बाल भवन मे चलाये जा रहे मूक बाधिर कल्याण केंद्र के बच्चों ने आधार मानव सेवा संस्था फरीदाबाद द्वारा आयोजित को मेगा इंटरनेशनल डांस डे नामक प्रतियोगिता मे भाग लिया

0
20180503_111344

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|जिला बाल कल्याण परिषद्, फरीदाबाद द्वारा बाल भवन मे चलाये जा रहे मूक बाधिर कल्याण केंद्र के बच्चों ने आधार मानव सेवा संस्था फरीदाबाद द्वारा आयोजित  को ७ह्लद्ध मेगा इंटरनेशनल डांस डे नामक प्रतियोगिता मे भाग लिया 7 यह प्रतियोगिता स्पेशल बच्चों के लिए आयोजित कि गई जो कि नगर निगम सभागार में कि गयी 7 इस केंद्र की कुमारी हरप्रीत कौर ने एकल नृत्य में गोल्ड मैडल प्राप्त किया तथा इसी केंद्र की छात्राए कुमारी साक्षी, रौशनी, हरप्रीत, चंचल तथा रुक्सार ने समूह नृत्य में गोल्ड मैडल प्राप्त करके मूक बाधिर कल्याण केंद्र एवं बाल भवन फरीदाबाद का नाम रोशन किया 7 जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री सरबजीत सिंह सिबिया ने सभी विजयी बच्चों को समानित किया एवं दूसरों बच्चों को इनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने बताया की इन बच्चों में बहुत ही प्रतिभा छुपी हुई है जिसको हमें इनको प्रोत्साहित करके इनकी प्रतिभा को निखारना है ताकि ये बच्चे अपने आप को अन्य सामान्य बच्चो की तरह महसूस कर सके 7 इस केंद्र की अध्यापिका श्रीमती अरुणा अरोरा व साहियका श्रीमती हरजिंदर कौर भूमिका प्रशसनीय रही 7 इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री सुन्दर लाल खत्री, लेखाकार श्री उदय चंद, श्री सुमित शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *