डीएवी शताब्दी महाविद्यालय द्वारा वित्त में समसामायिक मुद्दे विषय पर हुआ सत्र का आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के वित्तीय साक्षरता सेल द्वारा वित्त में समसामायिक मुद्दे विषय को लेकर तीन घंटे के एक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र के व्याख्याता सेवानिवृत सीए हरजीत सिंह पूरी रहे जो कि सन 1986 बैच के सीए रहे हैं तथा भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय में लगभग 36 वर्ष सेवाएं देकर मुख्य महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत हुए।

उन्होंने अपना अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए क्रेडिट रेटिंग,प्राइवेट प्लेसमेंट,शेयर पुनर्खरीद,पुस्तक निर्माण प्रक्रिया, पिन मनी, विभाजित शेयर, बोनस शेयर, बाह्य वाणिज्यक उधार, मसाला बांड, ग्रीन बांड, वाणिज्यक पत्र, जीरो कूपन सुरक्षा,बुक रनिंग लीड मैनेजर आदि विषयों पर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया। उन्होंने अनेक उदाहरणों द्वारा विद्यार्थियों को सिखाया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया तथा वाणिज्य विभाग से डॉ अंजू गुप्ता ने प्लांटर देकर मुख्य वक्ता का स्वागत किया। इस सत्र की संयोजक मैडम सुनीता डुडेजा तथा मैडम मीनाक्षी आहूजा रहीं। आयोजन समिति में इ एच अंसारी तथा हार्दिक मल्होत्रा रहे। प्रियांशु श्रीवास्तवा छात्र प्रतिनिधि के रूप में रहे। लगभग 54 विद्यार्थियों ने इस सत्र में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *