ब्ल्यू बैल्स सै०-4 के दसवीं के छात्रों का अद्वितीय परिणाम सत्र: 2022-23‘‘जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,वे ही अक्सर मंजिल तक पहुँचते हैं।

ब्ल्यू बैल्स सै०-4 के दसवीं के छात्रों का अद्वितीय परिणाम सत्र: 2022-23‘‘जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,वे ही अक्सर मंजिल तक पहुँचते हैं।’’ क्योंकि ‘‘कुदरत ने हम सबको हीरा ही बनाया है,बस शर्त ये है-जो घिसेगा वही चमकेगा।’’ब्लू बैल्स मॉडल स्कूल सै०-4, गुरुग्राम की सी.बी.एस.ई.दसवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा| · कुल 165 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए । · आदित्य कुमार ने 99.4% लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। AI/IT के साथ 99.8% प्रथम स्थान प्राप्त किया।· हिमांशी ने भी 99.4% अंक लेकर प्रथम स्थान लेकर अपना परचम लहराया।AI/IT के साथ 99.6% उत्तम स्थान प्राप्त किया। ब्ल्यू बैल्स ग्रुप आफ स्कूल्स की निदेशिका डॉ० सरोज सुमन गुलाटी और प्रधानाचार्या श्रीमती अल्का सिंह ने विद्यार्थियों के अथक परिश्रम व लगन की सराहना की और छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी । बच्चों ने अपने अनवरत प्रयास से विद्यालय का नाम रोशन किया। परिणाम इस प्रकार रहा:- Without AI/ITकुल विद्यार्थी 165उतीर्ण विद्यार्थी = 16595% से अधिक= 1390%-94.9 से अधिक = 3380%-89.9%6570%-79%3760%-69.9%14औसत परिणाम83.2डिस्टिंकशन= 825औसत डिस्टिंकशन छात्रानुसार5Total AI367

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *