, 2018

जीत की निरंतरता में अहम कडी हैं कार्यकत्र्ता: मंत्री कविता जैन

तिगांव( विनोद वैष्णव )। शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि विश्व के सबसे बडे लोकतांत्रिक संगठन की लगातार जीत की निरंतरता में अहम कडी कार्यकत्र्ता हैं। इन कार्यकत्र्ताओं की ताकत के बूते पर ही भाजपा गरीब तबके से लेकर किसान, छोटे व्यापारी की चिंता करती है तथा उन्हें सामाजिक संरक्षण देना सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व राष्ट्र विकास की भावना पर आगे बढते हुए समाज के अंतिम छोर पर मौजूद अंतिम शख्स के उत्थान का है।
रविवार को तिगांव विधानसभा के गांव सेहतपुर में बूथ कार्यकत्र्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि हमें अपने संगठन को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक बूथ की जीत सुनिश्चित करनी है, इसके लिए सभी सक्रिय पदाधिकारी जी जान से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपने केंद्रीय आम बजट में गरीब तबके से लेकर किसान, छोटे व्यापारी को सामाजिक संरक्षण देने की दिशा में अहम कदम उठाए हैं। आयुष्मान भारत अभियान में देश की 40 फीसदी आबादी और 10 करोड परिवारों को सालाना 5 लाख रूपए तक स्वास्थ्य बीमा देना सुनिश्चित करके स्वस्थ्य भारत के लक्ष्य को पूरा करने की ओर कदम बढाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों की आमदनी को डेढ गुणा तक बढाने के लिए आगामी फसलों पर किसी भी प्रकार के होने वाले जोखिम को अपने सिर लेने का निर्णय लिया है। इस योजना में भाजपा सरकार किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य दिलाना सुनिश्चित करके किसान को आर्थिक स्तर पर मजबूत करेगी, ताकि देश की उन्नति हो।
मंत्री कविता जैन ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जींद में ऐतिहासिक मोटरसाइकिल यात्रा को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। हमें सुनियोजित तरीके से प्रत्येक युवा को इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है, ताकि उनका 7 फरवरी से पहले पंजीकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जींद के इस आयोजन को लेकर कार्यकत्र्ता जुट जाएं तथा अधिक से अधिक युवाओं का जींद पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया कि वह केंद्र, प्रदेश की भाजपा सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाए, ताकि उनका उत्थान किया जा सके।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा गोपाल शर्मा, हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन अजय गौड, सीनीयर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, निगम पार्षद गीता रक्षवाल, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल, मंडल अध्यक्ष यशोदा डबराल, मनोज वशिष्ठ, रविंद्र त्यागी, मदन पुजारा, जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह, सरपंच उमेश शर्मा, सतबीर नागर, कामेश्वर चौबे, सुभाष नायक, विनोद अवाना, सुमंत चंदेल, सुधीर शर्मा, ब्रजेश ठाकुर, आर रहमान समेत बडी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: February 4, 2018

पूरे प्रदेश में विकास की एक बयार बह रही है :दीपक मंगला

पलवल ( विनोद वैष्णव )। पूरे प्रदेश में विकास की एक बयार बह रही है इसी विकास की कड़ी में जिला पलवल में भी विकास कार्य तीव्र गति से हो रही हैं। यह वक्तव्य आज रविवार को पंजाबी धर्मशाला पलवल में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहे। दीपक मंगला ने आज 09 लाख 50 हजार रूपये की लागत से पंजाबी धर्मशाला में बनने वाले हॉल का नारियल फोडकर शिलान्यास किया।इस अवसर पर उनके साथ  मार्केट कमेटी के चेयरमैन रणवीर सिंह, निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, अधिवक्ता अविनाश भारद्वाज ,पार्षद केशव अवतार, पार्षद मोहित गोयल मुख्य रूप से उपस्थित थे। दीपक मंगला ने कहा कि विकास के किसी कार्य में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। श्री मंगला ने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार चारों तरफ विकास कार्य करा रही है। प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बनी है तब से सभी विधानसभा क्षेत्रों में बराबर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह शिलान्यास मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में से एक है। उनके द्वारा की गई सभी घोषणाओं को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।
गत दिवस दीपक मंगला ने एतिहासिक पंचवटी मंदिर पर श्री खाटूश्याम बाबा मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव जोकि 8 फरवरी से 15 फरवरी तक मनाया जा रहा है। जिसकी पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला के करकमलों  द्वारा श्यामप्रेमी, मुकेश मित्तल, राकेश बिंदल, युधिष्ठर गोयल, मोहित गोयल आदि की उपस्थिति में किया गया  इस अवसर पर पंजाबी धर्मशाला के प्रधान एल.डी.वर्मा, देवी दयाल मक्कड, ज्ञानचंद व नरेश गाधी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: February 4, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया सेक्टर 15 में कम्यूनिटी सेंटर का शिलान्यास

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : फरीदाबाद विधानसभा को हरित हरियाणा और हाईटेक हरियाणा के लिए रोल मॉडल बनाना मेरा संकल्प है और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के दम ये लक्ष्य हर हाल में हासिल होगा। ये दावा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 15 में व्यक्त किए जहां उन्होने 5 करोड़ रूपये 74 लाख रूपये की लागत से बनने वाले कम्यूनिटी सेंटर का शिलान्यास किया। ये कम्यूनिटी सेंटर इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस मौके पर विपुल गोयल ने सेक्टर 15 निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए मोबाइल एप को भी लॉन्च किया जिसे सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए एसोसिएशन ने तैयार किया है। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि सेक्टर 15 में ज्यादातर पढ़े लिखे और जागरूक लोग रहते हैं और ई गवर्नेंस का यहां के लोग बेहतर फायदा उठा सकते हैं। उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में जितना काम पिछले 3 साल में हुआ है उतना पिछले 25 साल में भी नहीं हुआ। पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए विपुल गोयल ने कहा कि लगातार हो रहे कार्यों के बाद भी काफी काम बाकी हैं,इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूर्व सरकारों ने किस तरह फरीदाबाद की अनदेखी की। विपुल गोयल ने कहा कि इन समस्याओं का दीर्घकालीन समाधान हो सके इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य जारी हैं। उन्होने कहा कि मुझे विश्वास है कि 5 साल का रिपोर्टकार्ड लेकर जब मैं अगले चुनाव में जाऊंगा तो लोगों को शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा। विपुल गोयल ने दावा किया कि बिजली, पानी और सड़क की समस्या उनके कार्यकाल में रही तो वो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होने इस मौके पर सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए के प्रधान संजय बतरा की भी तारीफ करते हुए कहा कि ई गवर्नेंस के जरिए सेक्टर की समस्याओं को दूर करने की कोशिश सभी सेक्टरों के लिए प्रेरणा है। इस मौके पर विपुल गोयल ने सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए द्वारा तैयार किए गए सॉफ्ट ट्रैक पर दौड़ भी लगाई। इस मौके पर पार्षद छत्रपाल, वीके मलिक, एचके बत्रा, बलदेव भाटिया, श्यामलाल गोयल, अजय जुनेजा, अशोक सिंह ,आरसी गुप्ता, सुभाष गुप्ता और आरसी गांधी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: February 4, 2018

भविष्य निमार्ण की परिकल्पना यादे बचपन की

जयपुर ( विनोद वैष्णव )। बच्चों के सर्वोतम भविष्य निमार्ण की परिकल्पना को लेकर संचालित किए जा रहे किड्जी -सृजन इंटरनेशनल स्कूल, केसरनगर, मुहाना रोड़, जयपुर का तीसरा वार्षिकोत्सव समारोह यादें बचपन की माथुर मरुधर सामुदायिक केंद्र पर शनिवाार को आयेाजित किया गया। जो कि पूरी तरह से बच्चेां के लिए, बच्चों के द्वारा थीम पर आधारित है। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी दिनचर्या को नाटक, गीत संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया।
स्कूल की निदेशक डा.रीना माथुर ने बताया कि वर्तमान दौर में सभी व्यस्तम जिंदगी जी रहे है इसी बीच बच्चों से लेागों की जो दूरियंा बनती है वे ना बने इसके लिए पूरी तरह बच्चों को कार्यक्रम बच्चों के लिए और उनके द्वारा ही प्रस्तुत किया गया। इससे बड़ों को उनके बचपन की यादें ताजा करने का एक अवसर भी प्रदान हुआ वंही छोटे बच्चों ने गीत, नाटक से सभी का मन मोह लिया।  समाज में बचपन को जिदंा रखने और गर्ल चाइल्ड को बचाने तथा जल बचाव पर भी इस दौरान नाटक के माध्यम से बच्चों ने संदेश दिया।
Posted by: | Posted on: February 4, 2018

32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी पहुंचे

सूरजकुण्ड, (विनोद वैष्णव) 4 फरवरी-हरियाणा के जिला फरीदाबाद में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी पहुंचे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद थीं। मुख्य सचिव का स्वागत हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेषक व सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रषासक समीर पाल सरो ने किया।
इस मौके पर मुख्य सचिव के साथ आई उनकी धर्मपत्नी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला में स्थित विभिन्न स्टाॅलों का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्य सचिव कई देषों के स्थापित स्टाॅलों पर भी गए और स्टाॅल संचालक के साथ बातचीत की तथा उनके द्वारा हाथों से तैयार किए गए उत्पादों की जानकारी भी ली। मुख्य सचिव थीम राज्य उत्तर प्रदेष के स्टाॅल पर भी गए और उन्होंने वहां की जानकारी भी ली।
इसके पष्चात मुख्य सचिव तथा अन्य अधिकारी मुख्य चैपाल पर पहुंचे और वहां उन्होंने विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक नृत्यों का आनंद उठाया। इन सांस्कृतिक नृत्यों में न्यूजीलैंड का एक नृत्य और मध्यप्रदेष के सागर का बधाई नृत्य था। सांस्कृति कार्यक्रम के पष्चात मुख्य सचिव का हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेषक व सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रषासक श्री समीर पाल सरो ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। वहीं दूसरी ओर मुख्य सचिव की धर्मपत्नी का स्वागत फरीदाबाद की आयुक्त जी अनुपमा ने शाॅल पहनाकर किया।
क्रमांक-2018
सूरजकुण्ड, (विनोद वैष्णव) 4 फरवरी-सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में देश-विदेश से आए हस्तशिल्पियों ने तो विभिन्न प्रकार के उत्पादों व हाथ की कारीगरी से मेले को चार चांद लगाए ही हैं। इस बार मेले का दीदार करने आ रहे दर्षकों को एक और खास चीज देखने को मिल रही है, और वो हैं सीमा पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले हथियारों की प्रदर्षनी। मेले में पहली बार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपना स्टॉल लगाया है।
 जोन चार में स्थित इस स्टॉल में बीएसएफ ने उन हथियारों को प्रदर्शित किया है, जो सीमा पर तैनाती के दौरान दुश्मन की नापाक गतिविधियों को नियंत्रित करने में काम आते हैं। इनमें एलएमजी 5.56 एमएम इनसास, राइफल 5.56 एम इनसास 1बी1, गन मशीन एमएजी 7.62एमएम 2ए1, 51एमएम मोटार्र, ई-1, रूस में निर्मित एके-47 राइफल 7.62 एमएम, राइफल 7.62 एमएम 1ए1, रूस निर्मित 30एमएम ऑटोमेटिक ग्रेनेड लांचर सिस्टम, इजराइल निर्मित राइफल 5.56एमएम एक्स-95, 81एमएम मोटार्र, आंसू गैस के गोले छोड़ने वाली गन, इटली निर्मित एसएमजी 9-एमएम बेरेटा आदि शामिल हैं। दर्शक इन हथियारों को देख कर और छू कर स्वयं को बेहद रोमांचित महसूस कर रहे हैं और इन हथियारों के बारे में जानकारी लेने के साथ-साथ इनके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं।
बीएसएफ के इंस्पेक्टर डीके पुंडेर ने बताया कि इस बार सूरजकुंड मेले में आम लोगों को जागृत करने के मकसद से स्टॉल लगाया गया है। इसमें वो हथियार शामिल हैं, जो 1500 मीटर, 5200 मीटर तक दुश्मन की गतिविधियों को देख कर उन पर निशाना साध सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल का मुख्य काम तो सीमा पर नापाक गतिविधियों को रोकना है और अपने देश की सीमाओं की रक्षा करना है, पर अगर कहीं दुश्मन लड़ाई पर ही उतारू हो जाए, तो फिर हमारे जवान सेना के साथ कंधे से कंधा मिला कर सहयोग करने में भी पीछे नहीं रहते।
000
सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 4 फरवरी-हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाणा ने 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में अपना घर स्थापित किया है और इस अपना घर में युवाओं को अपनी संस्कृति से जोडे रखने के लिए विभिन्न औजार और रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले बर्तनों को दर्षाया गया है।
32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्त षिल्प मेला का आज पहला रविवार है और मेले में आने वाले लोगों की भीड देखते ही बनती है। सडकों पर गाडियों का हुजूम था और पुलिस कर्मचारी इन गाडियों को पार्किंग में व्यवस्थित करने में लगे हुए थे। इसी कडी में हरियाणा के अपना घर में भी आज अच्छी खासी भीड दिखाई दे रही थी और यहां आने वाले लोग अपनी संस्कृति से रूबरू हो रहे थे।
हरियाणा के अपना घर में पहले के समय में प्रयोग होने वाले उपकरणों व बर्तनों की बात की जाए तो उनमें मुदान, टोकनी और जेवरों को रखने के लिए प्रयोग होने वाले विषेष प्रकार के बर्तन रखे गए थे, जिन्हे यहां आने वाले लोग काफी उत्सुकता के साथ देख रहे थे। इसी प्रकार अपना घर में गोडी, हल, ओरनी, ओरना, जुए, कसौले, जैली, फावडा, धामनी, जग, बटेउ ग्लास, कांसे के बेले, दामनी, बाल्टी, कोल्हू, उंट को रोकने वाले औजार, उंट की घोडी, छाती, पालना, तिनफाला और गंडासे देखने को मिल रहे हैं। यह वह औजार हैं जो कभी हरियाणा के लोगों द्वारा उपयोग किए जाते थे, जिनमें से कुछ अभी भी प्रचलन में हैं।
गुरूग्राम से आए हुए मनन ने बताया कि वे 9वीं कक्षा में पढते हैं और इस मेले में तीसरी बार आ रहे हैं तथा हर साल की तरह हरियाणा के अपना घर में वे जरूर आत हैं और यहां रखी हुई सभी चीजों के बारे में जानकारी लेते हैं। जब उनसे पूछा गया कि आपको यह जानकारी पाकर कैसा लगा तो उन्होंने बताया कि जो वस्तुएं यहां रखी गई हैं उनके बारे में वे अपने बुजुर्गों से सुनते हैं परन्तु उन्होंने वास्तव रूप में इन्हें कभी नहीं देखा। लेकिन इस मेले ने यह एक अच्छा मंच प्रदान किया है जहां इस प्रकार की वस्तुओं का प्रदर्षन किया गया है और हम जैसे युवाओं को जानकारी लेने की सहुलियत प्रदान हो रही है ताकि हम अपनी संस्कृति से जुडे रहें।
क्रमांक-2018
सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 4 फरवरी-क्या आपने किसी हरियाणवी ताउ को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए देखा है। यदि नहीं देखा है तो आपको इस बार हरियाणा पुलिस के एएसआई श्री विरेन्द्र सिंह ताउ की पोषाक में बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्त षिल्प मेले में दिखाई देंगे।
यह टैªफिक ताउ मेले में सबसे धनत्व वाले स्थानों पर दिखाई देगा और आने जाने वाले लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए मिल जाएगा। टैªफिक ताउ का कहना है  िक वे हरियाणा पुलिस में वर्ष 1992 में आए थे और उसके पष्चात उन्हें कुछ अलग करने की सूझी तो उन्होंने यातायात नियमों का लोगों से पालन करवाने के लिए टैªफिक ताउ की छवि बनाई और आज उन्हें कई ऐसे महोत्सवों, आयोजनों और उत्सवों के साथ-साथ समारोह में बुलाया जाता है और वहां उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने का एक अलग और अनूठा तरीका अपनाने के तहत उनसे कहा जाता है।
टैªफिक ताउ का कहना है कि वे अब इस छवि और कार्य के कारण काफी प्रसिद्ध हो रहे हैं और लोगों में यातायात नियमों के पालन की इच्छा भी जागृत हो रही है। उन्होंने कहा कि वे अब इस कार्य से काफी खुष है कि लोगों को वे एक प्रकार से षिक्षित करते हैं और उन्हें देष का एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं। वे महसूस करते हैं कि एक दिन अवष्य ही हिन्दुस्तान दुनिया में नंबर एक पर होगा क्योंकि यहां के युवाओं की बुद्धि काफी तीव्र है और वे कुषाग्र बुद्धि के धनी हैं। उन्होंने कहा कि यह जगजाहिर है कि भारत के युवा दुनिया में अपनी बुद्धि का डंका बजा रहे हैं और बडे-बडे पदों पर आसिन है।
क्रमांक-2018
32वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में दर्षकों पर चढा हरियाणवी संस्कृति का रंग
सूरजकुण्ड, (विनोद वैष्णव) 4 फरवरी-हरियाणा के फरीदाबाद में चल रहा 32वां अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में दर्षकों के सिर चढकर बोल रहा है और लोग मेले का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। रविवार को मेले में उमडे आपार जनसमूह ने मेले की रौनक और लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए।
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हरियाणवी संस्कृति की महक विश्व के कोने-कोने तक फैल चुकी है। सूरजकुंड में अपना घर में हरियाणवी संस्कृति की महक का आनंद उठाने के लिए देष-विदेष के विभिन्न कोनों से लोग पधार रहे हैं और हरियाणवी संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं और स्वयं को हरियाणवी संस्कृति के रंग में रंगने की कोषिष कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सूरजकुंड शिल्प मेले में युवा पीढ़ी जमकर मस्ती कर रही है। मेले के हर हिस्से में ढोल-नगाड़ो के कलाकार मेला दर्शकों को नाचने को मजबूर कर रहे है। वहीं मेले में आने वाली युवा पीढ़ी इस मौके का भरपूर फायदा उठा रही है और ढोल-नगाडो की ताल पर जमकर ठुमके लगा रही है।
सूरजकुंड मेले में आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी लोगों को काफी आकर्षित कर रही है। लोगों ने हाथ से बने सामानों की काफी सराहना की और साथ ही जमकर खरीदारी का भी आनंद लिया, जिसकी खुषी कारीगरों के चेहरों पर साफ-साफ झलक रही थी। उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे मेला देखने वाले लोगों की भीड बढ रही हैै। लोगों का रुझान पुरानी व हाथ से बनी चीजों की तरफ है और ये लोगों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रहीं दुकानदारों ने बताया कि अभी तो प्रदर्शनी की शुरुआत हुई है, आने वाले दिनों में काफी लोगों के आने की संभावना है। रविवार को छुट्टी होने के कारण भारी तादाद में लोग सूरजकुंड पहुंचे और यहां मेले व प्रदर्शनी का आनंद लिया।