फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स फरीदाबाद चैप्टर के तत्वावधान में “प्रभावी नेतृत्व” (Effective Leadership) विषय पर पहला इन-हाउस प्रिंसिपल्स प्रशिक्षण सत्र Eicher School, सेक्टर-46, फरीदाबाद में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह सत्र सहोदया के अध्यक्ष सुरेश चंदर जी एवं महासचिव डॉ. विजय लक्ष्मी जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रधानाचार्यों एवं उपप्रधानाचार्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र के मुख्य संसाधन विशेषज्ञ गुणेंद्र मिश्रा और डॉ. सोनाक्षी शर्मा (सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त विशेषज्ञ) रहे, जिन्होंने शैक्षिक नेतृत्व एवं प्रभावी प्रशासन पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
सत्र के दौरान अतीका डांडिया जी द्वारा “आर्ट ऑफ़ लिविंग” पर एक विशेष सत्र भी आयोजित किया गया, जिसने प्रतिभागियों को मानसिक शांति और सकारात्मकता की नई दिशा प्रदान की।
सभी प्रतिभागी प्रधानाचार्य इस सत्र से अत्यंत प्रसन्न एवं उत्साहित हुए। यह सत्र सीबीएसई के निर्देशानुसार सभी शिक्षण संस्थानों के लिए आवश्यक था, और इसकी सफलता ने यह प्रमाणित किया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण सत्र सभी विद्यालय प्रमुखों की नितांत आवश्यकता हैं।