ए टू जैड ब्रैंड कम्यूनिकेशन गु्रप द्वारा श्रीमती फरीदाबाद एन0सी0आर0 -2018 के आयोजन 6 मई को फरीदाबाद में किया जायेगा

( विनोद वैष्णव ) | ए टू जैड ब्रैंड कम्यूनिकेशन गु्रप द्वारा श्रीमती फरीदाबाद एन0सी0आर0 – 2018 के आयोजन के संदर्भ में प्रैस वार्ता का आयोजन मोर दैन परांठा रैस्टोरैंट फरीदाबाद में किया गया । प्रतियोगिता के बारें में बताते हुए संस्था के निदेशक अखिलेश खरे ने बताया कि यह आयोजन मुख्य रूप से तेजाब हमले से पीड़ित  सोनिया चैधरी के सशक्तिकरण के उदे्श्य से किया जा रहा है। साथ ही साथ इस प्रतियोगिता के द्वारा भाग ले रही महिलाओं को स्वयं के सशक्तिकरण की ओर प्रेरित भी किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आॅडिशन 7 अप्रैल को और मुख्य इवैन्ट 6 मई को फरीदाबाद में किया जायेगा । इस प्रतियोगिता के ज्यूरी पैनल में सोनिया चैधरी (तेजाब हमला पीड़ित), उर्वशी कौल (इमेज कोच), प्रमोद मिनोचा (मैनेजिंग डायरेक्टर डोमार्प), गुरदीप बक्शी (निदेशक मोरदैन परांठा एवं अन्र्तराष्ट्रीय वेट लिफिटंग प्लेयर),  अनू चैधरी (प्रथम टैटू आर्टिस्ट विजेता),  निधि बक्शी (फैशन माॅडल), अंजू टिक्कू (मि0 गलैमर्स 2017), आशा हुडडा (समाजसेविका), रिवा सिंह (पत्रकार) आदि । इस प्रैस वार्ता में मुख्य रूप से अखिलेश खरे, सोनिया चैधरी, प्रमोद मिनोचा, रूपा सोमा सुन्दरम, मीना डाबर, शैली सेठी, गुरदीप बक्शी, संदीप श्रीवास्तव, प्रियंका शर्मा, मीत मलिक, अंजू टिक्कू, निधि बक्शी, अनू चैधरी, रिवा सिंह, हीना शुक्ला एवं महिला प्रतियोगीगण उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *