दुर्गा द रिटर्न फिल्म धार्मिक एकता का देगी संदेश — फरीदाबाद शहर में फिल्म की शूटिंग शुरू

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): अजम फिल्म प्रोडेक्शन मुंबई के बैनर तले बन रही ‘दुर्गा द रिटर्नÓ फिल्म की शूटिंग फरीदाबाद ओल्ड में शुरू हुई। शूटिंग के दौरान अदालत का दृश्य फिल्माया गया जिसमें बालीवुड अभिनेता शहजाद खान(फिल्म अभिनेजा अजीत के पुत्र) ने न्यायाधीश की भूमिका निभाई। देर रात तक चली इस शूटिंग में वकीलों की बहस के दौरान दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और कलाकारों की अदा पर जमकर तालिया बजायी। फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक रिजवान डेनियल ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की तर्ज पर बन रही इस फिल्म में उन परिवारों पर कटाक्ष किया है जो आजादी के 7 दशक बाद भी रूढिवादिता से ग्रस्त हैं तथा बेटी को बोझ समझते हैं। दुर्गा की भूमिका फरीदाबाद की आन पाराशर निभा रही है। इसके अलावा बजरंगी भाईजान फिल्म से चर्चाओं में आए फिल्म अभिनेता मनोज ब शी, आशीष कुमार, अभिनेत्री आशा ङ्क्षसह व उर्वशी मु य रूप से फिल्म में अभिनय कर रही है। डेनियल ने बताया कि टार्जन फिल्म में कार्य कर चुके हेमंत बिरजे पुलिस इंस्पेक्टर, सक्षम कुमार उपनिरीक्षक की भूमिका में दर्शकों को गुदगुदाने का प्रयास करेंगे वहीं श्रेय पाराशर मनोज ब शी के साथ पुत्र की भूमिका में नजर आएंगे। शहर में फिल्म की शूटिंग विभिन्न स्थानों पर 7 दिनों तक चलेगी इसमें 2 दर्जन से अधिक कलाकार व सहायक कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।दुर्गा द रिर्टन में छाएगी शहर की आन पाराशर-: शहर की बेटी आन पाराशर अब हिंदू मुस्लिम प्रेम और बेटी बचाओ का संदेश पूरे देश में फैलाएंगी। बतौर लिटिल डांसर और चाइल्ड आर्टिटस से नाम कमा चुकी आन अब जल्दी ही अजम फिल्म प्रोडेक्शन द्वारा बनाई जा रही दुर्गा द रिर्टन में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग फरीदाबाद सहित अन्य शहरों में शुरू हो चुकी है। फिल्म में मु य किरदार की भूमिका में आन पाराशर के अलावा उनका बड़ा भाई श्रेय पाराशर भी मुस्लिम भाई की भूूूमिका में नजर आएंगे। बेटी बचाओ और हिंदू मुस्लिम एकता पर आधारित फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह बेटी के पैदा होने पर पिता उसे मंदिर छोड़ आता हैइसके बाद उसकी परवरिश एक मुस्लिम परिवार में हिंदू धर्म के मुताबिक की जाती है। फिल्म में शहर के कई धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों पर शूटिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।कई कार्यक्रमों में पा चुकी है प्रसंशा-: आन रिलायंस मेडीक्लेम, एचसीएल, सिंपली डॉट कॉम जैसे दर्जनों विज्ञापनों में बतौर चाइल्ड मॉडल नजर आ चुकी है। डिजिटल एंड डेन डिजिटल चैनल की ओर से कार्यक्रम में जागा डांस भी पेश कर चुकी है। साधना टीवी पर होनहार रियलटी शो में भी आन अपनी कला का प्रदर्शन कर नलिनी-कमलिनी से प्रशंसा बटोर चुकी है। फरीदाबाद जिले में जस्ट डांस कंपनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी केंद्रीय राज्यमंत्री से स मानित को चुकी है। आन मेरा गुरूर डाक्युमेंटरी में भी अपनी अदाकारी से दर्शकों को लुभा चुकी है। डिजायर ग्रुप द्वारा बनाई गई इस फिल्म में पिता और बेटी के रिश्ते को दर्शाया गया था। यही नहीं आन पाराशर अपने नृत्य से कई कार्यक्रमों में लोगों की सरहाना बेटोर चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *