भाजपा किसान मोर्चा ने मांगे कृष्णपाल गुर्जर के लिये वोट

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |भाजपा किसान मोचाज़् के जिला महामंत्री प्रहलाद बाँकुरा एवं उनके सभी साथियों ने भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के लिये बोट मांगे। प्रहलाद बाँकुरा ने धतीर और मोहला गांव में घर घर दुकान दुकान जाकर लोगो को भाजपा के पक्ष में 12 मई को मतदान करने का निवेदन किया और कहा कि उनका एक एक वोट नरेंद्र मोदी को मजूबती प्रदान करेगा। इस कायज़् मे प्रहलाद बाँकुरा के साथ मु य रूप से संजय गुरुदेव, मेंबर हरजीत हरिया, मेंबर सूरज नंबरदार, अनिल ठेकेदार वीटा डेरी के एक्स चेयरमैन सुरेंद्र सिंह डागर,सहदेव, कल्याण, सतपाल,हरिचंद श्रीपाल, राकेश मेंबर, मोहरपाल नंबरदार,चंद्रपाल मेंबर, पांचाल भरत पाल, अक्षय कुमार, अनिल गेंदा आदि शामिल रहे |