बौहरा पब्लिक स्कूल, बल्लभगढ़ का राज्य में प्रथम स्थान

*बौहरा पब्लिक स्कूल, बल्लभगढ़ का राज्य में प्रथम स्थान* दिनांक 12/05/2023 को सीबीएसई की कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें बौहरा पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय में दसवीं कक्षा के शत-प्रतिशत परिणाम के साथ छात्र कौशल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय और माता पिता का नाम रोशन किया जबकि प्रियांशी ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा रितिक मंगला ने 95.2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विषयगत परिणामों में संस्कृत में अधिकतम अंक 99 और 90 प्रतिशत से अधिक 14, सामाजिक विज्ञान में अधिकतम अंक 98 और 90 प्रतिशत से अधिक 25, हिंदी में अधिकतम अंक 97 और 90 प्रतिशत से अधिक 36, गणित में अधिकतम अंक 96 और 90 प्रतिशत से अधिक 16, अंग्रेजी में अधिकतम अंक 97 और 90 प्रतिशत से अधिक 19 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए।इसके अतिरिक्त हिंदी में 76, अंग्रेजी में 71, सामाजिक विज्ञान में 65, गणित में 36 और विज्ञान में 37 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया।वहीं बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम भी सराहनीय रहा जिसमें कला संकाय में कुमारी स्नेहा ने 94.8 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, अमन शर्मा 93.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान व वाणिज्य संकाय में अंकुर चौरसिया ने 91प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विषयगत परिणामों में शारीरिक शिक्षा में 98 अधिकतम अंक और 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले 11 विद्यार्थी, अंग्रेजी में 96 अधिकतम अंक और 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले 11 विद्यार्थी, व्यवसायिक अध्ययन में अधिकतम अंक 100 और 90 प्रतिशत से अधिक 4 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए।शारीरिक शिक्षा में 64 और अंग्रेजी में 62 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया।वहीं इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री महेंद्र बोहरा जी और प्रधानाचार्य श्री रोहन खन्ना जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहन व आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *