नूंह (विनोद वैष्णव) |हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद नूंह द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में जिला बाल कल्याण परिषद नूंह और एसआरएफ फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से जिले के 19 गांवों के 20 केंद्रों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने एसआरएफ फांउडेशन के पदाधिकारी प्रोग्राम ऑफिसर निशा जुनेजा और कमलेश्वर मिश्रा के साथ बैठक की। बैठक में समर कैंप को लेकर विचार-विमर्श किया गया। समर कैंप 30 जून तक चलाए जाएंगे। जिसमें बच्चों को शिक्षा, योगा, पेंटिंग सहित अन्य कलाओं का ज्ञान देते हुए उनका सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के आदेशानुसार जिले में समर कैंप लगाकर बच्चों के विकास को लेकर गतिविधियां कराई जा रही है। बच्चों को शिक्षा, खेल, योगा, पेंटिंग सहित अन्य कलाओं में भी बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। एसआरएफ फाउंडेशन की प्रोग्राम ऑफिसर निशा जुनेजा ने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य लर्निंग लेवल में पिछड़ रहे बच्चो को बोलना, सुनना, पढ़ना तथा बेसिक गणित का ज्ञान कराना है। जिससे बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि समय-समय पर अधिकारियों द्वारा समर कैंप का दौरा किया जा रहा है। समर कैंप में बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। इसके अलावा अधिकारियों के मार्गदर्शन का बच्चों को लाभ भी मिल रहा है।
जिला बाल कल्याण परिषद और एसआरएफ फाउंडेशन के सहयोग से जिले में समर कैंप का आयोजन
