Monday, April 2nd, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 2, 2018

एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ वीर एकलव्य दल ने उपायुक्त कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस.सी., एस.टी. एक्ट अधिनियम के बदलाव में आए फैसले को लेकर अनुसूचित जातियों के लोगों द्वारा भारत बंद का आज शहर में मिला जुला असर मिला। आज वीर एकलव्य दल के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र चंदेलिया के नेतृत्व में अनुसूचित जातियों के लोग सैक्टर-15 की मार्किट में इकट्टा हुए और वहां से सैंकडों की तादाद में सैक्टर-12 उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी करते हुए पहुंचे और वहां पर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम, तहसीलदार व एसीपी को ज्ञापन सौंपा। सैंकडों की तादाद में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए जितेंद्र चंदेलिया ने कहा कि इस अधिनियम के तहत सन 1989 में दलितों की सुरक्षा के मद्देनजर एस.एस., एस.टी. एक्ट बनाया गया जिसमें अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अनुसूचित जातियों के हकों से खिलवाड़ है और इसे खारिज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एससी/एसटी एक्ट को कमजोर करने की बचाय सुप्रीम कोर्ट व सरकार द्वारा इसे और अधिक मजबूत किया जाना चाहिए ताकि दलितों व एससी/एसटी वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा की जा सके। चंदेलिया ने कहा कि दलितो व अनुसूचित जातियों के लोगों पर लंबे समय से अत्याचार किया जाता रहा है जिसको लेकर एस.एस., एस.टी. एक्ट अधिनियम बनाया गया लेकिन अब जब उपरोक्त अधिनियम में बदलाव किया जा रहा है तो शरारती तत्वों खुशी मना रहे है और ऐसे शरारती तत्व गरीब, दलित व अनुसूचित जाति के लोगों विभिन्न तरीकों से अत्याचार करने का रास्ता बनाऐंगे। उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस फैसले को लागू होने के बाद अनुसूचित जाति पर और अधिक अत्याचार होंगे। अब अनुसूचित जाति के लोग पुलिस थानों में जाने से भी डरेंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को दलितों के ऊपर हो रहे अत्याचारों को देखते हुए अपने फैंसले को वापिस लेना चाहिए ताकि उन्हें और दबाया व कुचला न जा सके। इस अवसर पर लोकतंत्र सुरक्षा मंच के जिलाध्यक्ष खेमचंद सैनी, सुनील एडवोकेट, सुरेश सरपंच, बच्चू, राजीव बघेल, अजय, समीर, अनील, मेघराज, प्रदीप, अंकुर, निखिल, रानी, रेखा, विजय, अनीता, विजयारानी सहित संगठन के सैंकडों लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: April 2, 2018

फरीदाबाद की बेटी सोनम चौधरी ने गायकी के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर अवार्ड लेकर नया मुकाम हासिल किया है

( विनोद वैष्णव ) |फरीदाबाद की बेटी सोनम चौधरी ने गायकी के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर अवार्ड लेकर नया मुकाम हासिल किया है । ये अवार्ड उन्हें पॉप सिंगर शंकर साहनी के साथ एल्बम में “मूड है शायराना “ में गाना गाने के लिए मिला है। इस अवार्ड के मिलने से परिवार में ख़ुशी का माहौल है। गायकी में एक अलग पहचान बनाने वाली सोनम के पिता जज हैं, जो फ़िलहाल झजर जिले में एडीजे हैं। सोनम चौधरी के यहां तक पहुंचने के पीछे की कहानी भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है , सोनम के पिता जज हैं और फिलहाल झज्जर में एडीजे हैं । करीब 4 साल पहले फरीदाबाद में ही गायन की ट्रेनिंग से शुरुआत करने वाली सोनम का कहना है कि उसे अपने पिता की तरह सरकारी बंधनों में बँधकर रहना पसंद नहीं है । उसे अपने गाने के बोल मूड है शायराना की तर्ज पर अपनी जिंदगी जीने की लालसा है और इसीलिए उसने गायकी के क्षेत्र को चुना है । सोनम को पॉप सिंगर शंकर साहनी के साथ फिल्माए गए गाने मूड है शायराना के लिए दिल्ली में ग्लोबल लीडर अवार्ड मिला है । उसके साथ ही बॉलीवुड से भी एक फिल्म में जाने के लिए ऑफर मिल गया । सोनम का कहना है कि 007 फिल्म जिसे कीर्ति डायरेक्ट कर रहे हैं उन्होंने यह ऑफर दिया है । जिसमें एक गाने को उन्हें गाना है ।उसकी फिलहाल तैयारियों में लगी हुई है । उन्हें उम्मीद है कि अगले 1 महीने में इस गाने को गाने के लिए मुंबई जाने चली जाएँगी।सोनम ने इससे पहले भी जिला स्तर पर कई पुरस्कार जीते हैं ।फरीदाबाद स्वर कला केंद्र की तरफ से भी 2018 का बेस्ट अवार्ड ले चुकी है । सोनम चौधरी का कहना है कि उनके पिता महेश जज हैं और वह खुद भी जज बनने की पहले सोचती थी और लॉ करना चाहती थी लेकिन जब उन्हें पता चला कि एक जज के लिए सरकारी तौर पर जो बंदिशें होती हैं , हर जगह जाने के लिए परमिशन तक लेनी पड़ती है तो उसके बाद उन्होंने अपना क्षेत्र गायकी का चुन लिया । क्योंकि उसे बंधन में रहना पसंद नहीं है । वह पूरे देश और विदेश में घूमना चाहती हैं ।इसलिए उन्होंने लॉ करने का विचार त्याग दिया । सोनम की इस सफलता के पीछे सोनम खुद अपने परिवार का और अपने दादा-दादी का सपोर्ट मानती हैं । अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही सोनम का कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ गायकी भी सीखना इतना मुश्किल नहीं है दोनों के लिए ही अलग-अलग वक्त देती हैं । स्कूल में भी वह टॉपर रही है।

Posted by: | Posted on: April 2, 2018

ए टू जैड ब्रैंड कम्यूनिकेशन गु्रप द्वारा श्रीमती फरीदाबाद एन0सी0आर0 -2018 के आयोजन 6 मई को फरीदाबाद में किया जायेगा

( विनोद वैष्णव ) | ए टू जैड ब्रैंड कम्यूनिकेशन गु्रप द्वारा श्रीमती फरीदाबाद एन0सी0आर0 – 2018 के आयोजन के संदर्भ में प्रैस वार्ता का आयोजन मोर दैन परांठा रैस्टोरैंट फरीदाबाद में किया गया । प्रतियोगिता के बारें में बताते हुए संस्था के निदेशक अखिलेश खरे ने बताया कि यह आयोजन मुख्य रूप से तेजाब हमले से पीड़ित  सोनिया चैधरी के सशक्तिकरण के उदे्श्य से किया जा रहा है। साथ ही साथ इस प्रतियोगिता के द्वारा भाग ले रही महिलाओं को स्वयं के सशक्तिकरण की ओर प्रेरित भी किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आॅडिशन 7 अप्रैल को और मुख्य इवैन्ट 6 मई को फरीदाबाद में किया जायेगा । इस प्रतियोगिता के ज्यूरी पैनल में सोनिया चैधरी (तेजाब हमला पीड़ित), उर्वशी कौल (इमेज कोच), प्रमोद मिनोचा (मैनेजिंग डायरेक्टर डोमार्प), गुरदीप बक्शी (निदेशक मोरदैन परांठा एवं अन्र्तराष्ट्रीय वेट लिफिटंग प्लेयर),  अनू चैधरी (प्रथम टैटू आर्टिस्ट विजेता),  निधि बक्शी (फैशन माॅडल), अंजू टिक्कू (मि0 गलैमर्स 2017), आशा हुडडा (समाजसेविका), रिवा सिंह (पत्रकार) आदि । इस प्रैस वार्ता में मुख्य रूप से अखिलेश खरे, सोनिया चैधरी, प्रमोद मिनोचा, रूपा सोमा सुन्दरम, मीना डाबर, शैली सेठी, गुरदीप बक्शी, संदीप श्रीवास्तव, प्रियंका शर्मा, मीत मलिक, अंजू टिक्कू, निधि बक्शी, अनू चैधरी, रिवा सिंह, हीना शुक्ला एवं महिला प्रतियोगीगण उपस्थित रहें ।