फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। जवाहर कालोनी स्थित सीनियर श्रीराम मॉडल स्कूल में अखण्ड सेवा दल, जय बाबा बर्फानी युग निर्माण मंच व केन्द्रीय सिंह सभा पंचायन तथा भारत विकास परिषद द्वारा पहला निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ एनआईटी क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना द्वारा किया गया। इस अवसर पर नोएडा के आई केयर अस्पताल के डाक्टरों द्वारा करीब 700 लोगों ने नेत्र जांच की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को समय-समय पर ऐसे निशुल्क कैम्प लगाने चाहिए ताकि समाज के जरूरतमंद लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सकें। जय बाबा बर्फानी युग निर्माण मंच के अध्यक्ष रतनलाल नेे बताया कि कैम्प में करीब 300 लोगों को चश्में दिए गए है तथा 30 लोगों का मोतियाबिन्द के लिए चयन हुआ है। इसके अलावा सभी 700 लोगों को निशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर रतनलाल, कुलदीप सिंह, गुरमीत सिंह, सुखविन्दर सिंह, बलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, रामदेव सिंह, कंवलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, बलवीर सिंह बंसल, रशपाल सिंह, सुखदेव मट्टू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द शिविर का शुभारंभ विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने किया
