Monday, May 7th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 7, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न- 35 में सीनियर सिटीजन क्लब का लोकार्पण किया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ) :- विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न- 35 में सीनियर सिटीजन क्लब का लोकार्पण किया यह भवन 1.22 करोड़ की लागत से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने बनाया है इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए आराम कक्ष,लाइब्रेरी,इनडोर और आउटडोर खेलों की व्यवस्था के साथ डिस्पेंसरी जैसी तमाम सुविधाएँ उपलब्ध है इस मौके पर स्थानीय बुजुर्गों ने कहा कि इससे पहले बुजुर्गों के लिए कोई क्लब या समिति नहीं होने से परेशानी होती थी उनके लिए खेलने,बैठने और पढ़ने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी बुजुर्गों की परेशानी को देखते हुए विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फरवरी २०१६ में आयोजित रैली में माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी से इस क्लब के निर्माण का अनुरोध किया था सेक्टर -३ के नागरिकों ने विधायक जी का फूलमालाओं से स्वागत किया विधायक जी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार वरिष्ठ नागरिकों सहित समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करवा रही है भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है समस्त बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य प्रगति पर है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद कपिल डागर,भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता.पी.के गोयल,रमेश भारद्धाज,अशोक पंडित,होतम चौधरी,महेश चौधरी,अनिल राणा,सुरेश कंसल,रमा शंकर ,मुकेश शर्मा,जसवीर मालिक,कौशल शर्मा,शिव सिंह मालिक,पी.एल.शर्मा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्स.ई.एन अजित सिंह,एस.डी.ओ राजेंदर सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, चिकित्सा केन्द्र व बाल संस्कार केन्द्र का शुभारँभ वरिष्ठ भाजपा नेता गजेन्द्र भडाना लाला द्वारा किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। सेवा भारतीय हरियाणा प्रदेश् सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, चिकित्सा एवं बाल संस्कर केन्द्र इन्द्रप्रस्थ नगर, पश्चिम महानगर फरीदाबाद खोरी गांव सूरजकुण्ड में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, चिकित्सा केन्द्र व बाल संस्कार केन्द्र का शुभारँभ वरिष्ठ भाजपा नेता गजेन्द्र भडाना लाला द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री गजेन्द्र भडाना ने आयोजित हवनयज्ञ में भी हिस्सा लिया। शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए गजेन्द्र भडाना ने कहा कि किसी को आत्मनिर्भर बनाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और इस कार्य को सेवा भारतीय हरियाणा प्रदेश सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र कर रहा है। उन्होंने कहा कि कालेानियों, झुग्गियों आदि में इस तरह के सिलाई केन्द्र का शुभारंभ करने से जहां यहां की बेटियां आत्मनिर्भर बनेगी वही महिलाओ को भी इसका लाभ मिलेगा और वह भी कुछ सीख कर अपने पैरो पर खडी हो सकती है इसी तरह चिकित्सा केन्द्र व बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ भी इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा और यह सभी इन लोगो के लिए लाभदायक रहेगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से इस अवसर पर यमुना प्रसाद विभाग संरक्षक, विजय गुप्ता विभा अध्यक्ष सेेवा भारती, सुरेन्द्र कटारिया जिलाअध्यक्ष, हरिओम शर्मा सचिव पश्चिमी महानगर, भुवनेश, राकेश श्रीवास्तव संयोजक इन्द्रप्रस्थ परिश्चमी भटनागर, हरीश नगर कार्यवाहक, बिरम कुमार वस्ती प्रमुख खोरी गांव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

हरियाणा, इज़राइल की भांति राज्य में एम्बुलेंस से सुसज्जित दोपहिया सेवा शुरू करने पर विचार कर रहा है

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव )|  हरियाणा, इज़राइल की भांति राज्य में एम्बुलेंस से सुसज्जित दोपहिया सेवा शुरू करने पर विचार कर रहा है।यह संभावना मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में इज़राइल गए एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के जेरूसलेम में यूनाइटेड हट्ज़लाह से भेंट के बाद उभर कर सामने आई,   जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ दुपहिया वाहनों पर समुदाय आधारित एम्बुलेंस सेवाओं की अवधारणा के बारे में पता लगाने के लिए बातचीत की। यह सेवा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए इज़राइल के भीड़-भाड़ वाले शहरों में शुरू की गई है। अमूल्य समय और जान बचाने वाली इस सेवा में मुख्यमंत्री द्वारा गहरी रुचि दिखाए जाने पर इज़राइल का यूनाइटेड हट्ज़लाह इस क्षेत्र में समझौते की संभावनाओं का पता लगाने के लिए हरियाणा में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए सहमत हो गया है। एम्बूसाइकल्स के नाम से विख्यात इन दोपहिया वाहनों में सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण रखने के लिए डिज़ाइन किया गया फस्र्ट-एड केस लगा होता है। एम्बूसाइकल्स के आकार के कारण यातायात जाम या संकीर्ण गलियां कारों और एम्बुलेंस की भांति इनकी यात्रा में बाधा नहीं डालती। एम्बूसाइकल्स का उपयोग समस्त इजऱाइल में यूनाइटेड हट्ज़लाह के स्वयंसेवकों द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि किसी भी दुर्घटना के पहले कुछ मिनटों में लोगों को आपातकालीन उपचार मिल जाए।मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार शामिल हैं। इजऱाइल का यूनाइटेड हट्ज़लाह सबसे बड़ा स्वतंत्र, गैर-लाभकारी, स्वैच्छिक आपातकालीन चिकित्सा सेवा संगठन है जो पूरे इजऱाइल में सबसे तेज एवं नि:शुल्क आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदान करता है। यूनाइटेड हट्ज़लाह की सेवा लोगों की जाति, धर्म, या राष्ट्रीय मूल पर ध्यान दिए बिना सभी के लिए उपलब्ध है। देश भर में इसके 4,000 से अधिक स्वयंसेवक हैं, जो दिन में चौबीस घंटे, सप्ताह में सात दिन और साल में 365 दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं। अनूठी जीपीएस तकनीक और प्रतिष्ठित एम्बुलेंस की मदद से, औसत प्रतिक्रिया समय देश भर में तीन मिनट से भी कम और मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों में 90 सेकंड है।
Posted by: | Posted on: May 7, 2018

विनय पाठक और मनोज पाहवा ने किया ‘खजूर पे अटके’ का प्रमोशन

( विनोद वैष्णव )|बॉलीवुड के मशहूर काॅमेडियंस विनय पाठक और मनोज पाहवा अपने आगामी कॉमेडी फ्लिक ‘खजूर पे अटके’ के साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में, दोनों कलाकार अपनी इसी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में थे। उनके साथ फिल्म के निर्देशक हर्ष छया और निर्माता अमृत सेठिया भी उपस्थित थे। होटल ललित में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी टीम इस फिल्म की कामयाबी को लेकर न केवल बेहद सकारात्मक लग रही थी, बल्कि उन्होंने मीडिया के साथ फिल्म को लेकर काफी बातचीत भी की। चूंकि यह हर्ष छाया की बतौर डयरेक्टर पहली फिल्म है, इसलिए वह अपनी इस फिल्म के लिए कुछ ज्यादा ही उत्साहित थे। मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह मेरी पहली लिखित और निर्देशित पहली फिल्म है। मैं पहले एक अभिनेता हूं, लेकिन जहां तक डायरेक्शन की बात है, तो यह एक अलग दुनिया है। इस फिल्म के लिए काम करते समय मुझे एक निर्देशक और एक अभिनेता के बीच एक बड़ा अंतर महसूस हुआ। मैंने सीखा कि एक डायरेक्टर को कैसे सौ लोगों के साथ मिलकर काम करना होता है। यह वास्तव में एक बेहतरीन अनुभव था, क्योंकि हमारे पास विनय पाठक, मनोज पाहवा जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं। ऐसी टीम के साथ काम करने का मेरा अनुभव बेहद सरल रहा, क्योंकि हम लंबे समय से एक-दूसरे से जानते हैं।’ हर्ष छाया ने आगे कहा, ‘‘खजूर पे अटके’ महान कलाकारों को साथ लेकर बनी एक संतुलित, पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म है। अब दर्शकों को यह फिल्म को कितना पसंद आती है, यह 18 मई के बाद ही तय होगा।’  
दूसरी तरफ विनय पाठक ने कहा, ‘हमारी यह फिल्म 18 मई को रिलीज हो रही है। हम चाहते हैं कि आप सभी इस फिल्म को देखें। यह एक छोटी सी फिल्म है, इसलिए इसका हम बड़े पैमाने पर प्रचार नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हमें यकीन है कि यह फिल्म हर किसी का पूरा मनोरंजन करेगी। और, इसके साथ ही हमें यह भी यकीन है कि सभी लोग अपने जीवन को ‘खजूर पे अटके’ से जोड़ कर जरूर देखेंगे।’ अपने अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे इस परिवार आधारित फिल्म का हिस्सा बनने का एक अच्छा अनुभव रहा। चूंकि, पूरी कास्ट के बारे में हमें पहले से ही पता थी, इसलिए हमारे पास एक दूसरे का बेहतरीन साथ निभाने का भी अद्भुत समय था।’ अपने किरदार के बारे में विनय पाठक ने कहा कि वह फिल्म में रविंदर की भूमिका में नजर आएंगे, जो परिवार में सबसे छोटे भाई हैं और काफी शांत और खुदगर्ज है। जब वह परिवार के एक सदस्य की अचानक हुई मौत को देखता है, तो अपनी बचकानी हरकतों को छोड़ देता है। लेकिन, इन सब के बीच कुछ परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं, जिसके कारण काफी मजाकिया और हास्यमय माहौल बन जाता है, जो दर्शकों को काफी हद तक लुभाएगा। वहीं, मनोज पहवा ने कहा, ‘यह एक पारिवारिक फिल्म है, जो परिवार के हर सदस्य से संबंधित है, क्योंकि इसमें बताया गया है कि एक समस्या के कारण उन सबको किस तरह परेशान होना पड़ता है। इस फिल्म में एक गंभीर स्थिति को बेहद मजेदार तरीके से चित्रित किया गया है। इस फिल्म को देखते हुए पूरा मजा आएगा।’
दरअसल, ‘खजूर पे अटके’ मौत के चारों ओर बुनी गई एक कॉमेडी फिल्म है, क्योंकि इस फिल्म की कहानी एक मध्यमवर्गीय परिवार की है, जिसका सबसे बुजुर्ग सदस्य आईसीयू में भर्ती है। ऐसी संभावना है कि वह मर सकता है। लेकिन, परिवार के युवा सदस्य एक युवती का आइटम डांस देखने में मशगूल हैं, जबकि बाकी सदस्य हॉस्पिटल में बैठे हुए बुजुर्ग की मौत का इंतजार कर रहे हैं। वेलकम फ्रेंड्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और एसओआईआईई द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में विनय पाठक एवं मनोज पाहवा के अलावा डॉली अहलूवालिया, सीमा पाहवा, सनाह कपूर, सुनीता सेनगुप्ता जैसे कलाकार भी नजर आएंगे; फिल्म 18 मई को रिलीज होगी।
Posted by: | Posted on: May 7, 2018

निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द शिविर का शुभारंभ विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। जवाहर कालोनी स्थित सीनियर श्रीराम मॉडल स्कूल में अखण्ड सेवा दल, जय बाबा बर्फानी युग निर्माण मंच व केन्द्रीय सिंह सभा पंचायन तथा भारत विकास परिषद द्वारा पहला निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ एनआईटी क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना द्वारा किया गया। इस अवसर पर नोएडा के आई केयर अस्पताल के डाक्टरों द्वारा करीब 700 लोगों ने नेत्र जांच की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को समय-समय पर ऐसे निशुल्क कैम्प लगाने चाहिए ताकि समाज के जरूरतमंद लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सकें। जय बाबा बर्फानी युग निर्माण मंच के अध्यक्ष रतनलाल नेे बताया कि कैम्प में करीब 300 लोगों को चश्में दिए गए है तथा 30 लोगों का मोतियाबिन्द के लिए चयन हुआ है। इसके अलावा सभी 700 लोगों को निशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर रतनलाल, कुलदीप सिंह, गुरमीत सिंह, सुखविन्दर सिंह, बलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, रामदेव सिंह, कंवलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, बलवीर सिंह बंसल, रशपाल सिंह, सुखदेव मट्टू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

उजाला मित्र ग्रुप के सौजन्य से भाटिय सेवक समाज रजि द्वारा संचालित निशुल्क ऑंखों की जांच एवं आप्रैशन कैम्प का आयोजन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। उजाला मित्र ग्रुप के सौजन्य से भाटिय सेवक समाज रजि द्वारा संचालित निशुल्क ऑंखों की जांच एवं आप्रैशन कैम्प का आयोजन 1 डी ब्लाक पार्क, नजदीक शिव मंदिर संस्थान फरीदाबाद में किया गया। इस अवसर पर क्यूआरजी के डाक्टरो की टीम ने आये हुए मरीजों की जांच की। इस कैम्प में लगभग 260 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग आदि की जांच की गयी। शिविर का शुभारंभ बढ़खल विधायक  सीमा त्रिखा ,महापौर  सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, महेन्द्र नागपाल समाजसेवी, अजय नाथ समाजसेवी दीप प्रज्जविलत कर किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाटिया सेवक समाज के प्रधान स. मोहन सिंह भाटिया, गुलशन भाटिया, चेयरमैन होटल राजमंदिर, स. जीत सिंह भाटिया प्रधान गुरूद्वारा उतली तोची, दर्शन भाटिया रैडक्रास मोटीवेटर ने शिरकत की। इस अवसर पर विशेेष आमंत्रित के रूप में गोल्ड मैडालिस्ट कंचन लखानी भी मुख्य रूप से उपस्थित रही। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत उजाला मित्र ग्रुप के प्रेम बांगा, बब्बू भाटिया, दीपक मनोचा, दिलीप भाटिया, आई.पी.सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आमजन के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होते है। उन्होंने कहा कि आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते है और अस्पताल आदि जाने में लापरवाही बरत देते है परंतु ऐसे शिविर और वह भी रविवार छुट्टी वाले दिन आयोजित हो तो अवश्य ही सबको इसका लाभ मिलता है। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सुमन बाला ने भी अपने सम्बोधन में इन शिविरो को सभी के लिए लाभदायक बताया।
इस शिविर में लोचन भाटिया प्रधान, बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद (बिरादरी समर्थित) का विशेष योगदान रहा। लक्ष्य द टारगेट के चेयरमैन पंकज ग्रोवर व उनकी टीम का इस शिविर में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से स. बहादुर सिंह सब्बरवाल, पूर्व मंत्री ए.सी.चौधरी, राकेश भाटिया, दिनेश भाटिया, दिनेश कपूर, वेद भाटिया मामा, हरीश रतरा, प्रदीप खत्री, सरदार उजागर सिंह रतरा, तेजवंत सिंह बिट्टू, संजय भाटिया, देवेन्द्र भाटिया, राजेन्द्र भाटिया, मनोहर खत्री, कवंल खत्री, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर श्रीमती रेनू भाटिया, आनंद कांत भाटिया, जगदीश भाटिया, राधेश्याम भाटिया, राजन मुथरेजा, प्रधान आरडब्ल्यूए 3डी, हरीश भाटिया फर्नीचर, राजेश भाटिया नोवा प्लास, अजय भाटिया, राजू ज्ञान, संजीव ग्रोवर, अनुराधा, नीलम, विजय रावत, रेखा रावत, गरिमा भाटिया, अजंलि भाटिया, सरिता भाटिया, आरती मनोचा, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

न्यू विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी लखन सिंगला ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की

( विनोद वैष्णव )|  न्यू विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाज सेवी लखन पाल सिंगला, समाजसेवी राजेंद्र कुमार ,स्कूल के निदेशक सुभाष कौशिक , शिक्षाविद गिरिराज शर्मा ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को स्कूल के बच्चों द्वारा बड़े ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया । जिनमें पंजाबी, हरियाणवी, कव्वाली ,देशभक्ति से ओतप्रोत आर्मी ओर भगत सिंह के लघु नाटक, छोटे बच्चों द्वारा फैशन शो , स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाज सेवी लखन पाल सिंगला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज व देश में 3 बातों का बहुत महत्व है वह हैं — शिक्षा ,स्वास्थ्य और न्याय । यह तीनों चीजें प्रत्येक व्यक्ति को मिलनी चाहिए। यह देखने की बात है कि पूर्व में  सरकारी स्कूलों में पढ़े बहुत से छात्र आईएएस व आईपीएस, नेता, मंत्री तथा बड़े पदों पर लगे हुए हैं । जिसका इतिहास गवाह है। पहले महंगे स्कूल नाम मात्र के होते थे । सरकारी स्कूलों में भी अच्छी पढ़ाई होती थी । अब उसकी भरपाई इस तरह के स्कूल कर रहे हैं जिनमें औसतन खर्चे से बच्चा अच्छी पढ़ाई प्राप्त करता है और अच्छा रिजल्ट आता है। सिंगला ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में देखा है कि गरीब से गरीब मां बाप अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देना चाहता है चाहे उसका बजट ना हो ,वह शिक्षा के लिए तो प्रबंध करता ही है । उन्होंने कहा बच्चों को संस्कारी बनाने की बहुत जरूरत है इसके लिए अभिभावकों वह अध्यापकों को मेहनत करनी होगी और बच्चों को इसके प्रति जागरुक करना होगा बच्चे संस्कारी होंगे तो देश का विकास निश्चित है। लेकिन अच्छी पढ़ाई तो वह इस तरह के स्कूलों में भी सेक्टर 19 में न्यू विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाज सेवी लखन पाल सिंगला, समाजसेवी राजेंद्र कुमार ,स्कूल के निदेशक सुभाष कौशिक , शिक्षाविद गिरिराज शर्मा ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को स्कूल के बच्चों द्वारा बड़े ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया । जिनमें पंजाबी, हरियाणवी, कव्वाली ,देशभक्ति से ओतप्रोत आर्मी ओर भगत सिंह के लघु नाटक, छोटे बच्चों द्वारा फैशन शो , स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाज सेवी लखन पाल सिंगला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज व देश में 3 बातों का बहुत महत्व है वह हैं — शिक्षा ,स्वास्थ्य और न्याय । यह तीनों चीजें प्रत्येक व्यक्ति को मिलनी चाहिए। यह देखने की बात है कि पूर्व में  सरकारी स्कूलों में पढ़े बहुत से छात्र आईएएस व आईपीएस, नेता, मंत्री तथा बड़े पदों पर लगे हुए हैं । जिसका इतिहास गवाह है। पहले महंगे स्कूल नाम मात्र के होते थे । सरकारी स्कूलों में भी अच्छी पढ़ाई होती थी । अब उसकी भरपाई इस तरह के स्कूल कर रहे हैं जिनमें औसतन खर्चे से बच्चा अच्छी पढ़ाई प्राप्त करता है और अच्छा रिजल्ट आता है। सिंगला ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में देखा है कि गरीब से गरीब मां बाप अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देना चाहता है चाहे उसका बजट ना हो ,वह शिक्षा के लिए तो प्रबंध करता ही है । लेकिन अच्छी पढ़ाई तो वह इस तरह के स्कूलों में भी कर सकते हैं क्योंकि यहां औसत खर्चे में अच्छी शिक्षा लेकर छात्र स्वावलंबी बनता है । उन्होंने अपनी तत्कालीन सरकार के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में हुई उन्नति के बारे में बताया । कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक सुभाष कौशिक ने कहा कि यह प्रोग्राम बच्चों के अभिभावकों के  सहयोग से हुआ है तथा उन्होंने हौसला अफजाई भी की है। स्कूल के शिक्षक गणों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर मेहनत की है। सुभाष कौशिक ने कहा कि बेटी को पढ़ाना बहुत जरूरी है क्योंकि बेटी पढ़ गई तो दो घर संभल गए। एक मां बाप का दूसरा पति का ।बेटी पढ़ी है तो अपने पैरों पर खड़ी होगी और बच्चों को भी शिक्षित करेगी। बच्चे शिक्षित होंगे तो देश शिक्षित होगा । देश शिक्षित होगा तो देश का विकसित होगा । हमें अपनी सोच बदलकर बेटी को पढ़ाना है और राष्ट्र को बनाना है । समारोह में विशेष रूप से समाजसेवी राजेंद्र कुमार की गरिमा गरिमा में उपस्थिति रही । इसके अतिरिक्त गणमान्य व्यक्तियों में आर एस भाटी रोहित अरोड़ा मुकेश अग्रवाल अनिल मित्तल जितेंद्र गौतम प्रमुख थे कार्यक्रम का मैं मंच का संचालन कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक सुमित शर्मा ने किया तथा वार्षिक समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के पश्चात संपन्न हुआकर सकते हैं क्योंकि यहां औसत खर्चे में अच्छी शिक्षा लेकर छात्र स्वावलंबी बनता है । उन्होंने अपनी तत्कालीन सरकार के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में हुई उन्नति के बारे में बताया । कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक सुभाष कौशिक ने कहा कि यह प्रोग्राम बच्चों के अभिभावकों के  सहयोग से हुआ है तथा उन्होंने हौसला अफजाई भी की है। स्कूल के शिक्षक गणों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर मेहनत की है। सुभाष कौशिक ने कहा कि बेटी को पढ़ाना बहुत जरूरी है क्योंकि बेटी पढ़ गई तो दो घर संभल गए। एक मां बाप का दूसरा पति का ।बेटी पढ़ी है तो अपने पैरों पर खड़ी होगी और बच्चों को भी शिक्षित करेगी। बच्चे शिक्षित होंगे तो देश शिक्षित होगा । देश शिक्षित होगा तो देश का विकसित होगा । हमें अपनी सोच बदलकर बेटी को पढ़ाना है और राष्ट्र को बनाना है । समारोह में विशेष रूप से समाजसेवी राजेंद्र कुमार की गरिमा गरिमा में उपस्थिति रही । इसके अतिरिक्त गणमान्य व्यक्तियों में आर एस भाटी, रोहित अरोड़ा ,मुकेश अग्रवाल ,अनिल मित्तल,जी डी गोड, डॉ प्रतीक शर्मा, प्रिंसिपल मंजू शर्मा, आशा शर्मा, दीपक शर्मा, रितिक कौशिक, बेबी अग्रवाल, आकाश गुप्ता,कुणाल गर्ग, एस एन गर्ग, जितेंद्र गौतम प्रमुख थे कार्यक्रम का मैं मंच का संचालन कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक सुमित शर्मा ने किया तथा वार्षिक समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के पश्चात संपन्न हुआ

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

वरिष्ठ नागरिकों को उद्योग मंत्री ने दी भव्य सीनियर सिटीजन क्लब की सौगात

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : अगर फरीदाबाद को सही मायनों में स्मार्ट बनाना है तो वरिष्ठ नागरिकों को भी हमें स्मार्ट सुविधाएँ देनी होंगी क्योंकि शहर के विकास में अपनी ज़िंदगी समर्पित करने वालों का ख़्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है और इसी सोच के तहत इस सीनियर सिटीजन क्लब का निर्माण किया गया है ।ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 8 में सीनियर सिटीजन के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए जिसका निर्माण 1 करोड़ 22 लाख की लागत से किया गया है । इस सीनियर सिटीजन क्लब के भवन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आराम कक्ष , लाइब्रेरी , इंडोर और आउटडोर खेलों की व्यवस्था , डिस्पैंसरी की जगह जैसी तमाम सुविधाओं का इंतज़ाम किया गया है । इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए मोदी सरकार ने जितना काम किया है , पूर्व में किसी सरकार ने नहीं किया ।नोटबंदी के बाद भी मोदी जी ने पहला कदम बुज़ुर्गों के लिए उठाया जिसके तहत बुज़ुर्गों को साढ़े सात लाख रूपये तक की राशि पर 10 साल तक 8 प्रतिशत ब्याज देने का फ़ैसला सरकार ने किया ताकि ब्याज से उनका महीने का ख़र्च चलता रहे और अब साढ़े सात लाख रूपये की सीमा को बढाकर 15 लाख कर दिया गया है । उन्होने कहा कि बीमारियों के इलाज में भी मोदी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत दी है । देश में 10 करोड़ वरिष्ठ नागरिक हैं जिनमें से 5 फ़ीसदी बुज़ुर्ग हृदय रोग से पीड़ित रहते हैं और उनको स्टेंट की जरूरत पड़ती है जो स्टेंट पहले 1 लाख 20 हज़ार में मिलता था वो अब 30 हज़ार से भी कम में उपलब्ध है।उन्होने कहा कि चाहे ट्रेनों में लोअर बर्थ कोटा बढ़ाने की बात हो , स्मार्ट कार्ड योजना की बात हो , कर में छूट की बात हो , सस्ते उपकरण देने की बात हो , बीजेपी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तमाम कदम उठाए हैं । विपुल गोयल ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास का पैमाना ये होता है कि वहाँ बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए क्या सुविधाएँ हैं और स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में बुज़ुर्गों को स्मार्ट सुविधाएँ देने में वो कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । इस मौके पर स्थानीय पार्षद कुलबीर तेवतिया , एनके गर्ग, प्रकाशवीर नागर, एसआर रावत, आरके शर्मा,महेश गुप्ता, रणवीर गर्ग,जगराम नागर,राजपाल शर्मा,वाई पी भल्ला, वीके उप्पल, वीएन पांडे,वज़ीर डागर, ललित गुप्ता और नरेश चोपड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।