विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न- 35 में सीनियर सिटीजन क्लब का लोकार्पण किया
Posted by: admin | Posted on: May 7, 2018
बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ) :- विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न- 35 में सीनियर सिटीजन क्लब का लोकार्पण किया यह भवन 1.22 करोड़ की लागत से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने बनाया है इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए आराम कक्ष,लाइब्रेरी,इनडोर और आउटडोर खेलों की व्यवस्था के साथ डिस्पेंसरी जैसी तमाम सुविधाएँ उपलब्ध है इस मौके पर स्थानीय बुजुर्गों ने कहा कि इससे पहले बुजुर्गों के लिए कोई क्लब या समिति नहीं होने से परेशानी होती थी उनके लिए खेलने,बैठने और पढ़ने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी बुजुर्गों की परेशानी को देखते हुए विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फरवरी २०१६ में आयोजित रैली में माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी से इस क्लब के निर्माण का अनुरोध किया था सेक्टर -३ के नागरिकों ने विधायक जी का फूलमालाओं से स्वागत किया विधायक जी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार वरिष्ठ नागरिकों सहित समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करवा रही है भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है समस्त बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य प्रगति पर है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद कपिल डागर,भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता.पी.के गोयल,रमेश भारद्धाज,अशोक पंडित,होतम चौधरी,महेश चौधरी,अनिल राणा,सुरेश कंसल,रमा शंकर ,मुकेश शर्मा,जसवीर मालिक,कौशल शर्मा,शिव सिंह मालिक,पी.एल.शर्मा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्स.ई.एन अजित सिंह,एस.डी.ओ राजेंदर सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे