एसआरएस स्कूल की अनिका ने जीता कांस्य पदकछात्रा ने किया एसजीएफआई खेलों में उक्तृष्ट प्रदर्शन
फरीदाबाद,20 सितम्बर (: सेक्टर-88 स्थित एसआरएस इंंटरनेशनल की छात्रा अनिका गुप्ता ने एसजीएफआई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अनिजा गुप्ता ने सोनीपत में चल रही 56वीं एस जी एफ आई प्रतियोगिता के तहत मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शहर व विद्यालय का नाम रोशन किया है। अनिका ने अंडर 17 आयु वर्ग के 80 किलोग्राम से अधिक भार के बालिका वर्ग में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। अनिका की इस सफलता पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, विद्यालय प्रबंधक तेज प्रकाश पांडेय और समस्त विद्यालय स्टाफ ने शुभकामनाएंँ दी हैं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर स्कूल के एमडी विनय गोयल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को न केवल उजागर करती हैं बल्कि उनके अंदर आत्मविश्वास भी पैदा करती हैं। उन्होंने कहा कि अनिका की इस उपलब्धि से पूरा स्कूल गौरवांवित है। उन्होंने विनय गोयल के परिजनों को भी बधाई दी।
कैप्शन : एसजीएफआई प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अनिका गुप्ता को बधाई देते प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, विद्यालय प्रबंधक तेज प्रकाश पांडेय व अन्य गणमान्यजन।
