फरीदाबाद ( दीपक शर्मा )| किड्स कान्वेंट प्ले स्कूल में मदर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | मदर्स डे के अवसर पर स्कूल में कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं वह माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी माताओं ने अपनी कलाकार प्रदर्शन किया स्कूल के मुख्य अध्यापिका मनीषा आनंद ने सभी माताओं को सम्मानित किया स्कूल की चेयरमैन मिस अमृता ज्योति वह ग्रुप प्रीत कौर ने भी सभी माताओं का सम्मान किया और कहा कि मां का क़र्ज़ कोई नहीं चुका सकता इस दुनिया में मिस तरुण वीर और मिस सुखविंदर कौर उर्वशी दत्त रजनी भी इस अवसर पर पूरा सहयोग किया |
