Saturday, February 10th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: February 10, 2018

स्टार्टअप बडी कॉनक्लेव, 2018, नई दिल्ली में राष्ट्रव्यापी शुरुआत

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) : स्टार्टअप बडी एक अग्रणी संगठन है, जो भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के विभिन्न उद्यमियों को विकास के लिए स्केलिंग करने के लिए ऊष्मायन से विभिन्न चरणों में अपना व्यवसाय बनाने के लिए सहायता सेवाएं प्रदान करता है।भारत में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, कॉन्क्लेव का विषय “डिजिटल भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम का विकास” है। इस घटना के दर्शकों में युवा उद्यमियों, स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के साथ जुड़ी पेशेवर और सरकार से गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। यह आयोजन भविष्य में आने वाली अवसरों और चुनौतियों का भी पता लगाएगा जो ये नई-उम्र वाली कंपनियों का सामना कर सकते हैं ,इस कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए, स्टार्टअप बडी के सह-संस्थापक और सीईओ अमित सिंगल ने कहा, “स्टार्टअप बडी कॉन्क्लेव हमारा मुख्य प्रयास है कि भारतीय शुरूआती चुनौतियों जैसे बजट पर एक परिप्रेक्ष्य प्राप्त करने जैसे कुछ महत्वपूर्ण प्रासंगिक मुद्दों पर प्रकाश डाला जाए। फिनटेक, क्रिप्टो मुद्रा आईसीओ और विकास की अवधि में नई आयु की कंपनियों के लिए इक्विटी पूंजी जुटाने के लिए एक प्लेटफार्म के रूप में खेल सकते हैं, जो कि एक पिच या साक्षात्कार में आपकी कहानी को बताते हुए और महिलाओं के नेतृत्व और समानता को समझने के लिए आसान है स्टार्टअप में I हम भारत में बढ़ते स्टार्टअप का समर्थन करने के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इन कंपनियों के लिए अपने अगले चरण के वित्त पोषण संबंधी आवश्यकताओं को संबोधित करने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर एन्जिल्स, वीसी और स्टार्टअप के माध्यम से भारत में उनकी मूल्यांकन क्षमता को अनलॉक करने में सक्षम बनाने के लिए मजबूत फंड प्रदान करने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करना है। सम्मेलन के माध्यम से नेटवर्किंग का अवसर स्टार्टअप बडी कॉन्क्लेव राष्ट्रव्यापी निवेशकों के समुदाय, सेवा प्रदाताओं और शुरूआती पारिस्थितिकी तंत्र के बीच एक नए रिश्ते की शुरुआत है। “अपनी तकनीकी क्षमताओं, उत्पादों, सेवाओं और नवीन विचारों के साथ सभी प्रकार के स्टार्टअप भारतीय आर्थिक विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, वे दुनिया में भारत में निर्माण कर रहे हैं, वे दुनिया के लिए भारत में उत्पादों और सेवाओं का निर्माण कर रहे हैं और वे बाकी दुनिया के लिए भी भारत में रोजगार पैदा कर रहे हैं और एसबीसी 18 जैसी घटनाओं के माध्यम से जो स्टार्टअप बडी से आईपी की एक श्रृंखला की शुरुआत होगी, हम उनके विकास यात्रा में भागीदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, राहुल कृष्ण आहूजा, संस्थापक गणित एक।सम्मेलन स्टार्टअप, निवेशक और स्टार्टअप इकोसिस्टम में शामिल पेशेवरों के लिए अवसरों का नया अवसर खोल देगा। विभिन्न उद्योग विशेषज्ञ नेतृत्व परस्पर क्रियाओं के लिए एक साथ आएंगे और नए विचारों वाले व्यापारिक उद्यमों, निवेश और साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उच्च संभावित अवसरों पर चर्चा करेंगे।स्टार्टअप बडी एसबीसी 18 का आयोजन कर रही है, एक छत के नीचे, स्टार्ट अप के स्पेक्ट्रम के विभिन्न दिग्गज जो प्रभावित हुए हैं, और व्यापार और वाणिज्य की दुनिया की गतिशीलता को बदलते हैं। इस दिन-लंबी सम्मेलन में 400 से अधिक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व और स्टार्टअप पारिस्थितिक तंत्र से 30 से अधिक प्रख्यात वक्ताओं शामिल होंगे। सम्मेलन में कुंजी-नोट सत्र और स्टार्ट अप्स की दुनिया में नवीनतम रुझानों को उजागर करने वाली अत्याधुनिक पैनल चर्चा शामिल होगी। सम्मेलन सभी हितधारकों के बीच अभूतपूर्व नेटवर्किंग के लिए एक अमूल्य अवसर भी प्रदान करेगा।

स्टार्टअप बडी के बारे में
स्टार्टअप बडी एक वन-स्टॉप मंच है जो वित्तीय और स्टार्टअप सलाहकार सेवाएं प्रदान करता है।
कुछ ही समय के अंदर, स्टार्टअप बडी ने 50 से अधिक बैनर के एक प्रभावशाली ग्राहकों का अधिग्रहण किया है जो सफलतापूर्वक और संतोषजनक रूप से, हमारे साथ भागीदारी की है। यह सूची लगातार बढ़ती जा रही है, सभी व्यवसाय सहायता प्रणालियों की बढ़ती मांग के साथ, पेशेवरों की हमारी बेहद अनुभवी और कुशल टीम हमारा मिशन भागीदारों के रूप में हमारे ग्राहकों के साथ काम करना और अनुकूलित, पेशेवर और समग्र समाधान प्रदान करना है। https://www.youtube.com/watch?v=pDTyuKLn8Hk&feature=youtu.be

Posted by: | Posted on: February 10, 2018

सारे गामा की विजेता रही डा. रिंकू कालिया ने 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेला में सांस्कृतिक संध्या में चार चांद लगा दिए

सूरजकुण्ड( विनोद वैष्णव ) | सारे गामा की विजेता रही डा. रिंकू कालिया ने ये न थी हमारी किस्मत की विसाले यार होता और ये कागज की कष्ती वो बारीष का पानी व दमा-दम मस्तकलंदर जैसे गीत-गजलें गाकर फरीदाबाद जिला में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेला में सांस्कृतिक संध्या में चार चांद लगा दिए। इसके अलावा उन्होंने हिन्दी, पंजाबी, सूफियाना गीत-गजलों के साथ सांस्कृतिक संध्या को सराबोर कर दिया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे हरियाणा के एडीजीपी लॉ एंड आर्डर मोहम्मद अकील ने दीप प्रज्जलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला से आम लोगों को संस्कृति की विविधता के अनेक रूपों को जानने का मौका मिलता है और देष व विदेषी संस्कृति के आपसी मेल-जोल से संस्कृति का आदान-प्रदान होता है। इसलिए इस प्रकार के आयोजनों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी लोगों को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय संगीत की पूरे विष्व में अपनी एक अलग पहचान है, जिसको इस मेले में आए विदेषी कलाकारों व लोगों को  नजदीक से देखने व सुनने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कलाकार अपनी प्रस्तुति से देष-विदेष से आए हुए लोगों को भारतीय गायकी व संस्कृति से परिचत कराने में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। इस अवसर पर डीसीपी विरेन्द्र विज, मेला प्रषासक सुधांषु गौतम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: February 10, 2018

आरक्षण की मांग को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरोध में लामबंद हो रहा है जाट समुदाय

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| जाट आरक्षण संघर्ष समिति के नेतृत्व में हजारों की सं या में जाट समुदाय के लोग भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हरियाणा दौरे का विरोध कर अपनी नाराजगी जताएंगे। जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक सीही गांव में संपन्न हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष कुलवीर अत्री, बबलू हुडडा दयालपुर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जाट समुदाय के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव मलिक की उपस्थित में उन्होंने कहा कि मु यमंत्री ने कई बार जोर देकर कहा था कि मात्र कुछ महीनों में ही जाट समुदाय के आरक्षण की मांग को पूरा कर दिया जाएगा और इसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है इस प्रकार की बातें कई बार की गई, लेकिन उसका परिणाम कुछ नहीं निकला। इस बात से हरियाणा प्रदेश का जाट समुदाय के लोग भाजपा के खिलाफ है। यह कोई राजनैतिक लड़ाई नहीं है यह अपने हक के लिए लड़ रहे हैं। सरकार को जाटों के आरक्षण के हक को दे देना चाहिए। आगामी 15 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष प्रदेश का जाट समुदाय शांति पूर्वक अपनी मांग को रखेगा और प्रदेश सरकार की वायदाखिलाफी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की जाएगी। इस अवसर पर मा. महेंद्र, महावीर, देशराज, वीरेंद्र मान, देवी लांबा, जवाहर, नाहरसिंह धारीवाल, सूरजफौगाट, देवेंद्र लटकन, देवीसिंह तेवतिया ने भी अपने विचार रखे और कहा कि फरीदाबाद जिले से जींद के लिए हजारों की सं या में जाट समुदाय के लोग पहुंचेंगे। इसके लिए रूपरेखा तैयार कर जि मेवारी सौंपी गई है। बैठक में इनैलो नेता देवी ङ्क्षसह तेवतिया ने भी पार्टी का समर्थन जाट आरक्षण संघर्ष समिति को दिया।

Posted by: | Posted on: February 10, 2018

राधिका आप्टे “पैडमैन” में अक्षय कुमार के लिए बनी प्रेरणा का पात्र!

( विनोद वैष्णव ) |राधिका आप्टे ने हर बार अपने शानदार अभिनय के साथ आलोचकों को लुभाया है। अपने महत्वपूर्ण अभिनय के लिए अत्यधिक प्रशंसा प्राप्त करने वाली अभिनेत्री ने फ़िल्म पैडमैन के साथ पहली बार व्यावसायिक स्पेस में कदम रखा है।मामूली और छोटे शहर की महिला के  रूप में राधिका ने अपने अभिनय के साथ केवल दर्शकों का ही नही बल्कि आलोचकों का रुझान भी अपनी तरफ केंद्रित कर लिया है। अभिनेत्री को फ़िल्म पैडमैन में अपने किरदार गायत्री के लिए खूब सरहाना प्राप्त हो रही है।राधिका आप्टे द्वारा निभाया गया गायत्री का किरदार फ़िल्म में अक्षय कुमार के चरित्र लक्ष्मीकांत चौहान के लिए प्रेरणादायक साबित होता है।एक श्रेष्ठ कार्य को बढ़ावा देते हुए, राधिका आप्टे को समीक्षकों द्वारा ढेर सारी प्रशंसा प्राप्त हो रही है।रेणुका व्यवहरे ने अभिनेत्री की तारीफ करते हुए कहा,”राधिका आप्टे ने बहुत खूबसूरती से अपना किरदार निभाया है। राधिका का किरदार उन औरतों से बहुत मेल खाता है जिन्हें अभी तक इस तरह के सामाजिक टैबू का सामना करना पड़ता है।”स्तुति घोष ने कहा, “राधिका आप्टे ने एक घबराई हुई पत्नी की भूमिका में बिल्कुल सही तरीके से खुद को पेश किया  है, जो पीरियड के प्रति अपने पति के जुनून को समझने में असमर्थ है।”एक और फिल्म आलोचक सुकन्या वर्मा ने कहा, “जहां बहुत सी अभिनेत्री इस तरह के प्रतिगामी किरदार को निभाना उचित नही समझती, वही राधिका आप्टे ने एक औरत की समझदारी का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए इस शर्मिंदगी और चिड़चिड़ाहट को सराहनीय तरीके से पेश किया है जो वैसे तो रूढ़िवादी परंपरा के बीच जकड़ी हुई है लेकिन साहस के साथ इसका सामना करती है।”आलोचक रोहित भटनागर ने कहा, “राधिका आपटे रॉ, रियल और जीवन के प्रति सत्य हैं।” उमेश पूनवानी ने अभिनेत्री के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा, “राधिका आप्टे अपने प्रदर्शन के साथ पारदर्शी हैं और अपने आप को अभिव्यक्त करना जानती हैं।”तिसा भोवल ने राधिका आप्टे का उल्लेख करते हुए कहा, “वह एक ऐसी भूमिका निभा रही है जो कि उसने पहले कभी नही निभाई है और सफलतापूर्वक वह इसमे भी अपने अभिनय से हर किसी को मंत्रमुक्त कर देती है।”ट्रॉय रिबेरो ने कहा, “अक्षय को राधिका आप्टे ने उनकी पत्नी गायत्री के रूप में अच्छी तरह से समर्थन किया है। वह एक ग्रामीण महिला की भूमिका निभा रही है जो सामाजिक मानदंडों के भीतर जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रही है। “तुषार जोशी ने फ़िल्म की शान, अभिनेत्री की प्रशंसा करते हुए कहा,”अक्षय कुमार की डरपोक पत्नी के रूप में राधिका आप्टे क़ाबिले तारीफ है, जिसे यह समझ नही आ रहा है कि उसका पति महिला के मुद्दे को सुलझाने की कोशिश क्यों कर रहा है।”एक और समीक्षक ने राधिका आप्टे के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा,”राधिका आप्टे अपने दमदार अभिनय के साथ आपका दिल जीत लेती है।”अभिनेत्री ने बदलापुर, मांजी- द माउंटेन मैन, फोबिया और पारचड़ जैसी बेहतरीन फिल्मो के साथ समय-समय पर अपने दमदार अभिनय से दर्शको को रूबरू करवाया है।राधिका आप्टे को अपनी प्रतिभा के साथ कंटेंट में जान डालने के लिए जाना जाता है। अभिनेत्री जल्द ही फ़िल्म बाज़ार और वेब श्रृंखला सेक्रेड गेम में नज़र आएगी।

Posted by: | Posted on: February 10, 2018

हेट स्टोरी 4 में इहाना ढिल्लोंन का  नेगेटिव रोल

( विनोद वैष्णव ) |अभिनेत्री इहाना ढिल्लन, जो आगामी बॉलीवुड के आगामी नाटक फिल्म हेट स्टोरी 4 के साथ बॉलीवुड की पहली फिल्म के लिए तैयार हैं,  हाल ही में  इहाना को मनाली में अपनी नवीनतम पंजाबी फिल्म गुलाम के सेट पर एक राइफल के साथ फिल्म की शूटिंग  करते देखा गया गौरतलब है कि, यह खूबसूरत अभिनेत्री हेट स्टोरी 4 के ट्रेलर में एक पिस्तौल के साथ दिखाई दे रही हैं । इसका मतलब है कि वह फिल्म में एक दिलचस्प नकारात्मक भूमिका निभा रही है?इहाना, जो हेट स्टोरी 4 में एक कॉरपोरेट लड़की की भूमिका निभाती है, अपने प्रशंसकों का दिल फ़िल्म के ट्रेलर में ही जीत लिया है।इहाना, अर्जुन रामपाल की आने वाली फिल्म नस्तिक में एक कैमिया किरदार निभा रही हैं ।विशाल पंड्या निर्देशित फ़िल्म हेट स्टोरी 4 में प्रमुख भूमिकाओं में करण वाही, विवंण भटना भी शामिल होंगे। हेट स्टोरी 4 मार्च 9, 2018 को सिनेपर्दे आने के लिए तैयार है।

Posted by: | Posted on: February 10, 2018

भारत के बच्चों में आंत के कृमि संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए देश भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन

( विनोद वैष्णव )| नई दिल्ली:  बच्चों में आंत के कृमि संक्रमण के देशव्यापी सार्वजनिक स्वास्थ्य के खतरे और इससे संबंधित रोगों से लड़ने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 10 फरवरी, 2018 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन करना अनिवार्य बनाया है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 1 से 19 साल तक के बच्चों में आंत के कृमि संक्रमण का उपचार करने के लिए एकदिवसीय निर्धारित कार्यक्रम है और हर वर्ष 10 फरवरी तथा 10 अगस्त को मनाया जाता है।

फरवरी 2015 से शुरू हुए इस कार्यक्रम के पाँच चरण हो चुके हैं। इस व्यापक कृमि मुक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों और आंगनवाड़ियों के सभी बच्चों तक पहुंचकर कृमि संक्रमण का उपचार करना है। अनुपस्थिति या बीमारी के कारण जिन बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि मुक्त नहीं किया जा सका उन्हें 15 फरवरी को मौँप -अप दिवस पर कृमि मुक्त किया जायेगा।

आंगनवाडी और स्कूल आधारित कृमि मुक्ति कार्यक्रम एक सुरक्षित, किफायती (कम खर्च वाला) और करोड़ों बच्चों तक आसानी से पहुँच सकने वाला कार्यक्रम है। कृमि मुक्ति स्कूल में अनुपस्थिति में कमी, स्वास्थ्य, पोषण और शैक्षणिक परिणामों में सुधार तथा आगे के जीवन में उच्च आय के रोज़गार पाने को प्रदर्शित करता है। आंत के कृमि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षित और लाभदायक एल्बेंडाजोल की दवा प्रमाण आधारित और वैश्विक स्तर पर स्वीकार्य एक प्रभावकारी उपाय है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि की चिंता  किये बिना  इस प्रकार से तैयार किया गया है कि सभी बच्चे इसकी पहुंच में आ सकें।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी राज्य सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और आंगनवाड़ियों के अतिरिक्त उन स्कूल न जाने वाले बच्चों को इसमें सम्मिलित करने का विशेष प्रयास करेंगे जो कृमि संक्रमण से बुरी तरह ग्रस्त हो सकते हैं और कृमि संक्रमण के खतरे पर हैं। क्योंकि निजी स्कूलों में भारी मात्रा में बच्चे पढ़ते हैं इसलिए देश भर के निजी स्कूल भी उत्साहपूर्वक इसमें सम्मिलित हुए हैं, ताकि इन स्कूलों के बच्चों को भी कृमि मुक्त किया जाये और समग्र रूप से समुदाय में कृमि प्रसार को कम करने में योगदान दिया जाय।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी में बच्चों को दवा खिलाने के लिए शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है जबकि आशा कार्यकर्ता तथा अन्य कार्यकर्ता इस दिन बच्चों में कृमि मुक्त होने के लिए जागृति फैलाने और बच्चों को एकत्रित करने का कार्य करेंगे। पंचायती राज, युवा मामलों से सम्बंधित अन्य मंत्रालय और विभाग भी पंचायत सदस्यों, युवा स्वयंसेवकों और समुदाय आधारित अन्य समूहों के अपने संसाधनों को इसके लिए तैनात कर रहे हैं ताकि समुदायों में कृमि मुक्त भारत में सम्मिलित किया जा सके।

कृमि मुक्ति के कुछ प्रतिकूल प्रभाव भी हो सकते हैं और कुछ बच्चों को,खासकर उन्हें जो कृमि संक्रमण से बहुत अधिक ग्रसित हैं, मिलती आने, हल्का पेट दर्द होने, उल्टी आने, दस्त या चक्कर आने की शिकायत हो सकती है। स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार व्यापक प्रतिकूल घटना प्रोटोकाॅल लगाये गये हैं। कृमि मुक्त होने से अलग हटकर, स्वस्थ और स्वच्छ तरीके अपनाना बच्चों और और समुदायों को कृमि संक्रमण से सुरक्षित रहने में सहायता करेगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय खुले में शौच मुक्त भारत की कल्पना करता है जिसमें किसी समुदाय में कृमि के खतरे को कुलमिलाकर कम करने की क्षमता है। स्वच्छ भारत के लिए स्वच्छ भारत अभियान के प्रयास आगे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के विकास और लाभों को सहायता प्रदान करेंगे।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम विश्व स्वास्थ्य संगठन नेशनल सेंटर फाॅर डिजीज कंट्रोल और एविडेंस एक्शन के तकनीकी सहयोग से आयोजित किया जाता है।