June, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: June 15, 2019

नूंह बालभवन के जिला बाल कल्याण अधिकारी का पदभार कमलेश शास्त्री ने संभाला

नूंह (विनोद वैष्णव) | नूंह बालभवन के जिला बाल कल्याण अधिकारी का पदभार कमलेश शास्त्री ने संभाल लिया है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के हेडक्वार्टर चंडीगढ़ से तबादला होकर बुधवार को जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने नूंह जिले का पदभार संभाला। पदभार संभालते विभाग की योजनाओं को सिरे चढ़ाने व बच्चों के कल्याण हेतु जिम्मेदारी से काम करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान में जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों के विकास व कल्याण के लिए कार्य कर रही है। बच्चों के अंदर छिपी कला को बाहर निकालने व उन्हें आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 18 साल से कम उम्र के बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाता है। जिले के बच्चों के विकास के लिए जिले में जिम्मेदारी से कार्य किया जाएगा। अन्य जिलों के बच्चों की तरह नूंह जिले बच्चों में भी काफी हुनर छिपा है। यहां इन बच्चों के हुनर को तराशने की जरूरत है। जिले के बच्चों के हुनर को तराश कर उन्हें आगे मुकाम तक बढ़ाया जाएगा।

Posted by: | Posted on: June 15, 2019

जिला बाल कल्याण परिषद और एसआरएफ फाउंडेशन के सहयोग से जिले में समर कैंप का आयोजन

नूंह (विनोद वैष्णव) |हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद नूंह द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में जिला बाल कल्याण परिषद नूंह और एसआरएफ फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से जिले के 19 गांवों के 20 केंद्रों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने एसआरएफ फांउडेशन के पदाधिकारी प्रोग्राम ऑफिसर निशा जुनेजा और कमलेश्वर मिश्रा के साथ बैठक की। बैठक में समर कैंप को लेकर विचार-विमर्श किया गया। समर कैंप 30 जून तक चलाए जाएंगे। जिसमें बच्चों को शिक्षा, योगा, पेंटिंग सहित अन्य कलाओं का ज्ञान देते हुए उनका सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के आदेशानुसार जिले में समर कैंप लगाकर बच्चों के विकास को लेकर गतिविधियां कराई जा रही है। बच्चों को शिक्षा, खेल, योगा, पेंटिंग सहित अन्य कलाओं में भी बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। एसआरएफ फाउंडेशन की प्रोग्राम ऑफिसर निशा जुनेजा ने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य लर्निंग लेवल में पिछड़ रहे बच्चो को बोलना, सुनना, पढ़ना तथा बेसिक गणित का ज्ञान कराना है। जिससे बच्चों के शैक्षणिक  स्तर में सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि समय-समय पर अधिकारियों द्वारा समर कैंप का दौरा किया जा रहा है। समर कैंप में बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। इसके अलावा अधिकारियों के मार्गदर्शन का बच्चों को लाभ भी मिल रहा है।

Posted by: | Posted on: June 13, 2019

ए0एस0 पी0 पब्लिक स्कूल का पांचवां संस्थापक दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया

मुंबई (रूबी सिंह /विनोद वैष्णव ) | अपनी परंपरा को ध्यान में रखते हुए एएसपी पब्लिक स्कूल ने गर्व से अपने संस्थापक दिवस को अपनी विरासत और सफलता के उपलक्ष्य में मनाने की घोषणा की। हम अपनी संस्थापक स्वर्गीय हरप्रीत कौर जी का आभार व्यक्त करते हैं। हमारी प्रगति के संकेतों ने पांच वर्ष तक कड़ी मेहनत की है जो 171 छात्रों के साथ इस उल्कापिंड समय में 1200 से अधिक छात्रो को शिक्षा दे रही है।
प्रधानाचार्या, अवनीत कौर ने स्कूल की प्रशंसा के साथ छात्रों और शिक्षकों को एक प्रेरक भाषण दिया। उन्होंने अपने शिक्षकों को संबोधित किया “आज आप अपने छात्रों का नेतृत्व करते हैं, कल आपके छात्र दुनिया का नेतृत्व करेंगे”। उन्होंने 13 जून, 2014 को ज्ञान के बीज बोने के लिए नवी मुंबई महिला उत्कर्ष मंडल ट्रस्ट के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Posted by: | Posted on: June 11, 2019

केशवचंद यादव ने गांधी कॉलोनी पहुंच परिवार काे बंधाया ढांढस

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव मंगलवार को गांधी कॉलोनी में उस घर का हालचाल लेने पहुंचे, जिसमें रविवार को आग लगने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई थी। उन्होंने एसपी शर्मा व उनकी पत्नी पूनम शर्मा की मौत पर शोक जताया। एसपी शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी थे और उनका बेटा सागर शर्मा बड़खल विधानसभा क्षेत्र से युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष है। केशचंद यादव के साथ जिला युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण तेवतिया, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला, दिल्ली युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास चिकारा व पलवल से युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजू देशवाल मौजूद थे। सभी ने मृतक दंपती के दोनों बेटों सागर शर्मा और बिन्नी शर्मा को ढांढस बंधाया व हर संभव मदद का आश्वासन दिया।मौके पर केशवचंद यादव ने कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान फरीदाबाद में आगजनी की दो बड़ी घटनाएं हैं, लेकिन बीजेपी सरकार व प्रशासन अभी भी आंखें बंद किए हुए बैठा है। फरीदाबाद जैसे बड़े शहर में भी फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम न होना बड़े शर्म की बात है। गांधी कॉलोनी जैसी जगहों पर व तंग गलियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच सकती। सरकार ने तंग गलियों में आग बुझाने के लिए फरीदाबाद शहर के लिए 6 बाइक खरीदी हैं, लेकिन ये बाइकें सेक्टर 15 ए स्थित कार्यालय में धूल फांक रही हैं। अभी तक सरकार इन बाइकों को चलाने के लिए एक्सपर्ट ड्राइवरों को भी नियुक्त नहीं कर पाई है। फरीदाबाद प्रदेश में सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है और यहां पर केवल 6 बाइकों का होना ऊंट के मूंह में जीरे के समान है। लगभग 25 लाख लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने 6 बाइकें रखी हैं। तंगी गलियों की तो छोड़ो सरकार के पास खुली जगहों पर आग बुझाने के साधनों का भी अभाव है। आगजनी की स्थिति में फायर डिपार्टमेंट को प्राइवेट संस्थानों से दमकल गाड़ियां मंगवानी पड़ती हैं। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार लोगों को नौकरियां देने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ फायर डिपार्टमेंट स्टाफ की भारी तंगी से जूझ रहा है। कहने को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी है, लेकिन यहां पर आग से सुरक्षा के इंतजाम न होना सरकार की बड़ी नामाकी को दिखाता है। तरुण तेवतिया ने कहा कि एक तरफ फरीदाबाद में बहुमंजिला इमारतें बनी हुई हैं, लेकिन यह बड़ी विडंबना है कि यहां पर चार मंजिलों से ऊपर के हिस्से में आग बुझाने के लिए हाइड्रॉलिक मशीन भी नहीं है।

Posted by: | Posted on: June 10, 2019

बिजली समस्याओं के निपटारे के लिए विधायिका सीमा त्रिखा ने बिजली अधिकारियों के साथ बैठक

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। बिजली समस्याओं के निपटारे के लिए आज बडख़ल विधायिका सीमा त्रिखा ने हरियाणा बिजली वितरण निगम एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक बुलाई। इस दौरान विभाग की ओर से चीफ इंजीनियर संजीव चोपड़ा ने भाग लिया। बैठक के दौरान विधायिका सीमा त्रिखा ने बडख़ल विधानसभा के क्षेत्र के अंतर्गत बिजली से संबंधित सभी समस्याओं के निराकरण के लिए चर्चा की। बैठक के दौरान विधायिका ने विभाग को जल्द से जल्द सभी पुरानी लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए। विधायिका ने विभाग के अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्हें जल्द से जल्द क्षेत्र में लोड शेडिंग, ओवर लोड ट्रांसफार्मरों के बदलाव और उसके स्थाई समाधान, बिजली के कटों को समाप्त कर हर प्रकार की बिजली समस्याओं को समाप्त करने के लिए कहा। विभाग की ओर से भी सभी समस्याओं के जल्द निराकरण करने के रोड मैप पर बातचीत हुई। इस अवसर पर मुख्य रूप से मेयर सुमन बाला] पार्षद मनोज नासवा, जसवंत सिंह, आनंदकांत भाटिया, करमवीर बैंसला, हरिंदर भड़ाना, परवीन चौधरी, बिशम्भर भाटिया, राकेश भंडारी, नितिन रावत, अशोक काला, अमित अरोड़ा, सुरेश सबरवाल, जेपी शर्मा, संजय महेन्द्रु, सुरेंद्र कौल, यशपाल नगर, देवेंद्र मास्टर जी, अरुण, सतपाल, और क्षेत्र की विभिन्न आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Posted by: | Posted on: June 10, 2019

भाजपा सरकार लोगो को मूलभूत जनसुविधाएं देने मे नाकाम: आनन्द कौशिक

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक व उनके अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व में बिजली-पानी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने लघु सचिवालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में लोगों ने जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और महिलाओं ने मटके फोड़े। पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने महामहिम राज्यपाल हरियाणा को जिला उपायुक्त फरीदाबाद के माध्यम से ज्ञापन सौपा। सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय मे यह ज्ञापन जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति मे एसडीएम सतबीर मान ने लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए है कहा कि भाजपा सरकार फरीदाबाद जिले में पेयजल संकट व बिजली आपूर्ति से निपटने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।  लोकसभा चुनावों सम्पन्न हुए नहीं कि भीषण गर्मी में बिजली कटौती व पीने के पानी के अभाव ने लोगों को रुला दिया है। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी जैसे शहर में बिजली-पानी की हाहाकार मच रही है। हालात यह है कि लोगों को न तो समय पर पानी ही मिल रहा है और न ही बिजली, मजबूरन होकर लोग सडक़ों पर उतरकर सरकार को खरी खोटी सुनाने पर मजबूर होना पड़ता है, परंतु चुनाव में बड़े-बड़े दावे करने वाले भाजपाई अब अपने घरों में ए.सी. में बैठे है। 
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव बलजीत कौशिक ने कहा कि फरीदाबाद से विधायक एवं मंत्री विपुल गोयल को आम जनता की कोई सुध नही है, महिलाएं पीने के पानी को लिए बाल्टियां लेने मारे मारे फिर रही है। भाजपा ने सत्ता हासिल करने के बाद अपना असली रुप दिखाना शुरु कर दिया है और जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए त्राहि-त्राहि करने को मजबूर हो रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद सभी वस्तुओं के दामों में भी इजाफा हुआ है, उससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के नुमाइंदो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग कर सत्ता तो हासिल कर ली परंतु अब लोगों की समस्याओं को दूर करने में वह पूरी तरह से फेल साबित हो रहे है। उन्होंने कहा कि अब जब गर्मियां अपने यौवन पर है तो ऐसे में सरकार का दायित्व बनता है कि वह लोगों को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाए परंतु सरकार में बैठे नुमाइंदे लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान ही नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है और जनता विधानसभा चुनावों में भाजपा के नुमाइंदे को आईना दिखाएगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी। कौशिक ने कहा कि बिजली अधिकारियों पर आम जनता के फोन न उठाने  व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। आरोप है कि पिछले काफी समय से दिन हो या रात में बिजली कटौती होती है और वो भी पूरे दिन के लिए। फोन करने पर कर्मचारी बात सुनने से पहले फोन काट देते हैं।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, सुरेश बेनीवाल, प्रोफेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डा. सौरभ शर्मा, कर्मवीर खटाना, लाडो देवी, योगेश तंवर, कमलेश शर्मा, राजेश दहिया, जमुना देवी, सुनीता फागना, सरला भामोतरा, मालवती पांचाल, सीमा सिंह, इकराम खान, पप्पू, सोनू बाल्मीकि, मंगतराम शर्मा, केसी शर्मा, ईश्वर कौशिक, राकेश भड़ाना, संजय सोलंकी, रामजीलाल, रतिराम पाहट, अशोक रावल, सुभाष शर्मा, मोहनलाल कुकरेजा, एस के शर्मा, अनुज शर्मा एडवोकेट, विनोद कौशिक एडवोकेट, अमित बंसल, अरुण अग्रवाल, जुल्फिकार, दानिश अली, विक्रम पोसवाल, महेश बैंसला, शैलेंद्र सिंह, कर्मवीर पहलवान, धर्मपाल सैनी, जितेन्द्र कौशिक, संतोष कौशिक, श्याम सिंह, गंगाराम गोयल, मुकेश गुप्ता, जयभगवान भारद्वाज, बीरसिंह प्रधान, ममता सिंह, आशा शर्मा, प्रतिमा, मंजू, रज्जू, ललिता, रिना, सुरेश पासवान, अर्जुन तंवर, बिटटू शर्मा, केदार सिंह प्रधान आदि हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।  

Posted by: | Posted on: June 10, 2019

युवा पीढ़ी चरित्रवान व संस्कारवान बने: अनिल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् का शिविर समापनको संबोधित करते हुए कही। आर्य केन्द्रीय सभा फरीदाबाद के अध्यक्ष डाॅ0 गजराज सिंह आर्य ने समारोह में दीप प्रज्वल्लित करते हुए कहा कि आर्य समाज युवाओं में वैदिक संस्कार राष्ट्रीय भक्ति की भावना समाहित करने का प्रयास कर रही है ताकि वे समाज और राष्ट्र में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं आॅल एस्कोर्ट एम्पलाइज्ड यूनियन के प्रधान वजीर डागर ने कहा कि पाश्चात् संस्कृति एवं बढ़ते सोशल मीडिया के कारण बच्चों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। जिसके कारण युवाओं में सकारात्मक सोच की अपेक्षा मन दूसरी तरफ भटक रहा है। ऐसे शिविरों से युवा और बालकों में शारीरिक पुष्टता के साथ-साथ गुणकारी संस्कारों की शिक्षा मिलती है। ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहने चाहिए। संस्था के प्रधान जीतेन्द्र सिंह आर्य ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता विकास चैधरी, सुरेश मित्तल, रोजी पंडित, जीवनलाल सैनी, महेश आर्य, सुभाष, श्योराण, हरपाल सैनी, सतपाल शास्त्री, वीरेन्द्र योगाचार्य, नन्दलाल कालड़ा, विद्याभूषण आर्य तथा विभिन्न आर्य समाजों के प्रधान और पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व शिविर में भाग लेने वाले बच्चों ने आग के गोले में होकर छलांग, मानव पुल निर्माण, विभिन्न प्रकार के योगा व लाठी प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया।

Posted by: | Posted on: June 8, 2019

सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-२०१९9

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा अपने ही विशाल परिसर सतयुग दर्शन वसुन्धरा में मानवता-फेस्ट २०१९9, का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न भागों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फेस्ट के आयोजको के अनुसार यह फेस्ट भौतिकता के प्रसार के कारण, नैतिक रूप से पथभ्रष्ट हो रहे बाल-युवाओं को आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान कर, सद्मार्ग पर लाने का एक अभूतपूर्व प्रयास है। सबकी जानकारी हेतु इस फेस्ट में खेल-कूद, मौज-मस्ती, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जूमबा, पावर योगा, रेन डांस, कुकिंग, टेलन्ट हंट इत्यादि का भी समुचित प्रबन्ध किया गया है।

फेस्ट के आरंभ में ट्रस्ट के मार्गदर्शक सजन जी ने कहा कि यह जीवन परमात्मा की अद्भुत देन है और इसका वास्तविक आधार स्थूल शरीर नहीं अपितु वह आत्मा है। अत: इस तथ्य के दृष्टिगत अपने अन्दर विद्यमान जीवन शक्ति यानि आत्मा को पहचानो और उसका बोध करने हेतु, अपने जीवन का अध्ययन करने वाले विज्ञानी बनो। आशय यह है कि शारीरिक भाव स्वभाव अपनाने के स्थान पर आत्मिक भाव-स्वभाव अपनाओ और अपनी मानवीय विशिष्टताओं के अनुरूप निर्विकारी, जीवन जीना आरमभ कर दो। जानो यह अपने आप में वह जीवनदायक बात है जिसका पालन करने पर आपका, उस जीवनदाता के साथ अटूट संयोग बना रह सकता है और आप च्च्ईश्वर है अपना अठसज्ज्, इस विचार पर सुदृढ़ता से खड़े हो अपना यथार्थता अनुरूप समुचित विकास कर श्रेष्ठ मानव बन सकते हो।तत्पश्चात् उन्होंने युवाओं को समझाया कि कुछ भी बुरा देख या पढ़-सुन, बुराई को ग्रहण कदापि न करो यानि अपने जीवन को आप संकट में न ड़ालो अपितु वेद-शास्त्रों में विदित ब्राहृ श4द विचारों के ग्रहण द्वारा, अपने जीवन की रक्षा आप करते हुए अपना जीवन चरित्र पावन, उज्ज्वल व परम पवित्र बनाओ। इस तरह अपने आप को उस चैतन्य का सूक्ष्म अंश मानते हुए, काल्पिनक जगत के साथ जुडऩे की भूल न करो तथा इसके स्थान पर जीवन दाता को ही परम प्रिय मानते हुए सदा उस जीवन आधार परमात्मा के ही संरक्षण में समर्पित भाव से बने रहो। निश्चित रूप से सजनों ऐसा करने पर आपके अन्दर स्वत: ही जीवन समबन्धी विचार पनपेंगे और आत्मनिर्भरता का भाव जाग्रत होगा। यही नहीं तभी आप परोपकार के निमित्त सेवा भाव से जीवन जीते हुए अपने जन्म से लेकर मृत्यु पर्यन्त की जीवन यात्रा को सुखकारी बना सकोगे।उन्होंने कहा कि हकीकत में यही अपने प्राणाधार यानि जीवन के स्वामी के मार्गदर्शन में सही ढंग से जीवन जीने की विधि है जिसका पालन करने पर इंसान परम पुरुषार्थ द्वारा जीवन के सार तत्त्व को जान यानि जीवन दशा में ही आत्मज्ञान प्राप्त कर, जन्म-मरण के बंधन से छूट परमानन्द को पा जाता है।

Posted by: | Posted on: June 6, 2019

गांव सागरपुर के युवाओं ने वृक्षारोपण कर, उनकी परवरिश का लिया संकल्प

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| गांव सागरपुर में पर्यावरण दिवस के यज्ञ रूपी पवित्र सुभअवसर पर गाँव के ही समस्त युवाओं ने लगभग 50 पौधे लगाए।जिसमे पिलखन,बड़, जामुन,नीम,पीपल,सहित वो सभी छायादार पौधे लगाए जिनकी आयु सैंकड़ो वर्ष तक हो सकती है।ये पौधे सागरपुर से सुनपेड़ गाँव को जाने वाले रास्ते पर लगाए गए हैं।और बरसात के दिन आने पर सभी युवाओं ने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प भी लिया।
वहीं समाजसेवी अनुज भाटी से जब हमने सम्पर्क साधा तो उनका कहना था कि,
वृक्ष हमारे जीवन के दाता हैं।और आज इनकी इतनी आवश्यकता बढ़ गई है कि यदि हमने ज्यादा से ज्यादा वृक्ष नहीं लगाए तो हमारा व हमारी आने वाली पीढ़ी का जीवन जीना बेहद मुश्किल हो सकता है।साथ ही कहा कि
इस वृक्षारोपण की सबसे अहम बात ये रही, कि सभी युवाओं व आसपास रहने वाले सभी ग्रामीणों ने ये सख्त व एक साथ संकल्प लिया है। कि जब तक इन पौधों को प्रकति अपनी गोद मे ना ले ले तब तक प्रत्येक युवा इनमे समय समय पर पानी व इनकी परवरिश में कोई भी कोताही नहीं बरतेगा अर्थार्त इन्हें ठीक अपने बच्चों की तरह पालेंगे।इनकी देखभाल की जिम्मेवारी पूर्णतः हम सभी युवाओं की होगी।
और बताया की वृक्ष लगाना बेहद ही आसान कार्य है किन्तु इनकी पर्वरीश व इनको मौसम के प्रकोप से बचाना बेहद ही मुश्किल है। लेकिन हम इन्हें बचाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे,और इनको बड़ा करके ही दम लेंगे।इस मोके पर-: बिट्टू शास्त्री जी,रोहतास सोरौत प्रधान जी,प्रवीण भाटी(रिटायर्ड कमांडो भारतीय नोसेना) रोहित रावत,उदय सोरौत,राहुल लोहट,व अनुज भाटी सहित लगभग 30 से 40 युवा व बुजुर्ग मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: June 6, 2019

सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाइटी ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

फ़रीदाबाद (विनोद वैष्णव)|सेठ अमरचंद वेलफेयर सोसाइटी ने विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पौधे लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अपना एक और कदम आगे बढ़ाया सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसायटी समय समय समाजिक कार्यो में बड़ी भूमिका निभा रही है संस्था ने अपने पाधिकारियो व बच्चो के साथ मिलकर पौधे लगाये संस्था ने पास की चौकी व मन्दिर व खाली प्लॉटों में पौधे लगाये इस शुभ अवसर पर पर्वतीय कलोनी चौकी इंचार्ज बलवंत राय व् पूरी चौकी सदस्य व् संस्था के प्रधान सेवा राम,प्रदेश संगठन मंत्री राकेश कुमार सुखवारिया, जिला अध्यक्ष पुनीत पाल व् संस्था की पूरी मौजूद थी और पर्यावरण के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी भी दी