डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में आज स्वामी दयानंद पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में “स्वामी दयानंद सरस्वती का वैदिक दर्शन” विषय पर 12-13 सितंबर को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजन किया जा रहा है | महाविद्यालय सभागार में हाइब्रिड मोड यानि ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आयोजित इस संगोष्ठी में देश-विदेश के विशेषज्ञ, शिक्षाविद, शोधार्थी व छात्र शामिल होंगे | लगभग 150 शोधार्थी स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा प्रतिपादित वैदिक दर्शन को समकालीन संदर्भों में पुनः स्थापित करने तथा भारतीय ज्ञान परंपरा की वैश्विक प्रासंगिकता पर विमर्श कर अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे | महाविद्यालय संस्कृत विभाग, आईक्यूएसी (IQAC) एवं आर्य समाज इकाई के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR), नई दिल्ली के सहयोग से इस संगोष्ठी को कराया जा रहा है |

संगोष्ठी सुचारु क्रियान्वयन के लिए आयोजित मीटिंग में महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार और संगोष्ठी आयोजन सचिव डॉ. अर्चना सिंघल ने सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए | उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी से न केवल विद्यार्थियों और शोधार्थियों को मार्गदर्शन मिलेगा, बल्कि वैदिक विचारधारा के व्यावहारिक स्वरूप को समझने का भी अवसर प्राप्त होगा। संयोजक डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी से भारतीय संस्कृति और दर्शन के वैश्विक दृष्टिकोण को नई दिशा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *