भविष्य निमार्ण की परिकल्पना यादे बचपन की

Posted by: | Posted on: February 4, 2018
जयपुर ( विनोद वैष्णव )। बच्चों के सर्वोतम भविष्य निमार्ण की परिकल्पना को लेकर संचालित किए जा रहे किड्जी -सृजन इंटरनेशनल स्कूल, केसरनगर, मुहाना रोड़, जयपुर का तीसरा वार्षिकोत्सव समारोह यादें बचपन की माथुर मरुधर सामुदायिक केंद्र पर शनिवाार को आयेाजित किया गया। जो कि पूरी तरह से बच्चेां के लिए, बच्चों के द्वारा थीम पर आधारित है। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी दिनचर्या को नाटक, गीत संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया।
स्कूल की निदेशक डा.रीना माथुर ने बताया कि वर्तमान दौर में सभी व्यस्तम जिंदगी जी रहे है इसी बीच बच्चों से लेागों की जो दूरियंा बनती है वे ना बने इसके लिए पूरी तरह बच्चों को कार्यक्रम बच्चों के लिए और उनके द्वारा ही प्रस्तुत किया गया। इससे बड़ों को उनके बचपन की यादें ताजा करने का एक अवसर भी प्रदान हुआ वंही छोटे बच्चों ने गीत, नाटक से सभी का मन मोह लिया।  समाज में बचपन को जिदंा रखने और गर्ल चाइल्ड को बचाने तथा जल बचाव पर भी इस दौरान नाटक के माध्यम से बच्चों ने संदेश दिया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *