फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )|आगामी 2 से 18 फरवरी तक सूरज कुंड की खूबसूरत वादियों में शुरू होने जा रहे 32 वर्ष सूरज कुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2018 के आयोजन से जुड़े सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंधन एवं तैयारियों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य मेला प्रशासन समीर पाल सरो ने जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारियों की आज यहां सूरजकुंड के होटल सनबर्ड के सभाकक्ष में ली बैठक ली। बैठ में पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ,अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया , नगराधीश कुमारी बलिना विशेष तौर पर उपस्थित थे। समीरपाल सरो ने मेले के उद्घाटन समारोह से जुड़ी सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कि जिसमे थीम स्टेट यूपी व मेजबान प्रदेश हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के आगमन एवं अन्य गतिविधियों से जुडी तैयारिया विशेष रूप से शामिल रही। उन्होंने कहा कि मेले में लगभग 30 देश भाग ले रहे हैं जिनमे चार- पांच देश पहली बार प्रतिभागिता कर रहे हैं ।लगभग 1000 से अधिक शिल्पी अपने मेले में अपने स्टाल लगेगे । मेले मे उमड़ी भारी भीड़ किसी अजूबे के समान प्रतीत होगी । उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सामान्य सुरक्षा व अग्नि सुरक्षा , मेला सौन्दर्यकरण , चौपाल के कार्यक्रम व फ़ूड कोर्ट व्यवस्था सहि अन्य सभी संबंधित प्रबंधो से जुड़े सभी अधिकारी अपने कार्यदियित्वो को भली भांति सुनिश्चित कर ले । सीसीटीवी सिस्टम सहित मेले की समूची सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सरो ने सभी अधिकारियों से जनआग्रह करते हुए कहा कि मेले में प्रवेश करने वाला कोई भी व्यक्ति अग्नि सुरक्षा पुख्ता करने के उद्देश्य के अंतर्गत अपने साथ माचिस लाइटर, बीड़ी ,सिगरेट, केरोसिन आयल, डीजल ,पेट्रोल आदि ज्वलनशील पदार्थों को लेकर प्रवेश ना करे। इसके अतिरिक्त पेचकस , ब्लैड , चाकू , आग्नेय शस्त्र आदि घातक हथियार लेकर भी लोग मेले में प्रवेश नही कर सकेगे।उन्होंने टिकट काउंटर व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, विदेशी मेहमान व्यवस्था ,बिजली , पानी, स्वच्छता प्रबंध सहित अन्य सभी प्रकार के आवश्यक प्रबन्धों को सुनिश्चित करने बारे भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निःर्देश दिए। बैठक में जिला के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
Related Posts
मिस्टर नार्थ इंडिया-2018 व मिस्टर दिल्ली का खिताब जीतकर अमित भाटी ने किया फरीदाबाद का नाम रोशन
( विनोद वैष्णव )।हॉल ही में उत्तर प्रदेश के खजूरी पुश्ता और नोएडा में संपन्न हुई मिस्टर नार्थ इंडिया-2018 व…
शिव स्कूल की छात्रा ने “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” रजत पदक हासिल किया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |शिव पब्लिक स्कूल , राजीव कॉलोनी , बल्लबगढ़ , फरीदाबाद में खुशी का माहौल रहा ।…
अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए चयन किया गया
बल्लभगढ़ ( विनोद वैष्णव )। अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए चयन किया गया है।…