शुक्रवार को जेजेपी की डबवाली में होने वाली सिरसा लोकसभा की रैली की तैयारियां पूरी
चंडीगढ़, 7 दिसंबर। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की तुलना बिना पेंदी के लोटे से की हैं। उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह की बातें हास्यास्पद है। दिग्विजय ने कहा कि बीरेंद्र सिंह कभी कहते है कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कभी वे दुष्यंत चौटाला के चुनाव लड़ने पर राजनीति छोड़ने की बातें करते है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव लड़ेंगे यह स्पष्ट कर चुके हैं। ऐसे में जो अपनी बात पर नहीं टिकता है तो उसे बिना पेंदी का लोटा कहा जाता हैं। वीरवार को दिग्विजय चौटाला ने यह प्रतिक्रिया सिरसा में पत्रकारों के सवालों के जवाब में दी।
जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कालांवाली हलके के गांव छतरियां, रघुआना, फग्गू, जलाना और सुचान आदि गांवों का दौरा किया और सिरसा लोकसभा की नवसंकल्प रैली का ग्रामीणों को न्योता दिया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी द्वारा आठ दिसंबर को डबवाली की अनाज मंडी में होने वाली सिरसा लोकसभा की नवसंकल्प रैली की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है और रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि रैली के जरिए पार्टी अपने संगठन की ताकत दिखाएगी और जेजेपी नई ऊर्जा के साथ सिरसा में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जुट जाएगी। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि रैली में बड़ी संख्या में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लोग भाग लेंगे और रैली ऐतिहासिक होगी।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी की नव संकल्प रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता बतौर मुख्य वक्ता रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को गांव किलियांवाली में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. प्रकाश सिंह बादल की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।