बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : अग्रवाल पब्लिक स्कूल, मेन बाजार, बल्लभगढ़ के दसवीं कक्षा के छात्र मानवेन्द्र ने नवम्बर 2023 में नोएडा में आयोजित ताईक्वांडो सीबीएसई नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधान देवेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव दिनेश कुमार गुप्ता व प्रधानाचार्य अमिता सैली ने छात्र मानवेन्द्र को बधाई दी है और कहा कि खिलाड़ी मानवेन्द्र ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके साथ उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के प्रधान देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों की यह सफलता प्रगतिशील है। सफलता का क्रम आगे भी जारी रहेगा। अभिभावक एवं बच्चों का रुझान खेल के प्रति बढ़ा है। खिलाड़ियों की तैयारी करवाने वाले खेल शिक्षकों को बधाई देता हूं।