Wednesday, March 14th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 14, 2018

ग्राम पंचायत को सौंपा परशुराम मंदिर की देखभाल का जिम्मा 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : भगवान परशुराम मंदिर कुलैना की देख-रेख का जिम्मा ग्राम पंचायत कुलैना को सौंप दिया गया है। परशुराम जयंती की तैयारियों को लेकर अब ग्राम पंचायत ही सारी कार्यवाही करेगी। उक्त निर्णय कुलैना गांव में आयोजित पंचायत में लिया गया। पंचायत की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने की, जबकि पंचायत में पं. श्यामा, पं. जगदीश, पं. गोकुल, सुभाष, हरीश, त्रिलोक सरपंच, ललित, जवाहर नंबरदार, महावीर, सोमदत्त, नंद किशोर, गोपी शास्त्री, एल आर शर्मा मैनेजर, ललित बघौला एवं पं. जसंवत आदि मौजूद थे। पंचायत में निर्णय लिया गया कि जो परशुराम मंदिर की देखलभा का जिम्मा परशुराम ट्र्रस्ट को दिया हुआ था, वो अब ग्राम पंचायत को सौंपा गया है और भगवान परशुराम जयंती की तैयारियां एवं कार्यक्रम का जिम्मा भी ग्राम पंचायत को सौंपा गया। पंचायत में एचआरडी मंत्रालय द्वारा मंदिर के विकास के लिए सौंपे गए 12 लाख 68 हजार रुपए की देखभाल एवं किस तरह से उस पैसे को मंदिर की व्यवस्था में लगाना है। पंचायत में लिए गए निर्णय को सर्वसम्मति प्रदान करते हुए सरदारी ने फैसले को सहमति प्रदान की और भगवान परशुराम जयंती की तैयारियों को जोर-शोर के साथ शुरू करने का फैसला लिया गया। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि कुलैना का परशुराम मंदिर प्राचीन धरोहर है और यहां हर बार की तरह इस बार भी भव्य रूप से भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी।
Posted by: | Posted on: March 14, 2018

2 शातिर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी

( ब्रजेश भदौरिया )| डीसीपी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में क्राईम बा्रंच बदरपुर बार्डर इंचार्ज संदीप और उनकी टीम ने सरहानीय काम करते हुए 2 शातिर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की ।

1.आरोपीः-

सोमदत उर्फ सेानु पुत्र रिषी पाल निवासी साहपुर फरीदाबाद को

गिरफतार कर आरोपी के कब्जे से 2 मोटरसाईकिल बरामद कर

थाना सुरजकुण्ड व सदर बल्लबगढ की 2 वारदात को सुलझाया।

निम्न लिखित मुकदमे सुलझायेः-

1. मुकदमा न0 58 दिनांक 24.01.18 धारा 379 आईपीसी थाना सुरजकुण्ड

2. मुकदमा न0 116 दिनांक 05-03-2018 धारा 379 आईपीसी थाना सदर बल्लबगढ

2 आरोपीः-

अनिल पुत्र विरंेद्र सिंह निवासी सरस्वती कालोनी को पल्ला फरीदाबाद को गिरफतार कर 1 मोबाइल फोन बरामद कर थाना सराय की स्नैचिंग की वारदात को सुलझाया।

निम्न लिखित मुकदमे सुलझायेः-

1. मुकदमा न0 222 दिनांक 11.03.18 धारा 379ए आईपीसी थाना सराय ख्वाजा।

बरामदगीः-

2 मोटरसाइकिल

1 मोबाइल फोन

आरोपियान नशे करते है । अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी, स्नैचिंग और वाहनो को चुराने की वारदात को अंजाम दते है। चोरी व स्नैचिंग के समान को ज्यादातर राह चलते लोगो को बेच देते है व अपना रहने का ठिकाना बदलते रहते है। ये अपने घरों में नही मिलते । पुरानी घिसी हुए चाबियों से बाइकों के लॉक खोल लेते है।

Posted by: | Posted on: March 14, 2018

अप्रेंटिसशिप के संदर्भ में समीक्षा बैठक व जिला शिक्षुता कमैटी की बैठक का आयोजन किया गया

पलवल( विनोद वैष्णव )। उपायुक्त मनीराम शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में बुधवार को अप्रेंटिसशिप के संदर्भ में समीक्षा बैठक व जिला शिक्षुता कमैटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सरकारी विभागों ने भाग लिया। बैठक में उपायुक्त मनीराम शर्मा ने इसबारे में विभागों के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने आई.टी.आई. उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सरकारी विभागों में अप्रैंटिसशिप कराने के लिए एक नई पहल की शुरूआत की हुई है। जिला के सभी सरकारी विभागों में हरियाणा के आई.टी.आई. संस्थानों से उत्तीर्ण सभी ट्रैडों के छात्र-छात्राओं को अप्रैंटिशिप करने के लिए लगाया गया है। अब तक जिला के सरकारी विभागों में 274 छात्र/छात्राओं को अप्रेंटिसशिप हेतु लगाया जा चुका है।

Posted by: | Posted on: March 14, 2018

प्रदेश में शराब पीकर वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसे गैर जमानती अपराध घोषित करने का विचार कर रही है ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सके

चण्डीगढ़( विनोद वैष्णव )- हरियाणा सरकार प्रदेश में शराब पीकर वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसे गैर जमानती अपराध घोषित करने का विचार कर रही है ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सके । 
हरियाणा के  शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने आज विधानसभा सत्र के दौरान लाए गए एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शराब, अफीम, चूरा पोस्त, गांजा, चरस, हिरोइन, स्मैक जैसे मादक पदार्थों की अवैध बिक्री तथा अवैध सेवन के मामले में अति गम्भीर  है। यह कहना बिल्कुल गलत है कि राज्य के सम्बन्धित प्राधिकारियों द्वारा इन गम्भीर मामलों में उचित कार्यवाही नहीं की जाती। वास्तव में मादक पदार्थों की बिक्री तथा सेवन की रोकथाम, अपराधियों की धर पकड़ और उन्हें दण्डित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बहु-आयामी दृष्टिïकोण अपनाया गया है। युवा वर्ग को मादक पदार्थ से होने वाले नुकसान के बारे तथा उनकी ऊर्जा को रचनात्मक गतिविधियों से जोडऩे के लिए उन्हें शिक्षित करने के प्रयास किए जा रहे है ताकि उनका भविष्य  सुरक्षित  रह सकेे। 
सम्बन्धित प्राधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे इस तथ्य को अति महत्त्व दें कि मादक पदार्थों का प्रसार वर्तमान  एवं भावी पीढिय़ों के लिए अत्यन्त हानिकारक होगा।  सम्बन्धित विभाग किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों की अवैध बिक्री, तस्करी और प्रयोग में संलिप्त अपराधियों  के विरूद्घ त्वरित एवं अनुकरणीय कार्यवाही कर रहे हैं। प्राधिकारी वर्ग अवैध शराब और अवैध दवाईयों के उत्पादन पर सख्त निगरानी रख रहे हैं। अवैध  उत्पादकों के खिलाफ विधि अनुसार सख्त कार्यवाही की जा रही है। सभी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को खत्म करने के लिए दिन-प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। इस सम्बन्ध में सभी जिलों को समय-समय पर विस्तृत अनुदेश जारी किए गए हैं। 
मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त शराब तथा मादक पदार्थों की तस्करी को पकडऩे हेतु नियमित तौर पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। हाल ही में 14 दिसम्बर,2017 से 15 जनवरी, 2018 तक मादक पदार्थों के तस्करों, शराब की तस्करी, महिला विरूद्घ अपराधी की रोकथाम  तथा धर पकड़,सम्पत्ति विरूद्घ अपराधों  की रोकथाम  तथा धर-पकड़ तथा अतिवांछित अपराधियों को पकडऩे के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इसी प्रकार, मादक पदार्थों की धर-पकड़, अवैध हथियारों का पता लगाने, महिलाओं के साथ छेड़छाड और यातायाज नियमों की उल्लंघना, जैसेकि नशे की हालात में अथवा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना रोकने के लिए 1 मई, 2017 से 15 मई, 2017 तक विशेष अभियान चलाया गया। 
हरियाणा में वर्ष 2017 के दौरान मादक शराब के व्यापार में संलप्ति व्यक्तियों के खिलाफ 14,668 आपराधिक मामले दर्ज करके लगभग सभी दोषियों को गिरफ्तार किया गया और तस्करी की शराब को कब्जे में लिया गया। इसके अतिरिक्त, इसी समयावधि में तस्करी की 8,84,256 बोतल देसी शराब 38,702 बोतल अवैध शराब, 7,61,047 बोतल अंग्रेजी शराब, 73,910 बोतल बीयर बरामद की गई तथा अवैध शराब बनाने की 22 चालू भटियों  को भी पकड़ा गया।  वर्ष 2017 के अन्तर्गत मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ  2247 आपराधिक  मामले दर्ज किए गए जिनमें तकरीबन  सभी दोषियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 86.28 किलो अफीम, 124.736 किलो चरस, 9549.65 किलो चूरा-पोस्त, 9.494 किलो स्मैक, 4367.881 किलो गांजा तथा 3.918 किलो हिरोइन बरामद की गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मादक पदार्थों और नशीली दवाई, अवैध हथियार और जाली मुद्रा के उत्पादन और आपूर्ति, छीना-झपटी, अपहरण और फिरौती के लिए  अपहरण, अपराधियों के अन्दरुनी झगड़े/शूट आउट और ठेके पर हत्या, डकैती और लूट के संवेदनशील मामलों, आतकंवाद और अन्तर्राष्टï्रीय अपराध सम्बन्धित मामलों के सघन अनुसंधान करने के लिए 3 अक्तूबर, 2017 को एक स्पैशल टास्क फोर्स स्थापित की है। एक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को स्पेशल टास्क फोर्स का मुखिया बनाना गया है तथा इसका मुख्यालय गुरुग्राम में स्थापित किया गया है। 
मंत्री ने कहा कि प्राधिकारी वर्ग राज्य में मादक पदार्थों के विकार को  पूरी तरह से खत्म करने के  लिए अधिक से अधिक प्रयत्न कर रहे हैं। जिन सरकारी कर्मचारियों की मादक पदार्थों अथवा अवैध शराब के मामलों में संलिप्तता पाई जाती है उनके विरूद्घ  कड़ी कार्यवाही की जाती है।
राज्य सरकार द्वारा राज्य की युवा शक्ति को देश  की उत्थान गतिविधियों  में लगाने के उद्देश्य से एक नया प्रोग्राम  ‘पुलिस कैडिट कोर’ आरम्भ किया जा रहा है।  ‘स्वस्थ्य शरीर-स्वस्थ दिमाग’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के प्रत्येेक जिले में सामुदायिक योजनाएं जैसेकि मैराथन दौड़, योग तथा राहगिरी का आयोजन किया गया जा रहा है। यह सभी कार्यक्रम युवा वर्ग द्वारा पंसद किये जा रहे हैं और वे अधिक से अधिक संख्या में इन कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। राज्य सरकार अप्रैल माह में पुलिस विभाग में युवा वर्ग को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने के लिए जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। राज्य सरकार वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी को लेकर अपनी जिम्मेदारी की ओर पूर्णतया सजग है और मादक पदार्र्थों और अवैध शराब के विकार को खत्म करने में भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी, अपराधियों  को हतोत्साहित करने तथा मादक पदार्थों और अवैध शराब की बिक्री, उत्पादन और तस्करी में संलिप्त पाए जाने वाले अपराधियों  और शरारती  तत्वों के खिलाफ  सरकार प्रयन्त सुनिश्चित करती रहेगी। ऐसे तत्वों के खिलाफ  अनुकरणीय, त्वरित, कठोर तथा विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।  सरकार अवैध शराब और मादक पदार्थों से सम्बन्धित विकारों से युवा वर्ग को दूर रखने के लिए नियमित तौर पर शिक्षित करती रहेगी। 
Posted by: | Posted on: March 14, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टीपरचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरिक्षण किया और कमी पाए जाने पर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी

बल्लबगढ़ ( विनोद वैष्णव ):- विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टीपरचंद शर्मा ने  बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरिक्षण किया और कमी पाए जाने पर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी सबसे पहले वार्ड न- ३८ में स्थित पार्कों और विधान सभा क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास कार्यों का निरिक्षण किया टीपरचंद शर्मा जी ने कल्पना चावला सिटी पार्क का निरिक्षण करते हुए यहाँ पर सफाई व्यवस्था को देखकर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी पार्क में चल रहे विकास कार्यों के बारे में अधिकारीयों से बातचीत की मोके पर अधिकारीयों को समस्या का समाधान किया इसके बाद नाहरसिंह पार्क ,जैन कॉलोनी बूस्टिंग पार्क,बस अड्डा मार्किट पार्क का निरिक्षण करते हुए कहा की अधिकारी मुख्यमंत्री घोषणा के कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करवाए जिससे क्षेत्र की जनता को कोई असुविधा न हो इस मोके पर क्षेत्र के लोगो ने टीपरचंद शर्मा जी का फूल मालाओं से स्वागत किया शर्मा जी ने कहा की भाजपा सरकार सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है और बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस मोके पर बुद्धा सैनी,पूर्व पार्षद राजेंदर अग्रवाल,बस अड्डा मार्किट के प्रधान प्रेम खट्टर,बल्लबगढ़ विधान सभा के निगरानी कमेटी के चेयरमैन महावीर सैनी,ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य बृजलाल शर्मा,दर्शन ठाकुर,सत्यप्रकाश नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता प्रवीण कौशिक तथा सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे