पलवल( विनोद वैष्णव )। उपायुक्त मनीराम शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में बुधवार को अप्रेंटिसशिप के संदर्भ में समीक्षा बैठक व जिला शिक्षुता कमैटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सरकारी विभागों ने भाग लिया। बैठक में उपायुक्त मनीराम शर्मा ने इसबारे में विभागों के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने आई.टी.आई. उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सरकारी विभागों में अप्रैंटिसशिप कराने के लिए एक नई पहल की शुरूआत की हुई है। जिला के सभी सरकारी विभागों में हरियाणा के आई.टी.आई. संस्थानों से उत्तीर्ण सभी ट्रैडों के छात्र-छात्राओं को अप्रैंटिशिप करने के लिए लगाया गया है। अब तक जिला के सरकारी विभागों में 274 छात्र/छात्राओं को अप्रेंटिसशिप हेतु लगाया जा चुका है।
अप्रेंटिसशिप के संदर्भ में समीक्षा बैठक व जिला शिक्षुता कमैटी की बैठक का आयोजन किया गया
