पलवल ( विनोद वैष्णव ) विद्यालय में महात्मा गांधी व् लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई गई| कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा महात्मा गांधी व् लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पण कर की गई |
विद्यालय के संस्कृत प्राध्यापक अर्जुन चौधरी ने भी इन महापुरुषों के जीवन से जुड़े रोचक वृतांत सुनाकर उनकी गाथा का वर्णन किया द्य सीनियर विंग के छात्रों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए |
अंत में प्राचार्य सतीश कौशिष ने बताया कि आज के दिवस को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है ए इसीलिए विद्यालय के सभी अध्यापकों तथा छात्रों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने आस पास के क्षेत्र को कदापि गन्दा नही करेंगे तथा पर्यावरण की पूरी सुरक्षा करेंगे |
शास्त्री जयन्ती पर विद्यालय में प्राइमरी विंग में 100 मीटर रेस तथा लेमन रेस का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर विभिन्न कक्षाओं से जयवीर , जितेंदर, सहदेव, अमन तथा कुनाल रहे |
अंत में विद्यालय के प्राचार्य सतीश कौशिष ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला तथा बच्चो को उनके बताये हुए पथ पर चलकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और बताया कि महात्मा गांधी सदैव सत्यए अहिंसा के मार्ग पर अग्रसर हुए द्य उन्होंने अस्पर्शयता तथा स्वच्छ अभियान पर विशेष बल दिया |आज शास्त्री जयन्ती पर विद्यालय के प्राचार्य सतीश कौशिष ए अध्यापक पुनीत गोयल ए प्रवीन सैनीए विनोद वर्माए धर्म सिंहए गौरव रोहिल्ल तथा संदीप तंवर ने भारत विकास परिषद् शाखा पलवल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया |
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहीं |