फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में 1 अक्टूबर को गाँधी जयंती उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से की गई। तत्पश्चात् विद्यालय की निदेशिका श्रीमती विजयलक्ष्मी , प्रधानाचार्या श्रीमति सुषमा गौड और उपप्रधानाचार्या जोबा गुहा ने गाँधीजी व लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की। कक्षा नौवीं की छात्रा खुशबू शर्मा ने हिंदी में तथा कक्षा सातवीं की छात्रा कनिष्का ने अंग्रेजी में गाँधीजी के बारे में अपने वक्तव्यों में बताया। कक्षा आठवीं की छात्रा मानसी नें कविता सुनाई।
के0 जी0 कक्षा के छात्रों ने ‘‘आज है 2 अक्टूबर का दिन‘‘ पर समूह गान प्रस्तुत किया। कक्षा प्रथम व द्वितीय के छात्रों ने एक बड़ी ही मनोरंजक नाटिका के द्वारा गाँधीजी के जीवन को दर्शाया तथा बताया कि सत्य , निडरता व अंहिसा की प्रेरणा उनको कैसे मिली। सम्पूर्ण भारत के प्रति उनके प्रेम व निष्ठा व बंधुत्व की भावना को नाटकिय ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की निदेशिका ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए गाँधी जयंती के महत्व के बारे में बताया तथा गाँधीजी व लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपनाने तथा सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा दी।
कक्षा छठी ,सातवीं ,आठवीं ,नौवीं के छात्रों ने स्कूल प्रागंण में स्वच्छता अभियान के द्वारा सभी को सफाई के प्रति जागृत किया व सफाई की। छात्रों ने एक सामूहिक रैली निकाली।