नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )| भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने विद्युत मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया। एमओयू के अनुसार वर्ष 2018-19 के दौरान 268 बिलियन युनिट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है।
3 मई 2018 को एनटीपीसी एवं भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के बीच वर्ष 2018-19 के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
एनटीपीसी ने वर्ष 2018-19 के लिए 268 बिलियन युनिट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य तय किया है। वहीं प्रचालन से राजस्व हेतू 85,500 करोड़ रु का लक्ष्य तय किया गया है। 2018-19 के लिए हुए समझौता ज्ञापन में वित्तीय कार्यप्रदर्शन, प्रचालन दक्षता में सुधार, कैपेक्स, परियोजना निगरानी, टेकनोलाॅजी अपग्रेडेशन और एचआर प्रबन्धन भी शामिल हैं।