Sunday, March 25th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 25, 2018

बालाजी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ‘लिटिल चैंप्स ग्रेजुएशन डे

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): बालाजी पब्लिक स्कूल में शनिवार को चहुँओर हर्ष और उल्लास का वातावरण रहा। विद्यालय में कक्षा नर्सरी, एल.के.जी. एवं यू.के.जी. का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा यू.के.जी. के विद्यार्थियों के लिए ‘लिटिल चैंप्स ग्रेजुएशन डेÓ का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें कक्षा यू.के.जी. की छात्र मयंक ने डायलॉग तथा डांस करके उपस्थित अभिभावकों एवं दर्शकों का मन मोह लिया और खूब तालियाँ बटोरी। कक्षा नर्सरी एवं कक्षा एल.के.जी. के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम देखने आए सैंकड़ों अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की नर्सरी विंग की शिक्षिकाओं कविता शर्मा एवं पूनम गर्ग ने मंच संचालन किया वहीं कक्षा यू.के.जी. शिक्षिका नीतू अग्रवाल ने संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी पूर्ण सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को पेरेन्ट्स-टीचर मींटिग में अवश्य उपस्थित होना चाहिए ताकि वे अपने बच्चों की शिक्षा संबंधित गतिविधियों से परिचित रहें और उनकी त्रुटियाँ दूर कर सकें। उन्होंने नर्सरी विंग के सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में जाने पर बधाई दी और नई कक्षा में मन लगाकर पढऩे की सीख दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने ‘ग्रेजुएशन डेÓ एवं ‘किंडर-गार्टनÓ की महत्वता बताई। उन्होंने नर्सरी विंग के समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं उनकी अध्यापिकाओं को इस अवसर पर बधाई दी। इस दौरान पूरे शैक्षणिक सत्र में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने, अच्छी उपस्थिति एवं स्वच्छ यूनिफॉर्म में आने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं उपहार भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2017-18 में विद्यालय के नर्सरी विंग में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में पॉजीशन हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों कक्षा नर्सरी की तन्वी, कक्षा एलकेजी के विमल तोमर, ज्योतिषा, कक्षा यूकेजी के विवेक तोमर, अंशिका, अक्षांश व खुशी तोमर को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा कक्षा यू.के.जी. के विद्यार्थियों मयंक एवं इशिका को ‘बालाजी प्रिंसÓ एवं ‘बालाजी प्रिंसेजÓ का टाइटल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा अभिभावकों को भी पृथक-पृथक श्रेणियों में स्मृति चिह्न प्रदान कर स�मानित किया गया
इस दौरान कार्यक्रम में बालाजी पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह, नर्सरी विंग की शिक्षिकाएं कौशल शर्मा, बबीता कौशिक, प्रीति अरोड़ा, तरुणा कपूर, कृष्णा शर्मा, सविता कपूर, चारू शर्मा आदि सहित सभी सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

सतयुग दर्शन वसुन्धरा में परमपद प्राप्ति हेतु आत्मज्ञान की महत्ता

( विनोद वैष्णव ) |सतयुग दर्शन वसुन्धरा में आयोजित राम नवमी यज्ञ महोत्सव के द्वितीय दिवस  सजन जी ने कहा कि अंत:करण/हृदय आकाश की शुचिता के लिए आत्मज्ञान एकमात्र सर्वोत्तम साधन है। आत्मज्ञान से तात्पर्य अपने को पूर्ण रूप से जानने/पहचाने से है। अपने आप से यहाँ आशय सजनों आत्म (स्व) की पहचान वस्तुत: आत्मा/परमात्मा की पहचान से है। इसे आत्मा का स्वरूप ज्ञान या ब्रह्म का ज्ञान यानि आध्यात्मिक ज्ञान भी कहते हैं। यह आत्म-साक्षात्कार व ब्रह्म-साक्षात्कार की स्थिति है। इसी विषय में और स्पष्टता देते हुए उन्होंने कहा कि आत्मा ब्रह्म है तो परमात्मा परब्रह्म है। ब्रह्म से यहाँ तात्पर्य उस सब में बड़ी, परम तथा नित्य चेतनसत्ता से है जो जगत का मूल कारण और सत् -चित-आनंदस्वरूप मानी गई है तथा परब्रह्म से तात्पर्य उस निर्गुण और निरुपाधि ब्रह्म से है जो जगत से परे है। याद रखो जो उस सूक्ष्मतम आद् स्रोत के साथ जुड़, आत्मज्ञान प्राप्त कर लेता है और तद्नुकूल ब्रह्म भाव/सर्व एकात्मा का भाव अपना लेता है वह एकता, एक अवस्था में आ परमात्मा के साथ परमात्मा हो जाता है।आगे  सजन जी ने आत्मज्ञान को और स्पष्ट करते हुए बताया कि आत्मज्ञान, सामान्य ज्ञान से सर्वथा भिन्न है। यह बुद्धि की प्रखरता का नहीं अपितु माया के स्पर्श से दूर आत्मा की निष्कलुषता यानि पावनता का प्रतिबिमब है। यह आत्मा की पुकार है जिसको सुनकर व्यक्ति सन्मार्ग पर चलने के लिए स्वत: प्रेरित होता है और जीवात्मा/परमात्मा के विषय में समयक् ज्ञान प्राप्त कर सदा जाग्रत अवस्था में बना रहता है यानि आत्मसत्ता के प्रति विश्वास रखते हुए हर कार्य विवेकपूर्ण करता है। उन्होंने कहा कि इस उपल4िध के दृष्टिगत आत्मज्ञान प्राप्ति को महत्व दो और सर्वव्याप्त एकात्मा को जानो 1योंकि जो आत्मा को यानि स्वयं को जान जाता है वह उस ब्रह्म (ईश्वर) को यानि सबको पहचान लेता है। इस संदर्भ में उन्होंने स्पष्ट किया कि ब्रह्म ही पूर्ण है अत: उसका ज्ञान ही पूर्ण ज्ञान है। जिस व्यक्ति को इस आत्मतत्व का पूर्णत: ज्ञान हो जाता है वह शीघ्र ही उच्च शिखर (सिद्धि) पर चढ़ जाता है। इंद्रियों के विषय फिर उसे विषतुल्य लगने लगते हैं यानि बाह्य पदार्थों के प्रति उसमें अरूचि उत्पन्न हो जाती है और संसार मिथ्या प्रतीत होने लगता है। इस तरह मन की चंचलता के कारण उत्पन्न विषय-विकारों से सहज ही मुक्ति मिल जाती है और इनके स्थान पर जीवन में संतोष, क्षमा, धैर्य, विनय, शील, सरलता, स्पष्टता, समता आदि गुण प्रकट हो जाते हैं। फलत: जीवन निखर जाता है और व्यक्ति शोक, लोभ, मायाबंधन से सर्वथा छूटकर सच्चिदानंद स्वरूप हो जाता है और अफुर हो परमपद को प्राप्त कर मृत्यु के भय से मुक्त हो जाता है। अन्य श4दों में जब मनुष्य राग और भोग में रूचिशील जीवन जीने के स्थान पर, वैराग्य और त्याग में प्रवृत्त होकर, आत्मा और परमात्मा के स्वरूप और समबन्ध का विचार कर, लौकिक और भौतिक साधनों से भिन्न, आध्यात्मिक उन्नति के साधनों के समबन्ध में अपने मन में विवेचन करता है तो आत्मा और अनात्मा के विवेक ज्ञान द्वारा आध्यासिक/मिथ्याज्ञान से उत्पन्न भ्रमपूर्ण और कल्पित ज्ञान से मुक्ति पा, जीवात्मा और परमात्मा के विषय का समयक् ज्ञान प्राप्त कर, ब्रह्मसाक्षात्कार कर सकता है। इस तरह इस ज्ञान को आत्मसात् करने वाला जीव जीवनमुक्त हो, ब्रह्मभूत हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य पूर्ति्त हेतु सजनों वेद-शास्त्रों में वर्णित अध्यात्मिक विषयों यथा सर्वव्यापी आत्मतत्व/चैतन्य/ब्रह्म/परमेश्वर आदि का मनन एवं चिंतन कर, अक्षर ब्रह्म यानि अपने अविनाशी आत्मतत्व को जानो। इससे श्रेष्ठ अक्षर अव्यय ब्रह्म व उससे परे परब्रह्म का मर्म तो स्पष्ट होगा ही साथ ही अपने च्च्स्व-भावज्ज् (क्षर विराट् विश्व) का रहस्य तथा उसकी कार्यप्रणाली भी स्पष्ट होगी। इस तरह आपके लिए सतत् आत्मनिरीक्षण व आत्मनियंत्रण द्वारा अपने आचार-विचारों व चारित्रिक स्वरूप का निरंतर परिशोधन करते हुए च्च्ईश्वर है अपना आपज्ज् इस विचार पर सुदृढ़ बने रह, इस जगत में अपने समस्त कर्तव्यों का संपादन निर्लिप्तता से करते हुए अकत्र्ता भाव में अडिग बने रहना सहज हो जाएगा और आप आत्मा यानि शुद्ध चैतन्य यानि परम तत्तव का साक्षात्कार कर अपना जीवन सफल बनाने में कामयाब हो जाओगे।

संस्था की प्रबन्धक न्यासी श्रीमती रेशमा गांधी ने बताया कि इस महोत्सव में वसुंधरा के प्रांगण में दिन-रात श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। भक्तजनों के रहने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था परिसर में ही की गयी है। श्रीमती रेशमा गाँधी ने बताया कि वे स्वयं समस्त आयोजन पर नजर रखे हुए हैं ताकि किसी भक्तजन को असुविधा का सामना न करना पड़े।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न – 40 के सेक्टर -६२ में ३.५ करोड की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव )| विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न – 40 के सेक्टर -६२ में ३.५ करोड की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया यह सामुदायिक भवन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाया गया है यह अपनी तरह का हरियाणा राज्य का चौथा सामुदायिक भवन है जिसमे सभी सुविधाएँ जैसे बैडमिंटन हाल,टेबल टेनिस जिम बास्केट बॉल ब्राइडल रूम,अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए सूट की सुविधाएँ है इस सामुदायिक भवन के निर्माण लिए बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फ़रवरी २०१६ में आयोजित रैली में विधायक मूलचंद शर्मा जी ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अनुरोध किया था इस अवसर पर क्षेत्र के लोगो ने विधायक जी का फूल मालाओं से स्वागत किया विधायक जी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है बल्लबगढ़ विधान सभा के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर क्षेत्र की पार्षद सविता तंवर,राकेश गुजर,बुद्धा सैनी,हरप्रसाद गौड़, निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी,पूर्व पार्षद,दयाचंद यादव,प्रेम खट्टर,अब्दुल हामिद मैनेजर,करमवीर बैंसला प्रधान,महिपाल ,योगेश शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण दिवेदी,बृजलाल शर्मा,हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ङ्गश्वहृ अजित सिंह स्ष्ठह्र, राजेंदर सिंह और सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे |

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

दुर्गा द रिटर्न फिल्म धार्मिक एकता का देगी संदेश — फरीदाबाद शहर में फिल्म की शूटिंग शुरू

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): अजम फिल्म प्रोडेक्शन मुंबई के बैनर तले बन रही ‘दुर्गा द रिटर्नÓ फिल्म की शूटिंग फरीदाबाद ओल्ड में शुरू हुई। शूटिंग के दौरान अदालत का दृश्य फिल्माया गया जिसमें बालीवुड अभिनेता शहजाद खान(फिल्म अभिनेजा अजीत के पुत्र) ने न्यायाधीश की भूमिका निभाई। देर रात तक चली इस शूटिंग में वकीलों की बहस के दौरान दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और कलाकारों की अदा पर जमकर तालिया बजायी। फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक रिजवान डेनियल ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की तर्ज पर बन रही इस फिल्म में उन परिवारों पर कटाक्ष किया है जो आजादी के 7 दशक बाद भी रूढिवादिता से ग्रस्त हैं तथा बेटी को बोझ समझते हैं। दुर्गा की भूमिका फरीदाबाद की आन पाराशर निभा रही है। इसके अलावा बजरंगी भाईजान फिल्म से चर्चाओं में आए फिल्म अभिनेता मनोज ब शी, आशीष कुमार, अभिनेत्री आशा ङ्क्षसह व उर्वशी मु य रूप से फिल्म में अभिनय कर रही है। डेनियल ने बताया कि टार्जन फिल्म में कार्य कर चुके हेमंत बिरजे पुलिस इंस्पेक्टर, सक्षम कुमार उपनिरीक्षक की भूमिका में दर्शकों को गुदगुदाने का प्रयास करेंगे वहीं श्रेय पाराशर मनोज ब शी के साथ पुत्र की भूमिका में नजर आएंगे। शहर में फिल्म की शूटिंग विभिन्न स्थानों पर 7 दिनों तक चलेगी इसमें 2 दर्जन से अधिक कलाकार व सहायक कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।दुर्गा द रिर्टन में छाएगी शहर की आन पाराशर-: शहर की बेटी आन पाराशर अब हिंदू मुस्लिम प्रेम और बेटी बचाओ का संदेश पूरे देश में फैलाएंगी। बतौर लिटिल डांसर और चाइल्ड आर्टिटस से नाम कमा चुकी आन अब जल्दी ही अजम फिल्म प्रोडेक्शन द्वारा बनाई जा रही दुर्गा द रिर्टन में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग फरीदाबाद सहित अन्य शहरों में शुरू हो चुकी है। फिल्म में मु य किरदार की भूमिका में आन पाराशर के अलावा उनका बड़ा भाई श्रेय पाराशर भी मुस्लिम भाई की भूूूमिका में नजर आएंगे। बेटी बचाओ और हिंदू मुस्लिम एकता पर आधारित फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह बेटी के पैदा होने पर पिता उसे मंदिर छोड़ आता हैइसके बाद उसकी परवरिश एक मुस्लिम परिवार में हिंदू धर्म के मुताबिक की जाती है। फिल्म में शहर के कई धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों पर शूटिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।कई कार्यक्रमों में पा चुकी है प्रसंशा-: आन रिलायंस मेडीक्लेम, एचसीएल, सिंपली डॉट कॉम जैसे दर्जनों विज्ञापनों में बतौर चाइल्ड मॉडल नजर आ चुकी है। डिजिटल एंड डेन डिजिटल चैनल की ओर से कार्यक्रम में जागा डांस भी पेश कर चुकी है। साधना टीवी पर होनहार रियलटी शो में भी आन अपनी कला का प्रदर्शन कर नलिनी-कमलिनी से प्रशंसा बटोर चुकी है। फरीदाबाद जिले में जस्ट डांस कंपनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी केंद्रीय राज्यमंत्री से स मानित को चुकी है। आन मेरा गुरूर डाक्युमेंटरी में भी अपनी अदाकारी से दर्शकों को लुभा चुकी है। डिजायर ग्रुप द्वारा बनाई गई इस फिल्म में पिता और बेटी के रिश्ते को दर्शाया गया था। यही नहीं आन पाराशर अपने नृत्य से कई कार्यक्रमों में लोगों की सरहाना बेटोर चुकी है।

 

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

गौरी खान डिज़ाइन्स स्टोर में पहुंची बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान

( विनोद वैष्णव )| प्रतिभाशाली गौरी खान ने अपने स्टोर गौरी खान डिज़ाइन्स में शुक्रवार को एक और विशेष अतिथि की मेजबानी की। बॉलीवुड की बेग़म करीना कपूर खान ने इस भव्य एलिगेंट स्टोर का दौरा किया और गौरी से खास मुलाक़ात की।रणबीर कपूर, आमिर खान, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, नीता अंबानी जैसे मशहूर हस्तियों की मेजबानी के बाद, गौरी खान आर्टिस्टिक स्टोर की नई मेहमान करीना कपूर खान थी।गौरी खान ने डिजाइन की क्रिएटिव इंडस्ट्री में खुद के लिए जगह बना ली है और हर बार अपनी विभिन्न कलाकृति के साथ सभी को आश्चर्यचकित करते आई है। आर्टिस्टिक सामान से लैस, गौरी खान का यह लाज़वाब स्टोर घर की साज-सजावट के लिए उच्चित विकल्प बन गया है।गौरी खान ने सोशल मीडिया पर करीना का धन्यवाद करते हुए लिखा,”The gorgeous #KareenaKapoorKhan stands in between @jaipurrugs ‘ hand-knotted wool rugs, perfectly fusing beauty, tradition & modernity. Thanks for visiting #GauriKhanDesigns , Kareena – it was a pleasure having you over!”.करीना कपूर खान बेसिक सफेद टी-शर्ट, जींस और बूट्स में हर बार की तरह काफ़ी स्टाइलिश लग रही थी। तो वही गौरी खान भी स्टाइलिश लुक में नज़र आई जहाँ दोनो जयपुरी कालीन के बैकग्राउंड में पोज़ करते हुए नज़र आये।गौरी खान का क्रिएटिव दिमाग हर बार सोशल मीडिया पर अपने आर्ट वर्क के साथ दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता आया है। देश में सबसे प्रतिभाशाली इंटीरियर डिजाइनरों में से एक, गौरी खान कई बॉलीवुड की बड़ी कंपनियों के लिए सलाहकार की भूमिका निभा रही हैं।