उजाला मित्र ग्रुप के सौजन्य से भाटिय सेवक समाज रजि द्वारा संचालित निशुल्क ऑंखों की जांच एवं आप्रैशन कैम्प का आयोजन

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। उजाला मित्र ग्रुप के सौजन्य से भाटिय सेवक समाज रजि द्वारा संचालित निशुल्क ऑंखों की जांच एवं आप्रैशन कैम्प का आयोजन 1 डी ब्लाक पार्क, नजदीक शिव मंदिर संस्थान फरीदाबाद में किया गया। इस अवसर पर क्यूआरजी के डाक्टरो की टीम ने आये हुए मरीजों की जांच की। इस कैम्प में लगभग 260 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग आदि की जांच की गयी। शिविर का शुभारंभ बढ़खल विधायक  सीमा त्रिखा ,महापौर  सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, महेन्द्र नागपाल समाजसेवी, अजय नाथ समाजसेवी दीप प्रज्जविलत कर किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाटिया सेवक समाज के प्रधान स. मोहन सिंह भाटिया, गुलशन भाटिया, चेयरमैन होटल राजमंदिर, स. जीत सिंह भाटिया प्रधान गुरूद्वारा उतली तोची, दर्शन भाटिया रैडक्रास मोटीवेटर ने शिरकत की। इस अवसर पर विशेेष आमंत्रित के रूप में गोल्ड मैडालिस्ट कंचन लखानी भी मुख्य रूप से उपस्थित रही। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत उजाला मित्र ग्रुप के प्रेम बांगा, बब्बू भाटिया, दीपक मनोचा, दिलीप भाटिया, आई.पी.सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आमजन के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होते है। उन्होंने कहा कि आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते है और अस्पताल आदि जाने में लापरवाही बरत देते है परंतु ऐसे शिविर और वह भी रविवार छुट्टी वाले दिन आयोजित हो तो अवश्य ही सबको इसका लाभ मिलता है। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सुमन बाला ने भी अपने सम्बोधन में इन शिविरो को सभी के लिए लाभदायक बताया।
इस शिविर में लोचन भाटिया प्रधान, बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद (बिरादरी समर्थित) का विशेष योगदान रहा। लक्ष्य द टारगेट के चेयरमैन पंकज ग्रोवर व उनकी टीम का इस शिविर में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से स. बहादुर सिंह सब्बरवाल, पूर्व मंत्री ए.सी.चौधरी, राकेश भाटिया, दिनेश भाटिया, दिनेश कपूर, वेद भाटिया मामा, हरीश रतरा, प्रदीप खत्री, सरदार उजागर सिंह रतरा, तेजवंत सिंह बिट्टू, संजय भाटिया, देवेन्द्र भाटिया, राजेन्द्र भाटिया, मनोहर खत्री, कवंल खत्री, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर श्रीमती रेनू भाटिया, आनंद कांत भाटिया, जगदीश भाटिया, राधेश्याम भाटिया, राजन मुथरेजा, प्रधान आरडब्ल्यूए 3डी, हरीश भाटिया फर्नीचर, राजेश भाटिया नोवा प्लास, अजय भाटिया, राजू ज्ञान, संजीव ग्रोवर, अनुराधा, नीलम, विजय रावत, रेखा रावत, गरिमा भाटिया, अजंलि भाटिया, सरिता भाटिया, आरती मनोचा, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *